Honeymoon Places In South India: शादी के बाद हर कपल्स की दिली ख्वाहिश होती है कि वो हनीमून मनाने के लिए किसी न किसी हसीन और रोमांटिक जगह के साथ-साथ सस्ती जगह पहुंचें। इसलिए कई कपल्स बेस्ट हनीमून डेस्टिनेशन सर्च करने लगते हैं।
हनीमून के लिए कई कपल्स हिमाचल और उत्तराखंड की हसीन वादियों में पहुंचते रहते हैं, लेकिन कई कपल्स दक्षिण भारत की हसीन और सस्ती जगहों के बारे में भी सर्च करते रहते हैं।
इस आर्टिकल में हम आपको केरल, तमिलनाडु और कर्नाटक की कुछ ऐसी रोमांटिक और सस्ती जगहों के बारे में बताने जा रहे हैं, जहां आप भी यादगार तरीके से हनीमून माना सकते हैं।
कूर्ग (Why is Coorg so famous, Karnataka)
कर्नाटक की सबसे खूबसूरत और रोमांटिक जगह की बात होती है, तो कूर्ग का नाम जरूर लिया जाता है। कूर्ग एक बेहद ही खूबसूरत हनीमून डेस्टिनेशन है। समुद्र तल से करीब हजार से अधिक मीटर की ऊंचाई पर मौजूद कूर्ग को भारत के स्कॉटलैंड के नाम से भी जाना जाता है।
बेहतरीन वॉटरफॉल, बैकवाटर, चाय के बागान और झील के कारण कपल्स के बीच हनीमून डेस्टिनेशन के लिए भी काफी फेमस है। बैकवाटर के किनारे आसानी से रेसॉर्ट बुक करके यादगार हनीमून माना सकते हैं। यहां आप 15-20 हजार के बीच में हनीमून माना सकते हैं। कूर्ग में पार्टनर संग एबी फॉल्स, ताडियनडामल पीक, केर झील और नीलकंडी फॉल्स जैसी जगहों को एक्सप्लोर कर सकते हैं।
इसे भी पढ़े:Pre-Wedding Shoot: प्री-वेडिंग फोटोशूट को बनाना है यादगार तो कानपुर की इन हसीन जगहों पर पहुंचें
ऊटी (Ooty Tourist Places, Tamil Nadu)
तमिलनाडु में नीलगिरी की हसीन पहाड़ियों में बस ऊटी दक्षिण भारत का एक बेहद ही खूबसूरत और हसीन हनीमून डेस्टिनेशन है। ऊटी की खूबसूरती के चलते इसे पहाड़ों की रानी भी कहा जाता है।
हसीन नजारे, हसीन पहाड़, खूबसूरत झील और टॉय ट्रेन ऊटी हिल स्टेशन की खूबसूरती में चार चांद लगाने का काम करते हैं। ऊटी की हसीन पहाड़ों के बीच में रेसॉर्ट बुक करके रोमांटिक हनीमून माना सकते हैं। आपको बता दें कि यहां हर मौसम में कपल्स हनीमून मनाने के लिए पहुंचते रहते हैं।
ऊटी में घूमने की जगहें-ऊटी झील, डोड्डाबेट्टा चोटी, पायकारा वॉटरफॉल, बोटैनिकल गार्डन और कामराज सागर झील। इसके अलवा टॉय ट्रेन का भी लुत्फ उठा सकते हैं।
कोडाइकनाल (Tourist Places In Kodaikanal, Karnataka)
तमिलनाडु में स्थित कोडाइकनाल दक्षिण भारत के सबसे लोकप्रिय हनीमून हिल स्टेशन्स में से एक है। इस जगह की खूबसूरती इस कदर प्रचलित है जैसे कश्मीर भी फेल है। इसलिए कोडाइकनाल दक्षिण भारत में 'प्रिंसेस हिल स्टेशन' के नाम से भी जाना जाता है।(कर्नाटक में घूमने की जगहें)
अगर आप दोनों ही प्रकृति प्रेमी हैं और हिमाचल-उत्तराखंड की हसीन वादियों को छोड़ दक्षिण भारत की मनमोहक घर में पहुंचना चाहते हैं, तो कोडाइकनाल पहुंच सकते हैं। कोडाइकनाल में स्थित ग्रीन वैली व्यू के आसपास रेसॉर्ट बुक करके यादगार हनीमून माना सकते हैं। यहां 20-22 हजार के बीच में हसीन हनीमून मना सकते हैं।
कोडाइकनाल में घूमने की जगहें-कोडाइकनाल झील, कोकर्स वॉक, सिल्वर कास्केड वॉटरफॉल और डॉल्फिन नोज पॉइंट।
मुन्नार (What Is Munnar Famous For, Kerala)
दक्षिण भारत के सबसे हसीन और खूबसूरत हनीमून डेस्टिनेशन की बात हो और मुन्नार का नाम नहीं लिया जाए ऐसा बहुत कम ही देखा जाता है। हसीन नजारों से परिपूर्ण मुन्नार में हर साल लाखों कपल्स हनीमून मनाने के लिए पहुंचते हैं। (केरल में घूमने की जगहें)
मुन्नार में स्थित चार के बागानों के बीच में रूम या रेसॉर्ट बुक करके यादगार हनीमून मना सकते हैं। बैकवाटर के आसपास स्थित रेसॉर्ट में भी आप ठहर सकते हैं। मुन्नार में 20-25 हजार के आसपास यादगार हनीमून मना सकते हैं।
मुन्नार में घूमने की जगहें- रोज गार्डन, इको पॉइंट, लक्कम वाटरफॉल, टाटा टी म्यूजियम और पावर हाउस फाल्स।
इसे भी पढ़े:Unmarried कपल्स के घूमने के लिए ये जगह हैं सुरक्षित, आंख उठाकर भी नहीं देखेगा कोई आपको
दक्षिण भारत के अन्य हसीन हनीमून डेस्टिनेशन (Famous Honeymoon Destinations In Hindi)
दक्षिण भारत में ऐसे कई अन्य हसीन और शानदार हनीमून डेस्टिनेशन है, जहां आप पार्टनर के साथ पहुंच सकते हैं। जैसे-गोकर्ण, वायनाड, अल्लेप्पी और महाबलीपुरम बेस्ट हनीमून डेस्टिनेशन माने जाते हैं। इसके अलावा कुमारकोम, पुदुचेरी और वर्कला भी पहुंच सकते हैं।
अगर आपको यह स्टोरी अच्छी लगी हो, तो इसे फेसबुक पर जरूर शेयर करें और इसी तरह के अन्य लेख पढ़ने के लिए जुड़ी रहें आपकी अपनी वेबसाइट हरजिन्दगी के साथ।
HerZindagi ऐप के साथ पाएं हेल्थ, फिटनेस और ब्यूटी से जुड़ी हर जानकारी, सीधे आपके फोन पर! आज ही डाउनलोड करें और बनाएं अपनी जिंदगी को और बेहतर!
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों