Varanasi Diwali: वाराणसी में दिवाली सेलिब्रेट करना है, तो दिल्ली से 2 दिन का ऐसा शानदार प्लान बनाएं, ट्रिप में इन जगहों पर घूम आएं

Varanasi Trip For Diwali: अगर आप भी अपनों के साथ काशी यानी वाराणसी में दिवाली सेलिब्रेट करना चाहते हैं, तो दिल्ली से 2 दिन के लिए शानदार ट्रिप प्लान कर सकते हैं।
image

Diwali Trip In Varanasi From Delhi: भारत में किसी शानदार, ऐतिहासिक और पौराणिक शहर में दिवाली मनाने की बात होती है, तो कई लोग सबसे पहले वाराणसी का नाम जरूर लेते हैं। यहां स्थित काशी विश्वनाथ मंदिर और मणिकर्णिका घाट पूरे विश्व में प्रसिद्ध है।

उत्तर प्रदेश में स्थित वाराणसी एक ऐसा शहर है, जहां सिर्फ देशी नहीं, बल्कि विदेशी पर्यटक भी घूमने और दिवाली का महापर्व सेलिब्रेट करने के लिए पहुंचते हैं। गंगा नदी के तट पर स्थित वाराणसी देश का एक प्रमुख धार्मिक स्थल भी है।

अगर आप भी दिवाली के खास मौके पर देश की राजधानी दिल्ली से वाराणसी घूमने का प्लान बना रहे हैं, तो हम आपको 2 दिन का शानदार प्लान बताने जा रहे हैं। इन 2 दिनों में आप वाराणसी में दिल खोलकर दिवाली सेलिब्रेट कर सकते हैं।

दिल्ली से वाराणसी कब पहुंचें? (How to go delhi to varanasi)

How to go delhi to varanasi

दिल्ली से वाराणसी पहुंचना बहुत ही आसान है। इसके लिए आप दिल्ली से ट्रेन, फ्लाइट या सड़क के माध्यम से भी पहुंच सकते हैं। हालांकि, दिल्ली से वाराणसी पहुंचना सबसे आसान और सस्ता सफर ट्रेन माना जाता है। इसके लिए रात में ट्रेन पकड़कर सुबह में पहुंच सकते हैं।

फ्लाइट के द्वारा- अगर आप दिल्ली से वाराणसी फ्लाइट से जाना चाहते हैं, तो वाराणसी के सबसे पास में लाल बहादुर शास्त्री एयरपोर्ट है। एयरपोर्ट से टैक्सी या कैब लेकर काशी विश्वनाथ मंदिर पहुंच सकते हैं, जो 20 किमी दूर है।

ट्रेन के द्वारा- दिल्ली से वाराणसी के लिए कई ट्रेनें हर दिन चलती हैं। इसके लिए आप ट्रेन संख्या 22436, 12876, 15128, 12392 और 22416 में टिकट बुक कर सकते हैं। ट्रेन से आप हजार रुपये के अंदर भी वाराणसी पहुंच सकते हैं।

सड़क मार्ग- दिल्ली से वाराणसी सड़क मार्ग होते हुए भी जा सकते हैं, लेकिन इसमें समय भी अधिक लगेगा और पैसे भी अधिक खर्च होंगे। खैर, आप दिल्ली से आगरा होते हुए लखनऊ या कानपुर और फिर वाराणसी पहुंच सकते हैं।

नोट: आप वाराणसी दिवाली के दिन पहुंच सकते हैं, ताकि दिवाली के अगले दिन आराम से घूमते हुए वापस निकल सकें।

इसे भी पढ़ें:Pushkar Itinerary: दिवाली पर दिल्ली से 3 दिन पुष्कर घूमने का ऐसे बनाएं प्लान, ट्रिप में इन जगहों को घूम आएं

वाराणसी में रुकने की बेस्ट जगहें (Best Places to stay in varanasi)

Best Places to stay in varanasi

वाराणसी एक धार्मिक शहर होने के साथ-साथ एक विश्व प्रसिद्ध पर्यटन केंद्र भी माना जाता है। इसलिए यहां आसानी से आश्रम, धर्मशाला, गेस्ट हाउस, विला और रिसोर्ट मिल जाते हैं।

वाराणसी में आप होटल गार्डन, राजमहल होटल, होटल वाराणसी पैराडाइस, ग्रीन विला काशी, होटल फोर एलिमेंट के अलावा अन्नुपुराना धर्मशाला, श्री कृष्ण धर्मशाला और रामा तारका आंध्र आश्रम में भी रूम बुक कर सकते हैं। वाराणसी में धर्मशाला या आश्रम में करीब 300-500 रुपये के बीच में रूम बुक कर सकते हैं। आपको बता दें कि वाराणसी के कई होटल्स में खाना खाने और गाड़ी पार्किंग की सुविधा मिल जाती है।

वाराणसी में दिल्ली कहां सेलिब्रेट करें? (Diwali in varanasi places)

Diwali in varanasi places

अगर आप वाराणसी में दिवाली सेलिब्रेट करने जा रहे हैं, तो आपको यह मालूम होना चाहिए कि वाराणसी में किस-किस स्थान पर शानदार तरीके से दिवाली सेलिब्रेट किया जाता है।

वाराणसी में दिवाली सेलिब्रेट करने की बात होती है, तो कई लोग सबसे पहले काशी विश्वनाथ मंदिर, मणिकर्णिका घाट और दशाश्वमेध घाट पर ही पहुंचते हैं। दिवाली के दिन इन जगहों को लाखों दीपों से सजा दिया जाता है। यहां देर रात लेजर लाइट्स शो भी होता है। ऐसे में आप दिवाली के दिन इन जगहों पर पहुंच सकते हैं।

इसे भी पढ़ें:Ayodhya Diwali: अयोध्या जा रहे हैं दिवाली सेलिब्रेट करने, तो इन ट्रैवल टिप्स का जरूर रखें ध्यान

इन जगहों को भी एक्स्प्लोर(Best Places to visit in varanasi)

Best Places to visit in varanasi

पहले दिन दिवाली सेलिब्रेट करने के बाद आप दूसरे दिन वाराणसी की अन्य कई शानदार और बेहतरीन जगहों को एक्सप्लोर कर सकते हैं। अस्सी घाट, संकट मोचन हनुमान मंदिर, बनारस हिन्दू यूनिवर्सिटी, रामनगर फोर्ट, भारत माता मंदिर और आलमगीर मस्जिद जैसे चर्चित स्थलों को एक्सप्लोर कर सकते हैं। इसके अलावा गंगा नदी में बोटिंग का लुत्फ भी उठा सकते हैं।

अगर आपको यह स्टोरी अच्छी लगी हो, तो इसे फेसबुक पर जरूर शेयर करें। इसी तरह के अन्य लेख पढ़ने के लिए जुड़ी रहें आपकी अपनी वेबसाइट हरजिन्दगी के साथ।
Image@freepik

HzLogo

HerZindagi ऐप के साथ पाएं हेल्थ, फिटनेस और ब्यूटी से जुड़ी हर जानकारी, सीधे आपके फोन पर! आज ही डाउनलोड करें और बनाएं अपनी जिंदगी को और बेहतर!

GET APP