स्प्रिंग सीजन में पार्टनर संग भारत की इन हसीन जगहों पर घूमने पहुंचें

अगर आप भी स्प्रिंग सीजन में पार्टनर संग भारत की हसीन जगहों एक्सप्लोर करना चाहते हैं तो इन जगहों पर ज़रूर पहुंचना चाहिए।

 

best places to visit in spring season with partner
best places to visit in spring season with partner

भारतीय मौसम और घूमने का नाता एकदम बराबर रहता है। सर्दी में गर्म जगह, बर्फबारी में पहाड़ी जगह, गर्मी में भी पहाड़ी और मानसून में रोमांटिक जगह घूमने का एक अलग ही मज़ा है।

जिस तरह इन मौसम में घूमने का एक अलग ही मज़ा होता है ठीक उसी तरह स्प्रिंग सीजन में फूलों के बीच घूमने का एक अलग ही मज़ा है। स्प्रिंग सीजन में हर-तरफ खूबसूरत, महकते और प्यार से पुकारते फूलों को देखकर मन मोहित भी हो जाता है।

स्प्रिंग सीजन जब फूलों के बीच पार्टनर के साथ घूमने पहुंचते हैं फूलों का रंग और भी अधिक चमकने लगता है। ऐसे में कई कपल्स इस सीजन में घूमने के लिए निकलते रहते हैं।

इस लेख में हम आपको भारत की कुछ ऐसी हसीन जगहों के बारे में बताने जा रहे हैं जहां आप भी स्प्रिंग सीजन में पार्टनर के साथ हसीन पल बिता जा सकते हैं। आइए जानते हैं।

कास प्लैट्यू (Kaas plateau)

Kaas plateau

कास प्लैट्यू ऑफ़ फ्लावर्स भारत की एक ऐसी जगह जिकसी तुलना फॉरेन डेस्टिनेशन्स से की जाती है। इस जगह की सबसे बड़ी खासियत है कि UNESCO की वर्ल्ड हेरीटेज साइट में लिस्टेड इस जगह पर लगभग 850 से ज्यादा फूलों की प्रजातियां मौजूद हैं। यहां ऐसे कई विलुप्त फूल हैं जिनका मुरझाने और खिलने का सिलसिला स्प्रिंग सीजन में चलते रहता है।

शायद आप सोच रहे होंगे कि आखिर यह जगह किधर है, तो आपकी जानकारी के लिए बता दें कि यह महाराष्ट्र के सतारा जिले मौजूद है। यह जगह इस कदर फेमस है कि स्प्रिंग सीजन में कई कपल्स घूमने के लिए पहुंचते रहते हैं।

इसे भी पढ़ें:गर्मी की छुट्टियों में परिवार संग भारत की इन खूबसूरत जगहों को करें एक्सप्लोर

युमथांग वैली (Yumthang valley)

Yumthang valley

नॉर्थ-ईस्ट में ऐसी कई बेहतरीन और अद्भुत जगहें हैं जहां घूमने का सपना हर कोई देखता है, लेकिन अगर आप पार्टनर संग स्प्रिंग सीजन में घूमने का प्लान बना रहे हैं तो फिर सिक्किम में मौजूद युमथांग वैली ज़रूर पहुंचें।

हिमालय की पर्वत और हजारों किस्म के फूलों की खूबसूरती से ढकी यह वैली प्रकृति का अद्भुत नमूना माना जाता है। इस फेमस वैली लगभग 25 से अधिक किस्म के फूलों की प्रजातियों को देख सकते हैं। वैली घूमने के अलावा यहां आप ट्रैकिंग भी कर सकते हैं।

वैली ऑफ फ्लावर (Valley of Flowers)

Valley of Flowers

भारत के सबसे खूबसूरत राज्यों में से एक यानी उत्तराखंड में मौजूद वैली ऑफ़ फ्लावर घूमने के लिए भला कौन नहीं जाना चाहेगा। यह एक ऐसी जगह है जहां जाने के लिए व्यक्ति दूसरी दुनिया में खो जाता है।

दुनिया भर में रंगीन और अविश्वसनीय फूलों के लिए प्रसिद्ध यह वैली स्प्रिंग सीजन में पार्टनर संग घूमने के लिए बेहद ही हसीन जगह है। कहा जाता है कि यहां यहां फूलों की 300 से अधिक प्रजातियां पाई जाती हैं, जिनमें एनीमोन, जेरेनियम, प्राइमुलस, ब्लू पोस्पी और ब्लूबेल शामिल हैं। इस वैली में सिर्फ फूल ही नहीं बल्कि विलुप्त हो चुकी तितलियों को भी देखने का मौका मिल सकता है।

इसे भी पढ़ें:उत्तराखंड में लें मालदीव का मज़ा, जानें घूमने की पूरी जानकारी

मुन्नार वैली (Munnar valley)

Munnar valley

समुद्री तट और खूबसूरत फूलों का मिलाप अगर एक साथ भारत के राज्य में देखना हो तो केरल से बेहतरीन कोई राज्य नहीं हो सकता है। जी हां, केरल में मुन्नार में मौजूद मुन्नार वैली कुछ इसी तरह का नज़ारा प्रस्तुत करता है।

अगर आप स्प्रिंग सीजन में पार्टनर के साथ लैवेंडर फूलों की हसीन और मोहित खुशबू के बीच घूमना चाहते हैं तो फिर आपको मुन्नार ज़रूर पहुंचना चाहिए। इस वैली में घूमने के अलावा आप ट्रैकिंग भी कर सकते हैं। समुद्र तट के किनारे पार्टनर संग हसीन पल भी बिता सकते हैं। एक से एक बेहतरीन वाटर एक्टिविटीज भी कर सकते हैं।

अगर आपको यह स्टोरी अच्छी लगी हो तो इसे फेसबुक पर जरूर शेयर करें और इसी तरह के अन्य लेख पढ़ने के लिए जुड़ी रहें आपकी अपनी वेबसाइट हरजिन्दगी के साथ। लेख के अंत में कमेंट सेक्शन में आप भी ज़रूर कमेंट करें।

Recommended Video

Image Credit(@)

HerZindagi Video

HzLogo

HerZindagi ऐप के साथ पाएं हेल्थ, फिटनेस और ब्यूटी से जुड़ी हर जानकारी, सीधे आपके फोन पर! आज ही डाउनलोड करें और बनाएं अपनी जिंदगी को और बेहतर!

GET APP