यह मौसम हमेशा अपने साथ एक नई ताजगी और एनर्जी लेकर आता है। जैसे ही ठंडी हवाएं चलने लगती हैं या आसमान साफ होकर धूप खिलती है, मन अपने आप ही बाहर जाने और कुछ नया एक्सप्लोर करने के लिए बेचैन हो जाता है। खासकर तब, जब मौसम सुहाना हो, तो हर कोई अपने डेली रूटीन से ब्रेक लेकर नेचुरल ब्यूटी का लुत्फ लेने के लिए तैयार हो जाता है।
परिवार और दोस्तों के साथ बिताए गए ये पल आपकी यादों का हिस्सा बनते हैं, जिन्हें आप हमेशा संजोकर रखते हैं। चाहे वह किसी पहाड़ी इलाके में बर्फ से ढकी चोटियों का नजारा हो, किसी समुद्र किनारे की लहरों का संगीत हो या फिर किसी ऐतिहासिक स्थान की कहानियों में खो जाना, हर जगह का अपना एक अलग मजा होता है।
ट्रिप तब और मजेदार हो जाता है, जब यहां तस्वीरें बहुत ही खूबसूरत आती हैं। वैसे तो तस्वीर हर जगह अच्छी ही आती हैं, लेकिन आज हम आपको बताएंगे नैनीताल की कुछ ऐसी जगहें जहां फोटोग्राफी बहुत ही अच्छी की जा सकती है। अगर आप तस्वीरें लेने के शौकीन हैं, तो यकीनन यह लेख आपके लिए मददगार साबित हो सकते हैं।
नैनी झील
नैनीताल का दिल कही जाने वाली नैनी झील वैसे तो हर मौसम में सुंदर लगती है। झील के शांत पानी में आसपास की पहाड़ियों और आसमान का नजारा देखने लायक होता है।
सुबह के वक्त झील पर उगते सूरज की रौशनी और रात को झील के किनारे जगमगाते तारे बहुत ही शानदार लगते हैं। यहां बोटिंग करते हुए आप झील के अलग-अलग कोनों से बहुत ही शानदार तस्वीरें ले सकते हैं।
इसे जरूर पढ़ें-Maharashtra Hidden Places: महाराष्ट्र का ये हिल स्टेशन है लोगों की नजरों से दूर, बहुत कम रहती है यहां पर्यटकों की भीड़
स्नो व्यू पॉइंट
यह नैनीताल का एक लोकप्रिय व्यू पॉइंट है, जहां से आप बर्फ से ढकी हिमालय की चोटियों का नजारा देख सकते हैं। यहां तक पहुंचने के लिए आप कार या पैदल जा सकते हैं। सूर्योदय और सूर्यास्त के वक्त यहां का मंजर बहुत ही खूबसूरत हो जाता है।
अगर आप तस्वीरें लेने के शौकीन हैं, तो इस वक्त फोटोग्राफी करना बहुत ही शानदार हो सकता है। यहां का हर कोण आपको नैनीताल की खूबसूरती को अलग तरीके से दिखाएगा।
भालूगढ़ वॉटरफॉल
भालूगढ़ वॉटरफॉल नैनीताल के पास मौजूद बहुत ही खूबसूरत जगह है। यह बहुत ही शांत और कम भीड़भाड़ वाली जगह है। यहां गिरते झरने के पानी की आवाज और आसपास की हरियाली के खूबसूरत मंजर देखने को मिलते हैं। यह स्थान नेचर फोटोग्राफी के लिए बेहतरीन है। अगर आप जाने का प्लान बना रहे हैं, तो यहां पर घूमने का प्लान बनाएं।
माल रोड
माल रोड पर दिन और रात के समय की फोटोग्राफी दोनों का अपना अलग मजा है। दिन में यहां की भीड़भाड़ और स्थानीय लोगों की चहल-पहल को कैद करना दिलचस्प होता है, वहीं रात को सजे हुए बाजार और स्ट्रीट लाइट्स का नजारा अलग ही एक्सपीरियंस देता है।
नैना पीक
नैनीताल की सबसे ऊंची चोटी चीना पीक, एडवेंचर और फोटोग्राफी के लिए मशहूर है। यहां से पूरे नैनीताल का दृश्य देखा जा सकता है। सूर्योदय और सूर्यास्त के समय यहां की प्राकृतिक सुंदरता देखने लायक होती है। यह जगह आपको शानदार पैनोरमिक शॉट्स लेने का मौका देती है।
इसे जरूर पढ़ें-दिल्ली से पहाड़ों पर कहीं घूमने का बना रहे हैं प्लान, तो परिवार के साथ इन 3 सुरक्षित जगहों पर चले जाएं
नैना देवी मंदिर
नैनी झील के किनारे स्थित यह मंदिर धार्मिक और ऐतिहासिक महत्व रखता है। मंदिर के पास का माहौल बहुत शांतहै। यहां आने वाले श्रद्धालु झील और मंदिर के संगम को अपने कैमरे में कैद करना नहीं भूलते। सुबह की पहली रोशनी में मंदिर की तस्वीरें खास आकर्षण देती हैं। आप यहां पर हर वक्त खूबसूरत तस्वीरें ले सकते हैं, यकीनन आपको बहुत ही मजा आने वाला है।
टिफिन टॉप
फोटोग्राफी के शौकीनों के लिए टिफिन टॉप बेस्ट जगह है। यह नैनीताल का एक ऐसा पिकनिक स्पॉट है, जहां से चारों ओर के पहाड़ और हरियाली का 360 डिग्री व्यू मिलता है। ट्रेकिंग से यहां पहुंचने का अपना अलग ही मजा है, जो ट्रिप को और भी यादगार बनाता है। यहां से नैनीताल शहर और उसके आसपास की घाटियों की तस्वीरें लेना एक अच्छा ऑप्शन हो सकता है।
इन जगहों को एक्सप्लोर करें और अपना एक्सपीरियंस हमारे साथ साझा करें। अगर हमारी स्टोरी से जुड़े आपके कुछ सवाल हैं, तो वो आप हमें आर्टिकल के नीचे दिए कमेंट बॉक्स में बताएं। हम आप तक सही जानकारी पहुंचाने का प्रयास करते रहेंगे। अगर आपको ये स्टोरी अच्छी लगी है, तो इसे शेयर जरूर करें। ऐसी ही अन्य स्टोरी पढ़ने के लिए जुड़े रहें हरजिंदगी से।
Image Credit- (@Freepik and shutterstock)
HerZindagi ऐप के साथ पाएं हेल्थ, फिटनेस और ब्यूटी से जुड़ी हर जानकारी, सीधे आपके फोन पर! आज ही डाउनलोड करें और बनाएं अपनी जिंदगी को और बेहतर!
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों