Famous Beaches: मई-जून की छुट्टियों में दक्षिण भारत के इन खूबसूरत बीचेज को डेस्टिनेशन पॉइंट बनाएं

South India Famous Beaches: कर्नाटक से लेकर तमिलनाडु और केरल में स्थित इन खूबसूरत और मनमोहक बीचेज को मई-जून की छुट्टियों में डेस्टिनेशन पॉइंट बना सकते हैं।
image

Famous beaches to visit in may: दक्षिण भारत देश का एक ऐसा हिस्सा है, जिसकी संस्कृति और खूबसूरती का दीदार करने के लिए हर महीने हजारों की संख्या में पर्यटक पहुंचते हैं। देश के इस हिस्से को पर्यटन केंद्र का हब भी माना जाता है।

दक्षिण भारतीय राज्य केरल से लेकर तमिलनाडु, कर्नाटक और आंध्र प्रदेश में ऐसी कई खूबसूरत और ऐतिहासिक जगहें मौजूद हैं, जो विश्व प्रसिद्ध हैं। देश के इस हिस्से में स्थित कुछ जगहों पर सालों-साल देशी और विदेशी पर्यटक घूमने के लिए पहुंचते रहते हैं।

इस आर्टिकल में हम आपको दक्षिण भारत के कुछ सबसे खूबसूरत और लोकप्रिय बीचेज के बारे में बताने जा रहे हैं, जहां आप मई-जून की छुट्टियों में अपनों के साथ मौज-मस्ती करने पहुंच सकते हैं।

कोवलम बीच (Kovalam Beach)

Kovalam Beach

मई-जून की छुट्टियों में दक्षिण भारत के सबसे खूबसूरत और लोकप्रिय बीचेज के किनारे घूमने की बात होती है, तो कई लोग सबसे पहले कोवलम बीच का ही नाम लेते हैं। कोवलम बीच, केरल के तिरुवनंतपुरम में है।

अरब सागर के तट पर स्थित कोवलम बीच अपनी खूबसूरती के साथ-साथ अद्वितीय अर्धचंद्राकार और शांत पानी के लिए जाना जाता है। यहां से एक तरह समुद्री लहर तो दूसरी तरफ सफेद रेत का दीदार कर सकते हैं। इस बीचे से सूर्योदय और सूर्यास्त के लुभावने दृश्यों को कैमरे में कैद कर सकते हैं। इस बीच के किनारे-किनारे स्थित होटल और रिसॉर्ट शानदार मेहमान नवाजी कर सकते हैं।

इसे भी पढ़ें:Summer Vacation में छोटे बच्चों के साथ इन जगहों पर जाने से बचें, यहां गर्मी से परेशान रहेंगे आप

महाबलीपुरम बीच (Mahabalipuram Beach)

Mahabalipuram Beach

अगर आप मई-जून की छुट्टियों में तमिलनाडु के किसी शानदार और लोकप्रिय बीचेज को एक्सप्लोर करना चाहते हैं, तो फिर आपको महाबलीपुरम बीच पहुंच जाना चाहिए। महाबलीपुरम बीच को कई लोग मामल्लपुरम बीच के नाम से भी जानते हैं।

महाबलीपुरम बीच सुनहरी रेत और शांत समुद्री लहरों के लिए जाना जाता है। इस बीच के किनारे कई ऐतिहासिक मंदिर, चट्टान और गुफाएं मौजूद हैं, जो पर्यटकों को खूब आकर्षित करती है। महाबलीपुरम बीच में आप वाटर स्पोर्ट्स का भी लुत्फ उठा सकते हैं।

ओम बीच (Om Beach)

Om Beach

दक्षिण भारतीय कर्नाटक के गोकर्ण में ऐसे कई खूबसूरत और मनमोहक बीचेज हैं, जो पर्यटकों को खूब आकर्षित करते हैं। जैसे-गोकर्ण बीच, कुडले बीच या हाफ मून बीच। हालांकि, इन सभी बीचेज के अलावा, सबसे प्रसिद्ध ओम बीच माना जाता है।
ओम बीच के बारे में कहा जाता है कि यह ओम (ॐ) आकार के कारण पूरे भारत में प्रसिद्ध है। यहां नीले रंग और पानी और सफेद रेत का संगम देखते ही बनता है। ओम बीच अपनी खूबसूरती के साथ-साथ एक से एक बेहतरीन और मजेदार वाटर स्पोर्ट्स के लिए भी जाना जाता है। यहां अक्सर विदेशी पर्यटक घूमने पहुंचते रहते हैं।

रामकृष्ण बीच (Ramakrishna Beach)

Ramakrishna Beach

आंध्र प्रदेश के विशाखापट्टनम में बंगाल की खाड़ी के पूर्वी तट पर स्थित रामकृष्ण बीच, दक्षिण भारत के सबसे प्रसिद्ध बीचेज में से एक है। इस बीच को कई लोग आरके बीच के नाम से भी जानते हैं।

रामकृष्ण बीच शांत लहर और सुनहरी रेत के लिए खूब जाना जाता है। इस बीच से सूर्यास्त और सूर्योदय के लुभावने दृश्यों को देख सकते हैं। यहां आप स्कूबा डाइविंग का शानदार और मजेदार लुत्फ उठा सकते हैं।विशाखापट्टनम आप ऋषिकोंडा और भीमुनिपट्टनम बीच को भी एक्सप्लोर कर सकते हैं।

इसे भी पढ़ें:मई की गर्मी में कश्मीर के अलावा इन 3 बेहतरीन जगहों का करें कम बजट में दीदार

इन बीचेज को भी एक्सप्लोर करें

famous beaches in south india

दक्षिण भारत में स्थित अन्य और भी कई शानदार और खूबसूरत बीचेज को मई-जून में डेस्टिनेशन पॉइंट बना सकते हैं। जैसे-केरल में वर्कला बीच और अल्लेपी बीच, तमिलनाडु में मरीना बीच को भी एक्सप्लोर कर सकते हैं।

अगर आपको यह स्टोरी अच्छी लगी हो, तो इसे फेसबुक पर जरूर शेयर करें और इसी तरह के अन्य लेख पढ़ने के लिए जुड़ी रहें आपकी अपनी वेबसाइट हरजिन्दगी के साथ।
Image Credit:freepik

HzLogo

HerZindagi ऐप के साथ पाएं हेल्थ, फिटनेस और ब्यूटी से जुड़ी हर जानकारी, सीधे आपके फोन पर! आज ही डाउनलोड करें और बनाएं अपनी जिंदगी को और बेहतर!

GET APP