Close
चाहिए कुछ ख़ास?
Search

    वायनाड से जुड़े इन फैक्ट्स के बारे में कितना जानती हैं आप?

    केरल को देश की पॉपुलर ट्रेवल डेस्टिनेशन में गिना जाता है, लेकिन क्या आप केरल के वायनाड से जुड़े इन इंटरस्टिंग फैक्ट्स के बारे में जानती हैं। अगर नहीं, तो पढ़िए यह लेख।
    author-profile
    • Mitali Jain
    • Editorial
    Updated at - 2021-07-04,13:00 IST
    Next
    Article
    main Wayanad amazing facts in hindi

    जब भारत में घूमने की कुछ पॉपुलर जगहों की बात आती है तो उसमें केरल का नाम जरूर लिया जाता है। कपल्स के अलावा फैमिली ट्रिप के लिए भी यह एक बेहतरीन जगह है। यूं तो केरल में अलेप्पी से लेकर कोचीन, मुन्नार जैसी कई खूबसूरत जगहें स्थित हैं, लेकिन वायनाड का अपना एक अलग ही चार्म है। यह केरल के सबसे लोकप्रिय पर्यटन स्थलों में से एक है। वायनाड पूरे साल अपनी सुखद जलवायु और अपनी प्राकृतिक सुंदरता के लिए जाना जाता है। इसलिए, लोग अक्सर यहां आना पसंद करते हैं। इसके अलावा, बैंगलोर, मैसूर, चेन्नई और कोच्चि जैसे स्थानों से इसकी निकटता इसे कर्नाटक, तमिलनाडु और केरल के यात्रियों के बीच एक पसंदीदा गंतव्य बनाती है। हालांकि, बहुत से लोगों को वायनाड से जुड़े कुछ रोचक तथ्यों के बारे में कोई जानकारी नहीं है। तो चलिए आज इस लेख में हम आपको वायनाड से जुड़े कुछ इंटरस्टिंग फैक्ट्स के बारे में बता रहे हैं, जो यकीनन आपको भी काफी रोमांचित करेंगे-

    कर्नाटक और तमिलनाडु के साथ बार्डर शेयर करने वाला एकमात्र जिला 

    inside  wayanad amazing

    बहुत से लोगों को इस बात की जानकारी नहीं है कि वायनाड केरल का एकमात्र ऐसा जिला है जो कर्नाटक और तमिलनाडु के साथ अपनी सीमा को शेयर करता है। यह भी एक मुख्य कारण है कि केरल के वायनाड में अक्सर इन राज्यों के पर्यटक घूमने के लिए आते हैं।

    नाम का अर्थ

    inside  Wayanad amazing facts

    वायनाड शब्द दो मलयालम शब्दों ’वायल’ और ’नाडु’ से मिलकर बना एक नाम है जिसका अर्थ क्रमशः ’धान का खेत’ और ’देश की भूमि’ है। चूंकि यह क्षेत्र अपने धान के खेतों के लिए जाना जाता है, इसलिए इसे वायल नाडु कहा जाता था, जो वर्षों में वायनाड में बदल गया। बारहमासी नदियों के साथ अनुकूल जलवायु परिस्थितियाँ सुनिश्चित करती हैं कि वायनाड पूरे वर्ष उपजाऊ बना रहे। यहां की परिस्थितियाँ भूमि को फसलों की खेती के लिए उपयुक्त बनाती हैं और चावल यहाँ की मुख्य फसल है जिसकी खेती की जाती है।

    यहां मौजूद है बेहद यूनिक मंदिर

    inside  Wayanad in hindi

    वायनाड में कूट्टामुंडा का कांच का मंदिर अपनी तरह का एक अनूठा मंदिर है। यह एक जैन मंदिर है जो जैनियों के तीसरे तीर्थंकर पार्श्वनाथ स्वामी को समर्पित है। इस मंदिर विशिष्टता इस तथ्य में निहित है कि यह एकमात्र मिरर टेम्पल है। सुनने में अजीब लगे, लेकिन सच है। मंदिर की अंदर दीवारें सैकड़ों दर्पणों से सजी हैं। मंदिर के गर्भगृह में पार्श्वनाथ स्वामी और पद्मावती देवी की मूर्तियां मौजूद हैं।

    कोई कोस्टल एरिया या रेलवे नहीं

    inside  area

    यह भी वायनाड से जुड़ा एक अमेजिंग फैक्ट है, जो सच में आपको चौंका देता है। हालांकि दक्षिणी राज्य केरल की एक लंबी कोस्टलाइन है, वायनाड इससे दूर है। समुद्र तट केरल की पश्चिमी सीमा के साथ फैला है, जबकि वायनाड इसके पूर्वी किनारे पर है। वायनाड के बारे में एक और दिलचस्प तथ्य यह है कि यह रेल से जुड़ा नहीं है। भारतीय रेलवे दुनिया के सबसे बड़े रेल नेटवर्कों में से एक है, और फिर भी वायनाड में कोई रेल नेटवर्क नहीं है। इसका संभावित कारण यह है कि भूभाग एक वन आरक्षित क्षेत्र है, जो वन्यजीवों के लिए है। यहां का निकटतम रेलवे स्टेशन कोझीकोड में 110 किमी की दूरी पर है।

    इसे ज़रूर पढ़ें- किन्नौर जिले के शहर कल्पा में देखने लायक हैं कुछ बेहतरीन जगहें

    भारत में एकमात्र अर्थ डैम

    inside  Wayanad amazing facts

    आपको शायद पता ना हो लेकिन वायनाड में बाणासुर सागर बांध भारत का एकमात्र अर्थ डैम है। यह एशिया का दूसरा सबसे बड़ा अर्थ डैम भी है। बानासुर पहाड़ियों के बीच में लुभावने दृश्यों का आनंद लेते हुए, आप यहां पर स्पीडबोटिंग और कैंपिंग का अनुभव भी कर सकते हैं।

    Recommended Video

    केरल का एकमात्र पाइन फोरेस्ट

    inside  kerala point

    केरल का एकमात्र देवदार का जंगल वायनाड जिले के मनंतवाडी में चंदनथोड है। आप पाइऩ की खुशबू में पहाड़ियों पर ट्रेकिंग का आनंद ले सकते हैं। यहां पर केरल का एकमात्र पाइन फोरेस्ट मौजूद है, जो यकीनन आपको एक अविस्मरणीय अनुभव प्रदान करेगा।

    इसे ज़रूर पढ़ें-कानपुर की इनमें से किस फेमस जगह पर घूमना पसंद करेंगे आप!

     

    अगर आपको यह लेख अच्छा लगा हो तो इसे शेयर जरूर करें व इसी तरह के अन्य लेख पढ़ने के लिए जुड़ी रहें आपकी अपनी वेबसाइट हरजिन्दगी के साथ।

    Image Credit- Travel Websites 

     

    Disclaimer

    आपकी स्किन और शरीर आपकी ही तरह अलग है। आप तक अपने आर्टिकल्स और सोशल मीडिया हैंडल्स के माध्यम से सही, सुरक्षित और विशेषज्ञ द्वारा वेरिफाइड जानकारी लाना हमारा प्रयास है, लेकिन फिर भी किसी भी होम रेमेडी, हैक या फिटनेस टिप को ट्राई करने से पहले आप अपने डॉक्टर की सलाह जरूर लें। किसी भी प्रतिक्रिया या शिकायत के लिए, compliant_gro@jagrannewmedia.com पर हमसे संपर्क करें।

    बेहतर अनुभव करने के लिए HerZindagi मोबाइल ऐप डाउनलोड करें

    Her Zindagi