Tamil Nadu Me Ghumne Ki Jagah: दक्षिण भारतीय खूबसूरत राज्य का नाम लिया जाता है, तो तमिलनाडु उस लिस्ट में टॉप पर शामिल रहता है। तमिलनाडु देश का एक प्रमुख और खूबसूरत राज्य होने के साथ-साथ पर्यटन केंद्र का हब भी माना जाता है।
बंगाल की खाड़ी और दक्षिण में हिंद महासागर से घिरा तमिलनाडु अपनी कई बेहतरीन और अद्भुत जगहों के लिए भी जाना जाता है। इस राज्य में स्थित चेन्नई, मदुरै, कांचीपुरम, महाबलीपुरम, ऊटी, कोडाइकनाल और रामेश्वरम के बारे में लगभग हर कोई जानता होगा, लेकिन मंजोलाई के बारे में बहुत कम लोग ही जानते होंगे।
इस आर्टिकल में हम आपको मंजोलाई की खासियत से लेकर खूबसूरती और आसपास में स्थित कुछ ऐसी शानदार जगहों के बारे में बताने जा रहे हैं, जहां घूमने के बाद खुशी से झूम उठेंगे।
तमिलनाडु में मंजोलाई कहां है? (Where Is Manjolai In Tamil Nadu)
मंजोलाई की खासियत और खूबसूरती जानने से पहले यह जानना ज़रूरी है कि यह अद्भुत जगह तमिलनाडु में कहां है। ऐसे में आपकी जानकारी के लिए बता दें कि मंजोलाई तमिलनाडु के तिरुनेलवेली जिले में स्थित है।
आपकी जानकारी के लिए यह भी बता दें कि तमिलनाडु की राजधानी चेन्नई से तिरुनेलवेली जिला करीब 622 किमी दूर हिंद महासागर के पास में स्थित है। इसके अलावा मंजोलाई, मदुरई से करीब 161 किमी और तूतूकुड़ी जिले से महज 45 किमी की दूरी पर स्थित है।
इसे भी पढ़ें:Famous Beaches: मई-जून की छुट्टियों में दक्षिण भारत के इन खूबसूरत बीचेज को डेस्टिनेशन पॉइंट बनाएं
मंजोलाई क्यों प्रसिद्ध है? (Why Manjolai Is Famous)
मंजोलाई तिरुनेलवेली जिले का ही नहीं, बल्कि पूरे तमिलनाडु का एक छिपा हुआ खजाना माना जाता है। मंजोलाई तमिलनाडु का एक छिपा हुआ हिल स्टेशन भी माना जाता है। मंजोलाई अपनी खूबसूरती के साथ सबसे अधिक चाय के बागानों के लिए जाना जाता है।
मंजोलाई के पहाड़ो में कई हेक्टेयर सिर्फ और सिर्फ चाय के बागान भी है। चाय के अलावा, मंजोलाई कोडैयार बांध के लिए भी जाना जाता है। इस बांध के पानी से मंजोलाई में सिंचाई से लेकर अन्य कई कामों में इस्तेमाल किया जाता है।
मंजोलाई की खासियत (Manjolai In Tamil Nadu)
मंजोलाई चाय के बागानों के लिए तो जाना ही जाता है, साथ में यह खूबसूरत हिल स्टेशन के रूप में भी जाना जाता है। समुद्र तल से करीब 1 हजार से अधिक मीटर की ऊंचाई पर मौजूद मंजोलाई शांत, शुद्ध और सुखद वातावरण के लिए खूब जाना जाता है।
मंजोलाई के चाय बागानों के घुमावदार सड़कें, सुहावना मौसम और लुभावने दृश्य पर्यटकों कोखूब आकर्षित करते हैं। मानसून में समय मंजोलाई की खूबसूरती चरम पर होती है। इसलिए यहां मानसून में सबसे अधिक संख्या में पर्यटक घूमने के लिए पहुंचते हैं।
मंजोलाई के आसपास घूमने की जगहें (Best Places Near Manjolai)
मंजोलाई के आसपास ऐसी कई शानदार और हैं जगहें मौजूद हैं, जिन्हें आप एक्सप्लोर कर सकते हैं। इन जगहों को एक्सप्लोर करने के बाद आप खुशी से झूम उठेंगे। जैसे-
इसे भी पढ़ें:One Day Trip: एक दिन की ट्रिप में अजंता और एलोरा की गुफा के आसपास स्थित इन खूबसूरत जगहों पर घूम आएं
कलक्काड़ मुंडनतुरई टाइगर रिजर्व (Kalakkadu Mundanthurai Tiger Reserve)
मंजोलाई के आसपास सबसे खूबसूरत और चर्चित जगह घूमने की बात होती है, तो कई लोग सबसे पहले मंजोलाई के कलक्काड़ मुंडनतुरई टाइगर रिजर्व का ही नाम लेते हैं। मुंडनतुरई टाइगर रिजर्व को जानवरों के अलावा, प्रकृति प्रेमियों का घर माना जाता है। इस टाइगर रिजर्व और शांत वातावरण सैलानियों को खूब आकर्षित करता है।
अन्य मुख्य आकर्षण-
- ऊपरी कोडैयार बांध
- कक्काची व्यू पॉइंट
- मणिमुथर वॉटरफॉल
अगर आपको यह स्टोरी अच्छी लगी हो, तो इसे फेसबुक पर जरूर शेयर करें। इसी तरह के अन्य लेख पढ़ने के लिए जुड़ी रहें आपकी अपनी वेबसाइट हरजिन्दगी के साथ।
Image@trip_bytes,tntourismoffcl/insta
HerZindagi ऐप के साथ पाएं हेल्थ, फिटनेस और ब्यूटी से जुड़ी हर जानकारी, सीधे आपके फोन पर! आज ही डाउनलोड करें और बनाएं अपनी जिंदगी को और बेहतर!
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों