ठंड के मौसम में कश्मीर जाने की बना रहे हैं योजना तो इस तरह करें बजट में ट्रिप प्लान

सर्दियों के मौसम में बर्फ से ढकी चोटियों, शांत झीलों और हरी-भरी घाटियों जैसे वातावरण के बीच बसा कश्मीर बेहद सुंदर लगता है। यह एक ऐसी जगह है जहां एक बार ट्रैवल करना आपके लिए यादगार हो जाएगा। 

 

easy tips to plan budget trip for kashmir

कश्मीर की खूबसूरती हर किसी का मन मोह लेती है। अगर आप भी ठंड के मौसम में कश्मीर जाना चाहते हैं या आप कश्मीर जाने का प्लान बना रहे हैं, तो ये खबर आपके लिए बेहद उपयोगी हो सकती है। ठंड के मौसम में कश्मीर का नजारा देखकर आपको ऐसा लगने वाला है, जैसे आप स्वर्ग में आ गए हैं।

क्योंकि चारों तरफ बस सफेद बर्फ की चादर ही नजर आएगी। आज के इस आर्टिकल में हम आपको बताएंगे कैसे सस्ते में आप अपने पार्टनर के साथ यह ट्रैवल प्लान कर सकते हैं।

घूमने की जगह

अगर आप बस कुछ दिनों के लिए ही ट्रिप प्लान कर रहे हैं, तो आपको गुलमर्ग, श्रीनगर, पहलगाम और सोनमर्ग जैसी जगहों पर घूमने जरूर जाना चाहिए।(कश्मीर को स्वर्ग बनाती हैं ये 4 जगहें)

गुलमर्ग (Gulmarg Gondola Ticket Price)

Gulmarg Gondola Ticket Price

गुलमर्ग ऊपर से सबसे अच्छा दिखाई देता है। इसके लिए गोंडोला (Gulmarg Gondola) और चेयरलिफ्ट सवारी भी उपलब्ध हैं। लेकिन अगर आपको सस्ते में ट्रैवल प्लान करना है, तो गोंडोला की सवारी आपको काफी महंगी पड़ सकती है।

ऐसा इसलिए क्योंकि इसमें एक तरफ के लिए लगभग 950 रुपये, चरण 2 के लिए लगभग 2070 रुपये देने पड़ते हैं। इसलिए आप यहां लगभग 300 रुपये की चेयरलिफ्ट सवारी में गुलमर्ग के नजारे का आनंद ले सकते हैं। यह अधिक बजट-अनुकूल विकल्प है।

इसे भी पढ़ें-जम्मू-कश्मीर की यह अद्भुत जगह बन रही है सैलानियों की पहली पसंद

अरु वैली और बेताब वैली (Aru Valley, Betab Valley)

kashmir  plan budget trip

अगर आप अरु वैली और बेताब वैली जैसी जगहों पर जा रहे हैं, तो यहां न्यूनतम प्रवेश शुल्क 100 रुपये से कम है। लेकिन यहां टैक्सी का प्राइस लगभग 1100 रुपये और 900 रुपये से शुरू होता है।

इसे भी पढ़ें- कश्मीर को स्वर्ग बनाती लोलाब घाटी, कब पहुंच रहे हैं आप?


कैसे करें प्लानिंग

होटल- यहां स्टे करने के लिए आपको हाउसबोट, होमस्टे और ऐसी अन्य जगहों पर प्रति रात 1000 रुपये का खर्च आएगा। लेकिन आपको टिकट ऑनलाइन पहले ही बुक कर लेनी चाहिए, क्योंकि सीजन में यहां होटल मंहगे हो जाते हैं।(सोनमर्ग में घूमने की जगहें)

खाना- इस बात में कोई संदेह नहीं है कि कश्मीरी खाना कश्मीर की यात्रा के दौरान आपका दिल जीत लेगा। कुछ यहां आप फेमस डीश रोगन जोश, मोदुर पुलाव, कश्मीरी पुलाव, कश्मीरी वाज़वान, केहवा और ऐसी बहुत कुछ चीजें खा सकते हैं। अगर आप कश्मीर आएं है, तो आपको यहां की फेमस डिश जरूर ट्राई करनी चाहिए।

इस स्थान पर ज्यादातर हिंदू तीर्थयात्री आते हैं, इसलिए आपको विभिन्न प्रकार के शुद्ध शाकाहारी रेस्तरां भी मिल जाएंगे। प्रतिदिन आपका भोजन पर 300 से 500 रुपये खर्चा जाएगा।

ट्रेन टिकट- अगर आप ट्रेन से ट्रैवल कर रहे हैं, तो स्लीपर क्लास में आपको टिकट मात्र 300 से 400 रुपये में मिल जाएगा। अगर आप AC कोच से ट्रेवल कर रहे हैं, तो आपको 2000 से 3000 रुपये तक पैसे देने होंगे।

फ्लाइट- जनवरी के मौसम में यहां की फ्लाइट काफी महंगी हो जाती है। इसका प्राइस 8000 तक चला जाता है। नवंबर-दिसंबर के महीने में आपको यह 5000 रुपये में पड़ेगी।

अगर हमारी स्टोरी से जुड़े आपके कुछ सवाल हैं, तो वो आप हमें आर्टिकल के ऊपर दिए गए कमेंट बॉक्स में बताएं। हम आप तक सही जानकारी पहुंचाने का प्रयास करते रहेंगे।

साथ ही आपको ये स्टोरी अच्छी लगी है, तो इसे शेयर जरूर करें। ऐसी ही अन्य स्टोरी पढ़ने के लिए जुड़े रहें हर जिंदगी से।

Image Credit- Freepik

HzLogo

HerZindagi ऐप के साथ पाएं हेल्थ, फिटनेस और ब्यूटी से जुड़ी हर जानकारी, सीधे आपके फोन पर! आज ही डाउनलोड करें और बनाएं अपनी जिंदगी को और बेहतर!

GET APP