Close
चाहिए कुछ ख़ास?
Search

    वैलेंटाइन डे पर बजट फ्रेंडली ट्रिप का बना रहीं हैं प्लान तो घूमने जाएं इन रोमांटिक डेस्टिनेशन्स पर

    अगर आप इस वैलेंटाइन डे पर कहीं घूमने का मन बन रहीं हैं, तो ये डेस्टिनेशन्स आपके लिए खास और बजट फ्रेंडली हो सकती हैं। 
    author-profile
    Updated at - 2022-02-09,20:09 IST
    Next
    Article
    romantic budget friendly places

    वैलेंटाइन डे का इंतजार सभी प्रेमी जोड़ों को रहता है। इस दिन कपल एक दूसरे को अलग-अलग तरीकों से प्यार जताते हैं। कोई खूबसूरत गिफ्ट देता है, तो कोई बाहर घूमने जाता है। इस दिन के बहाने कपल आपस में साथ रहकर समय बिता पाते हैं। ऐसे में अगर आप वैलेंटाइन डे पर अपने पार्टनर के साथ अच्छे मोमेंट्स साझा करना चाहती हैं, तो एक रोमांटिक ट्रिप आपके लिए बेहतर ऑप्शन हो सकती है। आप अपने पार्टनर के साथ किसी खूबसूरत जगह पर घूमने जा सकती हैं। 

    ऐसे में सबसे पहला ख्याल बजट को लेकर आता है, कि कहीं महंगी ट्रिप आपकी पॉकेट पर ज्यादा बोझ ना डाले। इस तरह की महंगाई के जमाने में यह ख्याल भी बहुत जरूरी है, इसलिए आज के आर्टिकल में हम आपको भारत की कुछ ऐसी डेस्टिनेशन्स के बारे में बताएंगे जो काफी बजट फ्रेंडली हैं। ऐसे में अगर आप चाहें तो किफायती दाम में एक अच्छी ट्रिप प्लान कर सकती हैं। 

    तो देर किस बात की आइए जानते हैं कि आपके वैलेंटाइन डे सेलिब्रेशन के लिए कौन सी डेस्टिनेशन्स सबसे पॉकेट फ्रेंडली हो सकती हैं। 

    आगरा- 

    cheapest places for valentine day celebration

    अगर आप दिल्ली या उत्तर प्रदेश में रहती हैं तो आगरा शहर आपके लिए एक खूबसूरत डेस्टिनेशन हो सकती है। ताजमहल जिसे दुनिया भर में प्यार की निशानी कहा जाता है, आपके इस प्यार भरे दिन को और भी खास बना देगा। खूबसूरत जगह होने के साथ- साथ या दिल्ली के काफी पास भी पड़ता है, जिस वजह से आप 1 दिन के अंदर ही इस जगह को घूम सकती हैं। ताजमहल के अलावा भी अगरा में कई मुगल कालीन इमारते हैं, जहां आप अपने पार्टनर के साथ समय बिता सकती हैं। इसके अलावा अगर अगर आप प्यार का इजहार करना चाहती हैं तो उसके लिए ताजमहल बेहद खूबसूरत लोकेशन हैं। बता दें कि आप 3000 रुपये से 4000 रुपये के बीच में आराम से घूमकर वापस भी आ सकती हैं। ऐसे में अगर आप किसी शॉर्ट ट्रिप का प्लान बना रहीं हैं, तो आगरा आपकी लिस्ट में सबसे ऊपर होना चाहिए। 

    उदयपुर - 

    valentine day celebration affordable destination

    वैसे तो उदयपुर को झीलों का शहर कहा जाता है, मगर इसके अलावा लोग इस शहर को सिटी ऑफ रोमांस के नाम में जानते हैं। बता दें कि उदयपुर राजस्थान के सबसे खूबसूरत शहरों में से एक है, इतना ही नहीं इस शहर को कपल्स के लिए रोमांटिक स्पॉट्स में से एक माना जाता है। यहां पर आपको कई एतिहासिक राजाओं और रानियों के महल देखने को मिल जाएंगे, जो अपनी कहानियों के लिए बेहद प्रचिलित हैं। उदयपुर में आपको लेक पैलेस, लेक पिचौला और दूध तलाई जैसी खूबसूरत डेस्टिनेशन्स देखने को मिल जाएगी। आप यहां पर ट्रेन, बस या फ्लाइट के जरिए जा सकती हैं, अगर आप दिल्ली के आसपास रहती हैं तो करीब 5000 से 6000 रुपये में आप इस ट्रिप का मजा उठा सकती हैं। 

