Tamil Nadu Me Ghumne Ki Jagah: दक्षिण भारतीय खूबसूरत राज्य का नाम लिया जाता है, तो तमिलनाडु उस लिस्ट में टॉप पर शामिल रहता है। तमिलनाडु देश का एक प्रमुख और खूबसूरत राज्य होने के साथ-साथ पर्यटन केंद्र का हब भी माना जाता है।
बंगाल की खाड़ी और दक्षिण में हिंद महासागर से घिरा तमिलनाडु अपनी कई बेहतरीन और अद्भुत जगहों के लिए भी जाना जाता है। इस राज्य में स्थित चेन्नई, मदुरै, कांचीपुरम, महाबलीपुरम, ऊटी, कोडाइकनाल और रामेश्वरम के बारे में लगभग हर कोई जानता होगा, लेकिन मंजोलाई के बारे में बहुत कम लोग ही जानते होंगे।
इस आर्टिकल में हम आपको मंजोलाई की खासियत से लेकर खूबसूरती और आसपास में स्थित कुछ ऐसी शानदार जगहों के बारे में बताने जा रहे हैं, जहां घूमने के बाद खुशी से झूम उठेंगे।
मंजोलाई की खासियत और खूबसूरती जानने से पहले यह जानना ज़रूरी है कि यह अद्भुत जगह तमिलनाडु में कहां है। ऐसे में आपकी जानकारी के लिए बता दें कि मंजोलाई तमिलनाडु के तिरुनेलवेली जिले में स्थित है।
आपकी जानकारी के लिए यह भी बता दें कि तमिलनाडु की राजधानी चेन्नई से तिरुनेलवेली जिला करीब 622 किमी दूर हिंद महासागर के पास में स्थित है। इसके अलावा मंजोलाई, मदुरई से करीब 161 किमी और तूतूकुड़ी जिले से महज 45 किमी की दूरी पर स्थित है।
इसे भी पढ़ें: Famous Beaches: मई-जून की छुट्टियों में दक्षिण भारत के इन खूबसूरत बीचेज को डेस्टिनेशन पॉइंट बनाएं
मंजोलाई तिरुनेलवेली जिले का ही नहीं, बल्कि पूरे तमिलनाडु का एक छिपा हुआ खजाना माना जाता है। मंजोलाई तमिलनाडु का एक छिपा हुआ हिल स्टेशन भी माना जाता है। मंजोलाई अपनी खूबसूरती के साथ सबसे अधिक चाय के बागानों के लिए जाना जाता है।
मंजोलाई के पहाड़ो में कई हेक्टेयर सिर्फ और सिर्फ चाय के बागान भी है। चाय के अलावा, मंजोलाई कोडैयार बांध के लिए भी जाना जाता है। इस बांध के पानी से मंजोलाई में सिंचाई से लेकर अन्य कई कामों में इस्तेमाल किया जाता है।
यह विडियो भी देखें
मंजोलाई चाय के बागानों के लिए तो जाना ही जाता है, साथ में यह खूबसूरत हिल स्टेशन के रूप में भी जाना जाता है। समुद्र तल से करीब 1 हजार से अधिक मीटर की ऊंचाई पर मौजूद मंजोलाई शांत, शुद्ध और सुखद वातावरण के लिए खूब जाना जाता है।
मंजोलाई के चाय बागानों के घुमावदार सड़कें, सुहावना मौसम और लुभावने दृश्य पर्यटकों को खूब आकर्षित करते हैं। मानसून में समय मंजोलाई की खूबसूरती चरम पर होती है। इसलिए यहां मानसून में सबसे अधिक संख्या में पर्यटक घूमने के लिए पहुंचते हैं।
मंजोलाई के आसपास ऐसी कई शानदार और हैं जगहें मौजूद हैं, जिन्हें आप एक्सप्लोर कर सकते हैं। इन जगहों को एक्सप्लोर करने के बाद आप खुशी से झूम उठेंगे। जैसे-
इसे भी पढ़ें: One Day Trip: एक दिन की ट्रिप में अजंता और एलोरा की गुफा के आसपास स्थित इन खूबसूरत जगहों पर घूम आएं
मंजोलाई के आसपास सबसे खूबसूरत और चर्चित जगह घूमने की बात होती है, तो कई लोग सबसे पहले मंजोलाई के कलक्काड़ मुंडनतुरई टाइगर रिजर्व का ही नाम लेते हैं। मुंडनतुरई टाइगर रिजर्व को जानवरों के अलावा, प्रकृति प्रेमियों का घर माना जाता है। इस टाइगर रिजर्व और शांत वातावरण सैलानियों को खूब आकर्षित करता है।
अगर आपको यह स्टोरी अच्छी लगी हो, तो इसे फेसबुक पर जरूर शेयर करें। इसी तरह के अन्य लेख पढ़ने के लिए जुड़ी रहें आपकी अपनी वेबसाइट हरजिन्दगी के साथ।
Image@trip_bytes,tntourismoffcl/insta
हमारा उद्देश्य अपने आर्टिकल्स और सोशल मीडिया हैंडल्स के माध्यम से सही, सुरक्षित और विशेषज्ञ द्वारा वेरिफाइड जानकारी प्रदान करना है। यहां बताए गए उपाय, सलाह और बातें केवल सामान्य जानकारी के लिए हैं। किसी भी तरह के हेल्थ, ब्यूटी, लाइफ हैक्स या ज्योतिष से जुड़े सुझावों को आजमाने से पहले कृपया अपने विशेषज्ञ से परामर्श लें। किसी प्रतिक्रिया या शिकायत के लिए, compliant_gro@jagrannewmedia.com पर हमसे संपर्क करें।