herzindagi
chennai unsafe places to visit in rainy weather know location and all details

Chennai Rain Alert: चेन्नई में घूमने से पहले जान लें; बारिश की वजह से ये इलाके हो सकते हैं 'No Go Zone', जानें लोकेशन से लेकर सब कुछ

Chennai में बारिश की वजह से सड़कों पर पानी भर गया है, स्कूल-कॉलेज भी बंद हो गए हैं। ऐसे में अगर आप घूमने का प्लान कर रही हैं, तो सड़कों पर निकल नहीं पाएंगी। ऐसा इसलिए, क्योंकि आपको किसी भी लोकेशन तक जाने के लिए वाहन मिलने मुश्किल हो सकते हैं।
Editorial
Updated:- 2025-12-03, 18:27 IST

Chennai में तूफान और तेज बारिश को देखते हुए रेड अलर्ट जारी किया गया है। ऐसे में जो लोग दिसंबर में यहां घूमने का प्लान कर रहे हैं, उन लोगों के लिए यह बुरी खबर हो सकती है। ऐसा इसलिए, क्योंकि तेज बारिश के चलते यहां कई टूरिस्ट प्लेस बंद हो जाएंगे। इसके साथ ही कई जगहों पर जाना सेफ भी नहीं है। IMD ने चेन्नई और तिरुवल्लूर में 7 दिसंबर तक रेड अलर्ट जारी किया है। 7 दिसंबर तक यहां बारिश होने की संभावना है। ऐसे में बारिश के मौसम में अगर आप यहां पहुंच जाएंगी, तो पूरा दिन आपको होटल में ही बीत जाएगा। आज के इस आर्टिकल में हम आपको चेन्नई की उन जगहों के बारे में बताएंगे, जहां बारिश में घूमने जाना सेफ नहीं। अगर आप इस समय चेन्नई में हैं या घूमने का प्लान कर रही हैं, तो आपको इन लोकेशन का ध्यान रखना चाहिए।

Chennai के मरीना बीच पर जाने से बचें (Marina Beach)

तेज हवाएं, बारिश और ऊंची लहरों की वजह से यात्रियों को मरीना बीच पर जाने से रोका जाता है। ऐसे में अगर आप अभी यहां जाती हैं, तो बीच का आनंद नहीं उठा पाएंगी। मरीना बीच, चेन्नई के सबसे खास बीच में से एक है। यहां हर साल हजारों पर्यटक घूमने आते हैं, लेकिन बारिश और तेज लहरों के दौरान यात्रियों को बीच से दूर रहने की सलाह दी जाती है।

chennai unsafe places to visit in rainy weather know location and all detailss

एडवर्ड इलियटस बीच

अगर आप घूमने का प्लान कर रही हैं, तो ध्यान रखें कि बारिश के दौरान आप एडवर्ड इलियटस बीच भी घूमने नहीं जा पाएंगी। तट पर पानी भर जाता है और लहरें सड़कों तक आ सकती हैं, इसलिए सेफ्टी का ध्यान रखते हुए, तेज बारिश में यात्रियों को पानी से दूर रहने के लिए कहा जाता है। बारिश में हवा की रफ्तार तेज होने पर यहां रहना खतरनाक है।

इसे भी पढे़ं- चेन्नई में घूमने के लिए अच्छी हैं ये 3 जगहें, परिवार के साथ जाएं

chennai unsafe places to visit in rainy weather know location and all detailsss

कोवलम बीच

अगर आप कोवलम बीच जाने का भी प्लान कर रही हैं, तो आपको अभी थोड़ा रुकना चाहिए। समुद्री तूफान के दौरान इन जगहों पर जाना बिल्कुल सुरक्षित नहीं माना जाता। यहां कई लोग बोटिंग और वाटर एक्टिविटी करने के लिए जाते हैं, लेकिन बारिश के मौसम में यहां एक्टिविटी नहीं होती। बोटिंग और वाटर एक्टिविटी पूरी तरह बंद रहती हैं।

chennai unsafe places to visit in rainy weather know location and all detailsss

इसे भी पढ़ें- एडवेंचर पसंद करने वाले लोगों के लिए जन्नत से कम नहीं है ये 3 जगहें, तुरंत बना लें घूमने का प्लान

इसके अलावा बारिश के मौसम में अड्यार नदी और कूवम नदी और चेन्नई के पार्क और खुले पर्यटन स्थल भी पानी से भर जाते हैं। ऐसे में यहां आप सड़कों पर भी पैदल नहीं चल पाएंगी। यह परिवार के साथ घूमने के लिए अच्छी जगहो में से एक है, लेकिन बारिश में जाने से बचना चाहिए।

हम आप तक सही जानकारी पहुंचाने का प्रयास करते रहेंगे। साथ ही आपको ये स्टोरी अच्छी लगी है, तो इसे शेयर जरूर करें। ऐसी ही अन्य स्टोरी पढ़ने के लिए जुड़े रहें हर जिंदगी से।

image credit- freepik

यह विडियो भी देखें

Herzindagi video

FAQ
Chennai में रेड अलर्ट क्यों किया गया?
चक्रवात दितवाह के तमिलानाडु से टकराने के कारण यहां भारी बारिश हो रही है। IMD ने इस हफ्ते 7 तारीख तक बारिश का संकेत जताया है।
Chennai में तापमान कितना हो गया है?
बारिश के कारण यहां का अधिकतम तापमान 27 डिग्री सेल्सियस से 23 डिग्री सेल्सियस तक पहुंच गया है।
Chennai में कब तक बारिश होने का अनुमान लगाया गया है?
चेन्नई में 3 से 7 दिसंबर तक बादल छाएं रहेंगे और बारिश का अनुमान भी लगाया गया है।
Disclaimer

हमारा उद्देश्य अपने आर्टिकल्स और सोशल मीडिया हैंडल्स के माध्यम से सही, सुरक्षित और विशेषज्ञ द्वारा वेरिफाइड जानकारी प्रदान करना है। यहां बताए गए उपाय, सलाह और बातें केवल सामान्य जानकारी के लिए हैं। किसी भी तरह के हेल्थ, ब्यूटी, लाइफ हैक्स या ज्योतिष से जुड़े सुझावों को आजमाने से पहले कृपया अपने विशेषज्ञ से परामर्श लें। किसी प्रतिक्रिया या शिकायत के लिए, compliant_gro@jagrannewmedia.com पर हमसे संपर्क करें।