वेलेंटाइन वीक शुरू हो चुका है। प्यार के इस मौसम में सभी अपने पार्टनर के साथ क्वालिटी टाइम बिताने के लिए, कोई पार्टी के मूड में है तो कोई वेकेशन की तैयारी के मूड में। इसमें बॉलीवुड सेलेब्से भी पीछे नहीं है। आम लोगों की तरह सेलेब्स ने भी इसके लिए खास तैयारी कर रखी है। ऐसी ही कुछ तैयारी बॉलीवुड के चेहते कपल दीपवीर ने भी की हैं। आपको बता दें कि बॉलीवुड की सबसे खूबसूरत और फेमस कपल में से एक दीपिका और रणवीर पिछले साल काफी बिजी रहें। ऐसे में एक-दूसरे के साथ क्वालिटी टाइम बिताने और वेलेंटाइन डे को स्पेशल बनाने के लिए रणवीर और दीपिका वेकेशन पर निकल गये हैं।
जी हां दीपिका पादुकोण पति रणवीर सिंह संग छुट्टियां मनाने विदेश की ओर रवाना हो गई हैं। रोज डे के मौके पर बॉलीवुड एक्ट्रेस दीपिका पादुकोण ने अपने इंस्टाग्राम अकाउंट पर एक पोस्ट शेयर करके इस बात की जानकारी दी है। इस जानकारी के साथ ही उन्होंने अपना और अपने पति एक्टर रणवीर सिंह का पासपोर्ट शेयर किया है। साथ ही साथ यह जानकारी दी है कि वह दोनों एक वेकेशन पर जा रहे हैं। हालांकि उन्होंने इस बात की जानकारी नहीं दी हैं कि वे दोनों कहां जा रहे हैं।
इसे जरूर पढ़ें: दीपिका पादुकोण से शादी करके ऐसा महसूस करते हैं रणवीर सिंह
View this post on Instagram
लेकिन पासपोर्ट इस बात को साबित करता है कि वे निश्चित रूप से विदेश जा रहे हैं ... लेकिन कहां?
जब हमने... करीब से देखा। साथ ही बोर्डिंगपास भी था।
और इससे हमें सुराग मिला। जब हमने इसे ज़ूम करके देखा और फ़्लाइट नंबर पढ़ा तो यह UL142 था। यह फ्लाइड नंबर श्रीलंकाई एयरलाइन मुंबई से कोलंबो का है।
यह विडियो भी देखें
जी हां दीपिका पादुकोण द्वारा शेयर की गई इस पासपोर्ट में फ्लाइट नंबर UL 142 हैं, जिससे इस बात की जानकारी मिल रही है कि वे दोनों वेलेंटाइन डे मनाने कोलंबो जा रहे हैं जो श्रीलंका में हैं। पासपोर्ट शेयर करते हुए एक्ट्रेस ने लिखा है कि 'हिज या हर #वैकेशन'।
View this post on Instagram
I will always lean on you to show me the way...👣 #his&hers #vacation
इसके बाद दीपिका पादुकोण में एक और फोटो शेयर की हैं, जिसमें ब्लैक एंड व्हाइट कलर्स के दो स्लीपर्स दिखाई दे रहे हैं। इस फोटो के कैप्शन में लिखा हैं, ''मुझे रास्ता दिखाने के लिए मैं हमेशा तुम पर ही निर्भर रहना चाहती हूं।''
इसे जरूर पढ़ें: नेचुरल ब्यूटी के साथ नॉर्थ ईस्ट की संस्कृति से रूबरू होना चाहती हैं तो शिलॉन्ग के इन वीकेंड Weekend Getaways की करें सैर
हमारा उद्देश्य अपने आर्टिकल्स और सोशल मीडिया हैंडल्स के माध्यम से सही, सुरक्षित और विशेषज्ञ द्वारा वेरिफाइड जानकारी प्रदान करना है। यहां बताए गए उपाय, सलाह और बातें केवल सामान्य जानकारी के लिए हैं। किसी भी तरह के हेल्थ, ब्यूटी, लाइफ हैक्स या ज्योतिष से जुड़े सुझावों को आजमाने से पहले कृपया अपने विशेषज्ञ से परामर्श लें। किसी प्रतिक्रिया या शिकायत के लिए, compliant_gro@jagrannewmedia.com पर हमसे संपर्क करें।