     इसे भी पढ़ें- जानें क्यों खास है पश्चिम बंगाल में स्थित खूबसूरत गोसाबा शहर

    खींवसर गांव- 

    romantic destination for valentine day celebration

    यह खूबसूरत गांव नुमा रिसॉर्ट है, जिसका नाम वेलकम होटल खींवसर फोर्ट एंड ड्यून्स है। यह गांव खींवसर फोर्ट से करीब 6 किलोमीटर की दूरी पर है। बतां दे कि यह इलाका करीब 55 एकड़ में फैला हुआ है, जो अपनी कैमल और जीप सफारी के लिए काफी फेमस है। यह रिसॉर्ट बिल्कुल किसी गांव के जैसा तैयार किया गया है, जिसमें खूबसूरत झोपड़ियां बनाई गई हैं। इस जगह की खास बात यह है कि देखने में तो यह आम झोपड़ी जैसे लगते हैं, मगर अंदर से काफी सुंदर और आलीशान नजर आते हैं। यह आजकल हनीमून पर जाने वाले कपल्स की भी मनपसंद डेस्टिनेशन्स में से एक है। हालांकि यहां पहुचने के लिए आपको पहले राजस्थान के जोधपुर शहर में पहुंचना पड़ेगा और वहां से आपको बस या टैक्सी बड़ी आसानी से मिल जाएगी।

    इसे भी पढ़ें-  आइए जानते हैं भारत के कुछ सबसे सस्ते हिल स्टेशन्स के बारे में

    औली- 

    affordable destination for valentine day celebration

    अगर आप किसी सर्द जगह पर जाकर मौसम का मजा उठाना चाहती हैं, तो आप उत्तराखंड के चमौली जिले के गढ़वाल क्षेत्र में स्थित औली हिल स्टेशन पर घूमने जा सकती हैं। बतां दे यह खूबसूरत पहाड़ियों पर स्थित है, जिस वजह से बेहद ठंडे और रोमांटिक मौसम वाली जगह है। बता दें कि औली में एशिया का दूसरा सबसे लंबा रोपवे है, जो देश के बाकी रोपवे से काफी फास्ट है। इसके अलावा यहां पर घूमने के लिए त्रिशूल पर्वत, सोलधार, नंदा देवी, जोशी मठ और चिनाब झील जैसी खूबसूरत जगहें मौजूद हैं। यह ट्रिप आपके लिए रोमांटिक होने के साथ-साथ और भी यादगार हो सकती है। बता दें कि इस जगह घूमने की कीमत करीब 6000 रुपये से 7000 रुपये के आसपास होगी। 

    त्रिउन्द-

    affordable romantic destinations

    अगर आप हिमाचल प्रदेश की तरफ घूमने का मन बना रहीं हैं। यह धर्मशाला से कुछ दूरी पर स्थित है। त्रिउन्द अपने ट्रेक के लिए भी जाना जाता है, जहां आप ट्रैकिंग करने के लिए जा सकती हैं। अगर आप सीनिक ब्यूटी देखने के शौकीन हैं तो यहां घूमने का प्लान बना सकती हैं। 

    तो ये हैं आपके लिए बेहद अफॉर्डेबल रोमांटिक डेस्टिनेशन्स जहां आप घूमने का मन बना सकती हैं। आपको हमारा यह आर्टिकल अगर पसंद आया हो तो इसे लाइक और शेयर करें, साथ ही ऐसी जानकारियों के लिए जुड़े रहें हरजिंदगी के साथ।

    image credit- google searches

    Disclaimer

    आपकी स्किन और शरीर आपकी ही तरह अलग है। आप तक अपने आर्टिकल्स और सोशल मीडिया हैंडल्स के माध्यम से सही, सुरक्षित और विशेषज्ञ द्वारा वेरिफाइड जानकारी लाना हमारा प्रयास है, लेकिन फिर भी किसी भी होम रेमेडी, हैक या फिटनेस टिप को ट्राई करने से पहले आप अपने डॉक्टर की सलाह जरूर लें। किसी भी प्रतिक्रिया या शिकायत के लिए, compliant_gro@jagrannewmedia.com पर हमसे संपर्क करें।

    बेहतर अनुभव करने के लिए HerZindagi मोबाइल ऐप डाउनलोड करें

    Her Zindagi