Close
चाहिए कुछ ख़ास?
Search

    क्या ख़ास है केरल के सीक्रेट डेस्टिनेशन तृश्शूर में घूमने के लिए

    केरल एक ऐसा राज्य है जो प्राकृतिक खूबसूरती का जीता जागता उदाहरण है। आज केरल के एक सीक्रेट डेस्टिनेशन तृश्शूर के बारे में आपको बताने जा रहे हैं।
    author-profile
    Updated at - 2020-11-18,17:58 IST
    Next
    Article
    best places to visit in thrissur kerala trip

    अरब सागर के तट पर स्थित दक्षिण भारत के केरल राज्य का प्राकृतिक नज़ारा देखते ही बनता है। यहां के कण-कण में बसी हरियाली हर किसी को अपनी ओर आकर्षित करती है। खूबसूरत बीच, वॉटरफॉल, पर्वतमालाएं, और नारियल के पेड़ को देखते ही दिल खुश हो जाता है। यूं तो केरल में घूमने और देखने के लिए बहुत कुछ है, लेकिन सब कुछ देखने और घूमने के बाद भी कुछ ऐसी जगह घूमना भूल जाते हैं, जिसके बारे में ना ही कभी सुना होता है और नहीं कभी पढ़ा होता है। आज इस लेख में हम आपको केरल के एक सीक्रेट डेस्टिनेशन यानि तृश्शूर के बारे में बताने जा रहे हैं, जहां शायद आप पहले कभी घूमने नहीं गए हों। तो चलिए जानते हैं-

    अथिराप्पिल्ली वॉटर फॉल्स

    best places to visit in thrissur kerala inside

    तृश्शूर में घूमने और और देखने के लिए सबसे बेहतरीन कोई जगह है, तो सबसे टॉप स्थान पर है अथिराप्पिल्ली वॉटर फॉल्स। यह मुख्य शहर से लगभग 60 किमी की दूरी पर है। लगभग 80 फीट की ऊंचाई से गिरता हुआ यह एक अद्भुत झरना है, जो आपकी यात्रा में चार चांद लगा सकता है। इस वाटर फ़ॉल को 'भारत के नियाग्रा फॉल्स' के रूप में भी जाना जाता है। इसके आसपास घने जंगल और नारियल के पेड़ को प्रकृति प्रेमियों के लिए स्वर्ग के समान माना जाता है।

    इसे भी पढ़ें: वीकेंड में घूमने के लिए बेस्ट है वायनाड, पहुंचें इन जगहों पर

    त्रिसूर जू एंड म्यूजियम

    places to visit in thrissur kerala inside

    अथिराप्पिल्ली वॉटर फॉल्स के बाद घूमने लायक अगर सबसे कोई बेहतरीन जगह है, तो वो है त्रिसूर जू एंड म्यूजियम। कहा जाता है कि यह जू लगभग 14 एकड़ में फैला हुआ है। इस जू एंड म्यूजियम को साल 1885 में आम लोगों के लिए खोला गया था। यहां जानवरों और पक्षियों की एक विस्तृत विविधता मौजूद है। इस जू के अंदर एक म्यूजियम भी है जहां आप घूमने के लिए जा सकते हैं। यहां आप सुबह 9 बजे से शाम 5 बजे तक घूमने के लिए जा सकते हैं, प्रति व्यक्ति 15 रुपया टिकट लेकर। 

    विंटेज कार क्लब

    visit in thrissur kerala inside

    अगर आप विंटेज कार के शौकीन है और पुराने ज़माने की क्लासिक कारें देखना पसंद है तो पहुंच जाइए विंटेज वॉक्सहॉल वेलॉक्स कार क्लब। यहां आपको 60 से 70 के दशक के एक से एक बेहतरीन कारे देखने को मिलेगी। फोर्ड, सिट्रोएन, मिनी कूपर, राजदूत और कई लक्जरी कार इस क्लब में शामिल है। इस जगह के बारे में कहा जाता है कि हर साल देश-विदेश से आई करों की भी यहां नीलामी होती है। इस जगह आप घूमने के लिए सुबह 10 बजे से लेकर शाम 5 बजे के बीच कभी भी जा सकते हैं, रविवार दिन को छोड़कर। 

    Recommended Video

    इसे भी पढ़ें: दक्षिण भारत के अलेप्पी जैसी खूबसूरत जगह कहीं और नहीं, एक बार घूमने ज़रूर पहुंचें

    श्री वादाक्कुन्नाथान मंदिर

    best places to visit in thrissur kerala inside

    अगर अपनी यात्रा में किसी घार्मिक स्थल को शामिल करना चाहते हैं तो आपको श्री वादाक्कुन्नाथान मंदिर को शामिल करना चाहिए, क्यूंकि तृश्शूर में इस मंदिर को सबसे पवित्र स्थान माना जाता है। यहां हर समय भक्तों की भीड़ लगी रहती है। इस मंदिर के बारे में कहा जाता है कि यह लगभग 100 साल पुराना मंदिर है। इस मंदिर के बारे में ये भी मान्यता है कि भगवान परशुराम द्वारा निर्मित यह पहला मंदिर है जो भगवान शिव के साथ भगवान विष्णु के लिए भी समर्पित है।

    कैसे पहुंचें-

    यहां जाने के लिए आप केरल की राजधानी तिरुवनन्तपुरम से होते हुए भी जा सकते हैं। आप चाहें तो मून्नार पहुंच के भी वहां से तृश्शूर के लिए लोकल गाड़ी से जा सकते हैं। वायनाड से भी यहां जाने के लिए सही रास्ता है।

    अगर आपको यह स्टोरी अच्छी लगी हो तो इसे फेसबुक पर जरूर शेयर करें और इसी तरह के अन्य लेख पढ़ने के लिए जुड़ी रहें आपकी अपनी वेबसाइट हरजिन्दगी के साथ। 

    Image Credit:(@tripadvisor.com,tripsavvy.com,amazonaws.com)
    Disclaimer

    आपकी स्किन और शरीर आपकी ही तरह अलग है। आप तक अपने आर्टिकल्स और सोशल मीडिया हैंडल्स के माध्यम से सही, सुरक्षित और विशेषज्ञ द्वारा वेरिफाइड जानकारी लाना हमारा प्रयास है, लेकिन फिर भी किसी भी होम रेमेडी, हैक या फिटनेस टिप को ट्राई करने से पहले आप अपने डॉक्टर की सलाह जरूर लें। किसी भी प्रतिक्रिया या शिकायत के लिए, compliant_gro@jagrannewmedia.com पर हमसे संपर्क करें।

    बेहतर अनुभव करने के लिए HerZindagi मोबाइल ऐप डाउनलोड करें

    Her Zindagi