Best Places To Visit In Devbagh: दक्षिण-भारत देश का एक ऐसा हिस्सा है जहां हर दिन हजारों देशी और विदेशी सैलानी घूमने के लिए पहुंचते हैं। केरल, तेलंगाना, तमिलनाडु और आंध्र प्रदेश में हर दिन हजारों लोग घूमने के लिए पहुंचते हैं।
दक्षिण-भारत का कर्नाटक भी एक ऐसा राज्य है जहां हर दिन हजारों देशी और विदेशी लोग पहुंचते हैं। समुद्र तट के किनारे पर मौजूद होने के चलते इस राज्य में एक से एक बेहतरीन जगहें मौजूद हैं।
वैसे आने वाले दिनों में कर्नाटक राज्य सभा चुनाव होने वाला है और हर दिन हजारों लोग भी पहुंच रहे हैं। ऐसे में अगर आप किसी काम या घूमने के लिए कर्नाटक जा रहे हैं तो फिर देवबाग की इन बेहतरीन जगहों को एक्सप्लोर कर सकते हैं। आइए जानते हैं।
कर्नाटक में घूमने की सबसे बेहतरीन जगहों की बात होती है तो सबसे पहले तारकरली बीच का नाम जरूर लिया जाता है। नीले रंग का आकाश और नीले रंग के पानी और साइड-साइड में नारियल के इस बीच की खूबसूरती में चार चांद लगाने का काम करते हैं।
आपको बता दें कि शाम के समय सूर्यास्त औरसुबह में सूर्योदय का अद्भुत नज़ारा देखने के लिए हजारों लोग पहुंचते हैं। तारकरली बीच सिर्फ घूमने के लिए ही नहीं बल्कि यह कई वाटर एक्टिविटीज के लिए भी फेमस है।
इसे भी पढ़ें:करीब 800 साल पुरानी मस्जिद को क्यों कहा जाता है 'अढ़ाई दिन का झोपड़ा'
तारकरली बीच घूमने के बाद आप देवबाग बीच घूमने के लिए जा सकते हैं। आपको बता दें कि यह एक आइलैंड पर बसा हुआ बेहद ही खूबसूरत और अद्भुत जगह है। अगर आप देवबाग में भी किसी शांत से शांत जगह घूमने का प्लान बना रहे हैं तो इससे अच्छी जगह आपको नहीं मिलेगी।(Spring में इन Beaches को करें एक्सप्लोर)
यह विडियो भी देखें
देवबाग बीच जिस तरह खूबसूरती के लिए फेमस है ठीक उसी तरह एक से एक बेहतरीन वाटर एक्टिविटीज के लिए फेमस है। यहां आप तैराकी से लेकर स्कूबा डाइविंग का भी लुत्फ़ उठा सकते हैं। कहा जाता है कि इस बीच पर जाने के लिए नाव का सहारा लेना पड़ता है।
तारकरली बीच और देवबाग बीच घूमने के अलावा यहां ऐसी कई बेहतरीन जगहें मौजूद हैं जिन्हें आप एक्सप्लोर कर सकते हैं। यहां मौजूद लाइटहाउस, सदाशिवगढ़ किला और शेजेश्वर मंदिर जैसी जगहों को भी एक्सप्लोर कर सकते हैं। इसके अलावा अगर आप देवबाग में शॉपिंग करना चाहते हैं तो देवबाग मार्केट में शॉपिंग भी कर सकते हैं।
इसे भी पढ़ें:स्प्रिंग सीजन में दोस्तों संग धुपगुड़ी की इन मनमोहक जगहों पर घूमने पहुंचें
देवबाग पहुंचना बहुत आसान है। यह कर्नाटक के लगभग हर शहर से जुड़ा हुआ है। आपको बता दें कि देवबाग के सबसे पास में कुंडाल रेलवे स्टेशन है। यहां से लोकल टैक्सी या कैब लेकर आसानी से देवबाग जा सकते हैं। कुंडाल रेलवे स्टेशन से देवबाग लगभग 35 किमी की दूरी पर है।(बेंगलुरु के पास में मौजूद खूबसूरत हिल स्टेशन)
आप हवाई सफ़र से भी यहां पहुंच सकते हैं। देवबाग के सबसे पास में गोवा एयरपोर्ट है। यहां से देवबाग की दूरी लगभग 68 किमी है। इसके लिए टैक्सी या कैब लेकर जा सकते हैं।
अगर आपको यह स्टोरी अच्छी लगी हो तो इसे फेसबुक पर जरूर शेयर करें और इसी तरह के अन्य लेख पढ़ने के लिए जुड़ी रहें आपकी अपनी वेबसाइट हरजिन्दगी के साथ।
हमारा उद्देश्य अपने आर्टिकल्स और सोशल मीडिया हैंडल्स के माध्यम से सही, सुरक्षित और विशेषज्ञ द्वारा वेरिफाइड जानकारी प्रदान करना है। यहां बताए गए उपाय, सलाह और बातें केवल सामान्य जानकारी के लिए हैं। किसी भी तरह के हेल्थ, ब्यूटी, लाइफ हैक्स या ज्योतिष से जुड़े सुझावों को आजमाने से पहले कृपया अपने विशेषज्ञ से परामर्श लें। किसी प्रतिक्रिया या शिकायत के लिए, compliant_gro@jagrannewmedia.com पर हमसे संपर्क करें।