Best Snowfall Places To Visit: दिसंबर साल का एक ऐसा महीना होता है, जब देश के कई हिस्सों में हल्की-हल्की ठंड पड़ने लगती है। ठंड पड़ने के कारण कई जगहों की खूबसूरती भी चरम पर होती है।
दिसंबर एक ऐसा भी महीना होता है, जब देश के कई हिस्सों में बर्फबारी भी शुरू हो जाती है। बर्फबारी का मनमोहक नजारा देखने और एडवेंचर एक्टिविटी करने के लिए कुछ जगहों पर देशी और विदेशी सैलानी भारी संख्या में भी पहुंचते रहते हैं।
अगर आप भी दिसंबर के महीने में हसीन बर्फबारी का लुत्फ उठाना चाहते हैं, तो हम आपको भारत की कुछ ऐसी जगहों के बारे में बताने जा रहे हैं, जहां आप परिवार, दोस्त या पार्टनर के साथ पहुंच सकते हैं।
कुफरी (Why is Kufri famous)
हिमाचल प्रदेश में घूमने की बात होती है, तो शिमला का नाम जरूर लिया जाता है, लेकिन शिमला से कुछ ही दूरी पर मौजूद कुफरी एक ऐसी हसीन जगह है, जहां आप हसीन बर्फबारी का मजा उठा सकते हैं।
शिमला से करीब 14 किमी की दूरी पर मौजूद कुफरी में दिसंबर के महीने में बर्फबारी का लुत्फ उठा सकते हैं। बर्फबारी के समय जब पहाड़, देवदार के पेड़ और सेब के बागान बर्फ से ढक जाते हैं, तो आसपास के नजारे कमाल के लगते हैं। कुफरी में आप एडवेंचर का भी लुत्फ उठा सकते हैं।
इसे भी पढ़ें:गोवा की बिल्कुल कॉपी है मध्य प्रदेश की यह शानदार जगह, आप भी पहुंचें घूमने
औली (Auli places to visit)
उत्तराखंड की हसीन वादियों में ऐसी कई बेहतरीन और मनमोहक जगहें मौजूद हैं जहां आप हसीन बर्फबारी का लुत्फ उठा सकते हैं, लेकिन अगर आप दिसंबर के महीने में बर्फबारी का लुत्फ उठाना चाहते हैं, तो फिर आपको औली पहुंच जाना चाहिए।
समुद्र तल से करीब 3 हजार मीटर की ऊंचाई पर मौजूद औली देशी और विदेशी पर्यटकों को काफी आकर्षित करता है। बर्फबारी के साथ पहाड़ से लेकर पेड़ तक जब बर्फ से ढक जाते हैं, तो आसपास के नजारे सिर्फ और सिर्फ निहारने का मन चाहता है।
नारकंडा (Places to visit in Narkanda)
हिमाचल प्रदेश की हसीन वादियों में मौजूद नारकंडा किसी जन्नत से कम नहीं है। यह हिमाचल प्रदेश की एक ऐसी जगह है जहां हर पर्यटक एक बार जरूर घूमने जाना चाहता है।
समुद्र तल से करीब 3 हजार मीटर की ऊंचाई पर मौजूद नारकंडा में कई बार नवंबर के महीने में ही बर्फबारी शुरू हो जाती है। दिसंबर के महीने में भी यहां आप बर्फबारी का लुत्फ उठा सकते हैं। दिसंबर के महीने में यहां कई कपल्स हनीमून मनाने के लिए भी पहुंचते रहते हैं।
इसे भी पढ़ें:ठंड के मौसम में कश्मीर जाने की बना रहे हैं योजना तो इस तरह करें बजट में ट्रिप प्लान
पटनीटॉप (Patnitop, jammu and kashmir)
जम्मू कश्मीर में बर्फबारी का लुत्फ उठाना होता है तो कई लोग गुलमर्ग, सोनमर्ग, पहलगाम या श्रीनगर का ही नाम लेते हैं, लेकिन अगर आप दिसंबर के महीने में हसीन बर्फबारी का लुत्फ उठाना चाहते हैं, तो फिर आपको पटनीटॉप पहुंच जाना चाहिए।
पटनीटॉप अपनी प्राकृतिक सुंदरता के साथ-साथ ट्रेकिंग, स्कीइंग और पैराग्लाइडिंग जैसे एडवेंचर एक्टिविटीज के लिए पूरे भारत में फेमस है। यहां आप स्काईव्यू पटनीटॉप, पटनीटॉप पार्क और तन्नी झुब्बर झील जैसी बेहतरीन जगह को एक्सप्लोर कर सकते हैं।
अगर आपको यह स्टोरी अच्छी लगी हो तो इसे फेसबुक पर शेयर और लाइक जरूर करें। इसी तरह के और भी आर्टिकल पढ़ने के लिए जुड़े रहें हर जिंदगी से। अपने विचार हमें आर्टिकल के ऊपर कमेंट बॉक्स में जरूर भेजें।
Image Ctedit:(@insta)
HerZindagi ऐप के साथ पाएं हेल्थ, फिटनेस और ब्यूटी से जुड़ी हर जानकारी, सीधे आपके फोन पर! आज ही डाउनलोड करें और बनाएं अपनी जिंदगी को और बेहतर!
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों