हर मौसम में घूमने का एक अलग ही मज़ा है। किसी व्यक्ति को ठंड में घूमने का मन करता है तो किसी को गर्मी में तो किसी व्यक्ति को बरसात में घूमने का मन करता है। भारतीय मौसम में स्प्रिंग सीजन को भी बेहद पसंद किया जाता है। ऐसे लाखों भारतीय लोग होते हैं जो स्प्रिंग सीजन में घूमना पसंद करते हैं।
लेकिन स्प्रिंग सीजन में घूमने के लिए परफेक्ट डेस्टिनेशन के बारे में मालूम नहीं होने की वजह से कई लोग इधर-उधर भटकने लगते हैं। ऐसे में अगर आप भी स्प्रिंग सीजन में घूमने का प्लान बना रहे हैं तो हम आपको भारत की कुछ ऐसी बेहतरीन जगहों के बारे में बताने जा रहे हैं जिन्हें आप एक्सप्लोर कर सकते हैं। आइए जानते हैं।
भारत के हिमाचल प्रदेश में मौजुस बीर बिलिंग एक छोटा लेकिन बेहद ही खूबसूरत जगह है। वैसे तो यहां किसी भी मौसम में घूमने के लिए जा सकते हैं, लेकिन स्प्रिंग सीजन में बीर बिलिंग में घूमने का एक अलग ही मज़ा होता है। आपको बता दें कि स्प्रिंग सीजन में घूमने के लिए इसे परफेक्ट डेस्टिनेशन माना जाता है।
स्प्रिंग सीजन के बीर का मौसम एकदम सुहावना होता है और सैलानी भी यहां काफी अधिक संख्या में पहुंचते हैं। यहां घूमने के साथ-साथ पैराग्लाइडिंग, ट्रैकिंग आदि एडवेंचर एक्टिविटीज का भी लुत्फ़ उठा सकते हैं।
इसे भी पढ़ें:होली में 3 दिन वृन्दावन घूमने का प्लान बना रहे हैं तो इन जगहों को करें एक्सप्लोर
दक्षिण-भारत में किसी भी मौसम में घूमने के लिए एक से एक बेहतरीन जगहें हैं, लेकिन स्प्रिंग सीजन में वायनाड घूमने का जो मज़ा है वो किसी अन्य जगह नहीं है। वायनाड की आबोहवा और समुद्री तट इस जगह में चार चांद लगाने का काम करते हैं।
स्प्रिंग सीजन में यहां मौजूद नारियल के पेड़, खेत और समुद्र की लहरे एक अलग ही कहानी बयां करती हैं। यहां मौजूद मसालों के बागान और जीव अभ्यारण के साथ बिताए समय जीवन भर कोई नहीं भूल पाएगा। वायनाड में आप चेम्बरा पीक, सूचिपारा फॉल्स, कुरुव द्वीप और पूकोट झील जैसी बेहतरीन जगहों को एक्सप्लोर कर सकते हैं।
यह विडियो भी देखें
दार्जिलिंग की हसीन वादियों में घूमने का एक अलग ही मज़ा होता है। जी हां, मौसम कोई भी यहां हर समय देशी और विदेशी सैलानी घूमने के लिए पहुंचते हैं। अप्रैल से जून के बीच दार्जिलिंग का तापमान लगभग 8 डिग्री सेल्सियस तक इसलिए स्प्रिंग सीजन में यहां घूमना ठीक होता है।
क्वीन ऑफ हिल्स के नाम से लोकप्रिय दार्जिलिंग में टाइगर हिल, बतासिया लूप और नाइटेंगल पार्क जैसी बेहतरीन जगहों को एक्सप्लोर कर सकते हैं। इसके अलावा हिमालयन टॉय ट्रेन का भी लुत्फ़ उठा सकते हैं। अगर आप स्प्रिंग सीजन में हिमालय की बांहों में सामना चाहते हैं तो फिर पार्टनर, दोस्तों या फिर परिवार के साथ ज़रूर घूमने जाना चाहिए।
इसे भी पढ़ें:Valentines Day सेलिब्रेट करने लखनऊ की इन हसीन जगहों पर पहुंचें
स्प्रिंग सीजन में घूमने का जिक्र हो और किसी फूलों की घाटीका जिक्र न हो ऐसा बहुत कम ही देखा जाता है। जी हां, अगर आप स्प्रिंग सीजन में फूलों के बीच हसीन पल बिताना चाहते हैं तो फिर आपको उत्तराखंड में मौजूद वैली ऑफ फ्लावर ज़रूर पहुंचना चाहिए।
कहा जाता है कि यहां फूलों की 300 से अधिक प्रजातियां पाई जाती हैं। इसमें कुछ ऐसे फूल है जो देश के किसी अन्य जगह नहीं मिलते हैं। जैसे-ब्रह्म कमल, ब्लू पोस्पी और एनीमोन फूल। वैली ऑफ फ्लावर के आसपास आप ट्रैकिंग का भी लुत्फ़ उठा सकते हैं।
बीर बिलिंग, वायनाड, दार्जिलिंग और वैली ऑफ फ्लावर जैसी जगहों के अन्य स्प्रिंग सीजन में अन्य कई जगहों को एक्सप्लोर कर सकते हैं। गुलमर्ग, जीरो वैली, अंडमान और कसोल जैसी बेहतरीन जगहों को भी एक्सप्लोर कर सकते हैं।
अगर आपको यह लेख अच्छा लगा हो तो इसे लाइक, शेयर और कमेंट्स ज़रूर करें। इसी तरह के अन्य लेख पढ़ने के लिए जुड़ी रहें आपकी अपनी वेबसाइट हरजिन्दगी के साथ।
हमारा उद्देश्य अपने आर्टिकल्स और सोशल मीडिया हैंडल्स के माध्यम से सही, सुरक्षित और विशेषज्ञ द्वारा वेरिफाइड जानकारी प्रदान करना है। यहां बताए गए उपाय, सलाह और बातें केवल सामान्य जानकारी के लिए हैं। किसी भी तरह के हेल्थ, ब्यूटी, लाइफ हैक्स या ज्योतिष से जुड़े सुझावों को आजमाने से पहले कृपया अपने विशेषज्ञ से परामर्श लें। किसी प्रतिक्रिया या शिकायत के लिए, compliant_gro@jagrannewmedia.com पर हमसे संपर्क करें।