Weekend Trip Near Surat: सूरत गुजरात का एक प्रमुख शहर है। यह शहर भारत भर में कपड़ा उद्योग और डायमंड कटिंग और पॉलिशिंग के लिए प्रसिद्ध माना जाता है।
सूरत गुजरात का एक ऐसा भी शहर है, जिसे सिल्क सिटी और डायमंड सिटी के नाम से भी जाना जाता है। इसलिए यहां हर महीने लाखों कारोबारी काम करने और घूमने के लिए पहुंचते हैं।
यह सच है कि सूरत में ऐसी कई जगहें मौजूद हैं, जहां घूमा जा सकता है, लेकिन इस शहर के आसपास में भी ऐसी कई शानदार और बेहतरीन जगहें मौजूद हैं, जहां आप परिवार, दोस्त या पार्टनर के साथ घूमने के लिए पहुंच सकते हैं।
हजीरा (Hazira)
सूरत के आसपास में घूमने के लिए किसी शानदार और मनमोहक जगहों की बात होती है, तो कई लोग सबसे पहले हजीरा का ही नाम लेते हैं। ताप्ती नदी के किनारे स्थित हजीरा पूरे भारत में एक प्रमुख बंदरगाह के रूप में जाना जाता है।
हजीरा गुजरात की एक ऐसी बंदरगाह है, अरब सागर और फारस की खाड़ी के पास है। यहां से हर दर्जन से अधिक शिप आते जाते हैं। हजीरा से अरब सागर और फारस की खाड़ी की खूबसूरती को निहारा जा सकता है। समुद्र की मनमोहक लहरों के किनारे सुकून का पल बिता सकते हैं। यहां आप वाटर स्पोर्ट्स का भी लुत्फ उठा सकते हैं।
- दूरी-सूरत मुख्य शहर से हजीरा करीब 25 किमी है।
भरूच (Bharuch)
भरूच, गुजरात का एक प्रमुख शहर है। यह खूबसूरत शहर खंभात की खाड़ी के किनारे नर्मदा नदी के मुहाने पर मौजूद है। इस शहर को पहले ब्रोच और भृगुकच्छ के नाम से जाना जाता था।
भरूच में सिर्फ गुजरती ही नहीं, बल्कि देश के हर कोने से पर्यटक घूमने के लिए पहुंचते हैं। इस शहर में स्थित नर्मदा पार्क, निनाइ वॉटरफॉल, गोल्डन ब्रिज, कदिया डूंगर गुफाएं, गोल्डन ब्रिज और निनाई झरना जैसी शानदार जगहों को एक्सप्लोर कर सकते हैं। भरूच में आप एडवेंचर एक्टिविटी का भी शानदार लुत्फ उठा सकते हैं।
- दूरी-सूरत से भरूच की दूरी करीब 75 किमी है।
वलसाड (Valsad)
वलसाड, गुजरात का एक प्रमुख और खूबसूरत जिला है। इस खूबसूरत शहर के उत्तर में नवसारी, पश्चिम में खंभात की खाड़ी और दक्षिण और पश्चिम में महाराष्ट्र की सीमा मौजूद है। यह गुजरात का औद्योगिक केंद्र भी माना जाता है।
खंभात की खाड़ी के पास में होने के चलते वलसाड में हर दिन दर्जन से अधिक पर्यटक घूमने के लिए पहुंचते हैं। वलसाड में मौजूद शंकर वॉटरफॉल, परनेरा हिल्स, नारगोल बीच, साईनाथ मंदिर, स्वामीनारायण मंदिर और तिथल बीच जैसी शानदार जगहों को परिवार, दोस्त या पार्टनर के साथ एक्सप्लोर कर सकते हैं। तिथल बीच से सूर्योदय और सूर्यास्त के लुभावने दृश्य भी देख सकते हैं।
- दूरी-सूरत से वलसाड की दूरी करीब 91 किमी है।
सिलवासा (Silvassa)
सूरत के आसपास में स्थित सिलवासा एक दिन ट्रिप में घूमने के लिए सबसे बेहतरीन जगहों से एक है। जी हां, यह खूबसूरत शहर केंद्र शासित प्रदेश दादरा और नगर हवेली की राजधानी है और दादरा और नगर हवेली आपने आप में एक जन्नत है।
सिलवासा, अपनी प्राकृतिक सुंदरता, वन्यजीव अभयारण्यों और बेहतरीन समुद्र तटों के लिए पूरे भारत में प्रसिद्ध है। यहां कई कपल्स सिर्फ हनीमून मनाने के लिए पहुंचते हैं। सिलवासा में आप शानदार और मजेदार वाटर स्पोर्ट्स का भी लुत्फ उठा सकते हैं। यहां मौजूद बीचेज से सूर्योदय और सूर्यास्त के लुभावने नजारे देख सकते हैं।
- दूरी-सूरत से सिलवासा की दूरी करीब 120 किमी है।
इन जगहों को भी एक्सप्लोर करें
सूरत के आसपास में अन्य ऐसी और भी कई शानदार जगहें मौजूद हैं, जिन्हें आप एक दिन की ट्रिप में एक्सप्लोर कर सकते हैं। जैसे- करीब 85 किमी दूर स्थित उदवाड़ा, करीब 146 किमी दूर स्थित उमरगाम और 116 किमी दूर स्थित वापी को भी एक्सप्लोर कर सकते हैं।
अगर आपको यह स्टोरी अच्छी लगी हो, तो इसे फेसबुक पर जरूर शेयर करें। इसी तरह के अन्य लेख पढ़ने के लिए जुड़ी रहें आपकी अपनी वेबसाइट हरजिन्दगी के साथ।
Image@shutterstocks
HerZindagi Video
HerZindagi ऐप के साथ पाएं हेल्थ, फिटनेस और ब्यूटी से जुड़ी हर जानकारी, सीधे आपके फोन पर! आज ही डाउनलोड करें और बनाएं अपनी जिंदगी को और बेहतर!
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों