हमारा भारत त्योहारों का देश है। हर महीने कोई न कोई त्योहार आकर न केवल हमें जश्न मनाने का मौका देता है, बल्कि हमें हमारी खूबसूरत परम्परा और संस्कृति का भी एहसास दिलवाता है। त्योहारों के बहाने अपनों से मिलना होता है, खुशियां बांटी जाती है और हम नई यादें बनाते हैं। कल हरियाली तीज का त्योहार है। इस दिन सुहागनें व्रत रखती हैं और पति की लंबी उम्र के लिए कामना करती हैं। इस दिन को महिलाएं मेहंदी लगाकर, झूला झूलकर और सहेलियों के साथ हंस-खेलकर बिताती हैं। अगर आप तीज सेलिब्रेट कर रही हैं, घर में आपकी सहेलियां आने वाली हैं या आप तीज पार्टी की मेजबान हैं, तो इन गेम्स के जरिए आप फेस्टिवल को और खास बना सकती हैं।
यह विडियो भी देखें
यह भी पढ़ें- Hariyali Teej 2025: सिंजारा से लेकर व्रत पूजन तक जानें विधि, रस्म और क्या हैं हरियाली तीज की खास परंपराएं?
आपको यह स्टोरी अच्छी लगी हो तो इसे फेसबुक पर शेयर और लाइक जरूर करें। इसी तरह और भी आर्टिकल पढ़ने के लिए जुड़े रहें हरजिंदगी से। अपने विचार हमें कमेंट बॉक्स में जरूर बताएं।
Images: freepik.com, Meta AI
हमारा उद्देश्य अपने आर्टिकल्स और सोशल मीडिया हैंडल्स के माध्यम से सही, सुरक्षित और विशेषज्ञ द्वारा वेरिफाइड जानकारी प्रदान करना है। यहां बताए गए उपाय, सलाह और बातें केवल सामान्य जानकारी के लिए हैं। किसी भी तरह के हेल्थ, ब्यूटी, लाइफ हैक्स या ज्योतिष से जुड़े सुझावों को आजमाने से पहले कृपया अपने विशेषज्ञ से परामर्श लें। किसी प्रतिक्रिया या शिकायत के लिए, compliant_gro@jagrannewmedia.com पर हमसे संपर्क करें।