Top Hill Station To Visit With Mother: मां ! इस खूबसूरत शब्द को कुछ लाइनों में व्याख्या कर देना किसी भी इंसान के लिए मुश्किल काम हो सकता है।
मां का अपने बच्चों से रिश्ता दुनिया का सबसे अटूट रिश्ता होता है। बच्चों की खुशी में ही मां की खुशी होती है और वो हर समय बच्चों की खुशियों के लिए दुनिया से लड़ती रहती हैं।
मां घर के कोमों में इस कदर व्यस्त रहती है कि उन्हें घूमने-फिरने का मौका तक नहीं मिलता है। वैसे तो मां के लिए हर दिन बराबर होता है, लेकिन मदर्स डे एक ऐसा दिन होता है, जब बच्चे भी अपने मां के प्रति मोहब्बत दिखा सकते हैं। इस साल 12 मई को मदर्स डे मनाया जाएगा। इस खास मौके पर मां के साथ शानदार ट्रिप प्लान कर सकते हैं।
इस आर्टिकल में हम आपको देश के कुछ बेहतरीन और सुरक्षित हिल स्टेशन्स के बारे में बताने जा रहे हैं, जहां आप भी मदर्स डे के मौके पर मां के साथ घूमने के लिए निकल सकते हैं।
उत्तराखंड की हसीन वादियों में मौजूद किसी शानदार, खूबसूरत और सुरक्षित हिल स्टेशन का जिक्र होता है, तो नैनीताल हिल स्टेशन का नाम जरूर शामिल रहता है। नैनीताल परिवार के साथ उत्तराखंड में घूमे जाने वाली सबसे लोकप्रिय जगहों में से एक है।
नैनीताल एक ऐसी जगह है, जहां आप मां के साथ बिना किसी डर और भय के दिल खोलकर पहाड़ों के बीच में घूम सकते हैं। नैनीताल में मां के साथ आप नैना देवी, नैनी झील, केव गार्डन, टिफिन टॉप और स्नो व्यू पॉइंट जैसी शानदार जगहों को एक्सप्लोर कर सकते हैं। नैनी झील में आप बोटिंग भी भी कर सकते हैं।
इसे भी पढ़ें: Mothers Day Surprise के लिए पहले ही कर लें तैयारी, मां के लिए बुक कर लें ये 3 टूर पैकेज
हिमाचल प्रदेश की राजधानी शिमला देश के उन हिल स्टेशनों में से एक है, जहां हर दिन हजारों लोग परिवार के साथ घूमने के लिए पहुंचते हैं। इसलिए शिमला को हिमाचल का सबसे सुरक्षित हिल स्टेशन भी माना जाता है।
हिमाचल प्रदेश की राजधानी होने के चलते यहां हर समय पुलिस की पैनी नजर रहती है। इसलिए कई को बिना किसी डर और भय के देर रात तक घूमने का लुत्फ उठाते रहते हैं।
शिमला एक ऐसा हिल स्टेशन है, जहां मदर्स डे के मौके पर कई लोग अपनी मां के साथ घूमने के लिए पहुंचते रहते हैं। शिमला में आप मां के साथ समर हिल्स, जाखू मंदिर, क्राइस्ट चर्च और कुफरी जैसी शानदार जगहों को एक्सप्लोर कर सकते हैं।
अगर आप मदर्स डे के मौके पर दक्षिण भारत के किसी टॉप और खूबसूरत हिल स्टेशन को एक्सप्लोर करना चाहते हैं, तो फिर आपको ऊटी पहुंच जाना चाहिए। ऊटी अपनी खूबसूरत के साथ-साथ सबसे सुरक्षित हिल स्टेशन के रूप में भी प्रसिद्ध है।
तमिलनाडु में निलगिरी पहाड़ियों के बीच में स्थित ऊटी में आप मां के साथ दिल खोलकर मस्ती और धमाल कर सकते हैं। ऊटी में स्थित हिमस्खलन झील, ऊटी झील, पन्ना झील और बॉटनिकल गार्डन जैसी शानदार जगहों को मां के साथ एक्सप्लोर कर सकते हैं। यहां आप मां के साथ टॉय ट्रेन की सवारी भी कर सकते हैं।
अगर आप मदर्स डे के मौके पर अगर आप सुरक्षित हिल स्टेशन के साथ-साथ किसी धार्मिक हिल स्टेशन को एक्सप्लोर करने का प्लान बना रहे हैं, तो फिर आपको ऋषिकेश पहुंच जाना चाहिए। गंगा नदी के किनारे स्थित यह शहर पूरी दुनिया में योग नगरी के नाम से भी प्रसिद्ध है।
ऋषिकेश हिन्दुओं के लिए एक धार्मिक स्थल भी है, क्योंकि यहां की गंगा आरती लोगों के बीच खूब लोकप्रिय है। ऋषिकेश में आप मां के साथ लक्ष्मण झूला, त्रिवेणी घाट, स्वर्ग आश्रम, नीलकण्ठ महादेव मंदिर, भरत मंदिर, कैलाश निकेतन मंदिर और वशिष्ठ गुफा जैसी पवित्र जगहों को एक्सप्लोर भी कर सकते हैं।
इसे भी पढ़ें: Mothers Day पर मां के लिए करना चाहते हैं कुछ खास, तो दिल्ली की इन जगहों पर घुमाने लेकर जाएं
उत्तर भारत और दक्षिण भारत के अलावा पूर्व भारत में भी ऐसे कई खूबसूरत और सुरक्षित हिल स्टेशन्स हैं, जिन्हें आप मां के साथ एक्सप्लोर करने पहुंच सकते हैं। इसके लिए आप दार्जिलिंग, शिलांग, गंगटोक और मेघालय जैसे टॉप हिल स्टेशन को डेस्टिनेशन पॉइंट बना सकते हैं।
आपकी राय हमारे लिए महत्वपूर्ण है! हमारे इस रीडर सर्वे को भरने के लिए थोड़ा समय जरूर निकालें। इससे हमें आपकी प्राथमिकताओं को बेहतर ढंग से समझने में मदद मिलेगी। यहां क्लिक करें-
अगर आपको यह स्टोरी अच्छी लगी हो तो इसे फेसबुक पर शेयर और लाइक जरूर करें। इसी तरह के और भी आर्टिकल पढ़ने के लिए जुड़े रहें हर जिंदगी से। अपने विचार हमें आर्टिकल के ऊपर कमेंट बॉक्स में जरूर भेजें।
Image-@shutterstocks,shimlalife
हमारा उद्देश्य अपने आर्टिकल्स और सोशल मीडिया हैंडल्स के माध्यम से सही, सुरक्षित और विशेषज्ञ द्वारा वेरिफाइड जानकारी प्रदान करना है। यहां बताए गए उपाय, सलाह और बातें केवल सामान्य जानकारी के लिए हैं। किसी भी तरह के हेल्थ, ब्यूटी, लाइफ हैक्स या ज्योतिष से जुड़े सुझावों को आजमाने से पहले कृपया अपने विशेषज्ञ से परामर्श लें। किसी प्रतिक्रिया या शिकायत के लिए, compliant_gro@jagrannewmedia.com पर हमसे संपर्क करें।