ये तो सब जानते हैं कि बॉलीवुड की धन्नो जैकलीन फर्नानडिस श्रीलंकन ब्यूटी हैं लेकिन क्या आप जानती हैं कि आपकी फेवरेट हिरोइन ना सिर्फ खाने की शौकीन हैं बल्कि खाना खिलाने की भी शौकीन हैं और अपने इसी शौक को पूरा करने के लिए उन्होंने रेस्टोरेंट भी खोला है आइए जानते हैं कि उनका रेस्टोरेंट कहां है और उस रेस्टोरेंट के खाने में क्या खास है।
सबसे पहले आपको बताते हैं कि बीटाउन ब्यूटी जैकलीन ने जाने माने सेलिब्रिटी शैफ दर्शन मुनीदासा के साथ मिलकर श्रीलंका की राजधानी कोलंबो में रेस्टोरेंट खोला है। मिस फर्नानडिस से रेस्टोरेंट का नाम कीमा सुत्र है। अब उनके इस रेस्टोरेंट की खासियत क्या है और यहां पर अब तक कितने बॉलीवुड सेलिब्रिटी आ चुके हैं आइए आपको बताते हैं।
Image Courtesy: @dharshanmunidasa/Instagram
कोई भी रेस्टोरेंट उसके स्वाद के लिए जाना जाता है। वैसे तो जैकलीन फर्नांडिस के रेस्टोरेंट में sri lankan cuisine मिलता हैं लेकिन यहां के स्वाद में खास तरीके का ट्वीस्ट है। सेलिब्रिटी शेफ दर्शन मुनीदासा ने इस रेस्टोरेंट का menu डिज़ाइन किया है। शेफ मुनीदासा का श्रीलंका में Nihonbashi and The Ministry of Crab नाम से मशहूर रेस्टोरेंट है जो एशिया के बेस्ट 50 रेस्टोरेंट्स में से एक है। ऐसे में जब शेफ दर्शन मुनीदासा ने जैकलीन के साथ मिलकर कीमा सुत्र शुरू किया है तो इस रेस्टोरेंट के खाने से भी उसी स्वाद की उम्मीद की जा रही है।
Read more: जैकलीन अपनी cheat diet को कैसे बनाती हैं हेल्दी
Image Courtesy: @dharshanmunidasa/Instagram
कीमा सुत्र के menu में फिश और seafood आपको ज्यादा मिलेगा। यहां पर खाना केले के पत्तों पर परंपरागत तरीके से भी परोसा जाता है।
वैसे आपको ये भी बता दें कि जैकलीन फर्नांडिस कीमा सुत्र रेस्टोरेंट की एक ब्रांच मुम्बई में भी खोलने के बारे में सोच रही हैं। इस वर्ल्ड क्लास रेस्टोरेंट में जैकलीन के हीरो सलमान खान भी जा चुके हैं।
Read more: कैटरीना के बाद बागी हुई जैकलीन ने इस तरह बनाएं सिक्स पैक एब्स
Image Courtesy: @dharshanmunidasa/Instagram
अब आप भी अगर फिश और seafood खाने की शौकीन हैं और आप श्रीलंका घूमने जा रही हैं तो आप वहां पर जाकर एक बार जैकलीन के रेस्टोरेंट का खाना भी खा सकती हैं। वैसे अगर आप थोड़ा इंतज़ार कर सकती हैं तो मुम्बई में भी आपको यही स्वाद जल्द ही मिल सकता है।
यह विडियो भी देखें
Herzindagi video
हमारा उद्देश्य अपने आर्टिकल्स और सोशल मीडिया हैंडल्स के माध्यम से सही, सुरक्षित और विशेषज्ञ द्वारा वेरिफाइड जानकारी प्रदान करना है। यहां बताए गए उपाय, सलाह और बातें केवल सामान्य जानकारी के लिए हैं। किसी भी तरह के हेल्थ, ब्यूटी, लाइफ हैक्स या ज्योतिष से जुड़े सुझावों को आजमाने से पहले कृपया अपने विशेषज्ञ से परामर्श लें। किसी प्रतिक्रिया या शिकायत के लिए, compliant_gro@jagrannewmedia.com पर हमसे संपर्क करें।