मानसून में बेहद खूबसूरत हो जाती हैं दक्षिण भारत की ये जगहें, जीवन में एक बार जरूर घूमने आएं

South India Travel: अगर आप दक्षिण भारत की असल खूबसूरती से रूबरू होना चाहते हैं, तो इस बार बारिश के मौसम में साउथ इंडिया की इन हसीन जगहों पर पहुंच जाएं। खूबसूरती देख खुशी से झूम उठेंगे।
image

Famous Places to visit in south india during rainy season: दक्षिण भारत देश का एक खूबसूरत और प्रमुख हिस्सा है। देश के इस हिस्से में स्थित केरल से लेकर तमिलनाडु और कर्नाटक से लेकर आंध्र प्रदेश को पर्यटन केंद्र का हब माना जाता है।

दक्षिण भारत देश का एक ऐसा हिस्सा भी है, जहां दुनिया भर से पर्यटक मौज-मस्ती करने से लेकर वाटर स्पोर्ट्स का लुत्फ उठाने के लिए पहुंचते हैं। इसलिए दक्षिण भारत को हर मौसम में पर्यटकों द्वारा खूब पसंद किया जाता है।

इस आर्टिकल में हम आपको दक्षिण भारत की कुछ ऐसी हसीन जगहों के बारे में बताने जा रहे हैं, जहां बारिश के मौसम में घूमना किसी जन्नत से कम नहीं होता है। अगली बार इन जगहों पर जरूर पहुंचें।

वायनाड (Wayanad Best Places)

Wayanad Best Places

रिमझिम बारिश के बीच में दक्षिण भारत की किसी शानदार और हसीन जगह घूमने की बात होती है, तो कई लोग सबसे पहले वायनाड ही पहुंचते हैं। वायनाड, केरल का एक खूबसूरत और लोकप्रिय हिल स्टेशन है।

वायनाड केरल की एक ऐसी जगह है, जहां दुनिया भर से पर्यटक रिमझिम बारिश में घूमने पहुंचते हैं। वायनाड, पश्चिमी घाट की शांत पहाड़ियों के साथ वनस्पतियों और जीवों की विविधता के लिए जाना जाता है। वायनाड में आप चेम्बरा पीक, नीलिमाला व्यू प्वाइंट, मीनमुट्टी वॉटरफॉल और सूचिप्पारा झरना जैसी शानदार जगहों को एक्सप्लोर कर सकते हैं।

इसे भी पढ़ें:Family Vacation: जून में परिवार के साथ इन बेहतरीन और शानदार जगहों पर मौज-मस्ती करने पहुंच जाएं

चिकमगलूर (Chikmagalur Best Places)

Chikmagalur Best Places

अगर आप रिमझिम बारिश में कर्नाटक की किसी शानदार और मनमोहक जगह को एक्सप्लोर करने के प्लान बना रहे हैं, तो फिर आपको चिकमगलूर पहुंच जाना चाहिए। चिकमगलूर कर्नाटक के टॉप डेस्टिनेशन्स में से एक माना जाता है।

चिकमगलूर अपनी खूबसूरती के साथ-साथ कॉफी उत्पादन के लिए भी जाना जाता है। इसलिए चिकमगलूर को कर्नाटक में 'कॉफी की भूमि' की के नाम से भी जाना जाता है। यहां आप कॉफी बागानों से लेकर हेब्बे फॉल्स, केम्मनगुंडी, हिरेकोले झील और कॉलथगिरी फॉल जैसी शानदार और अद्भुत जगहों को एक्सप्लोर कर सकते हैं।

कोडाइकनाल (Why Kodaikanal Is So Famous)

Why Kodaikanal Is So Famous

कोडाइकनाल, तमिलनाडु का एक खूबसूरत और लोकप्रिय हिल स्टेशन माना जाता है। कोडाइकनाल अपने मनोरम दृश्यों और शांत वातावरण सबसे अधिक प्रसिद्ध है। रिमझिम बारिश में कोडाइकनाल की खूबसूरती चरम पर होती है। कोडाइकनाल एक हनीमून डेस्टिनेशन भी माना जाता है।

रिमझिम बारिश में कोडाइकनाल की कोडाई झील, डॉल्फिन नोज, ब्रायंट पार्क और सिल्वर कैस्केड फॉल्स जैसी शानदार जगहें देशी और सैलानियों को खूब आकर्षित करती हैं। बारिश के मौसम में यहां मौजूद ऊंचे-ऊंचे पहाड़ बादलों से ढक जाते हैं, जो मनोरम नजारे प्रस्तुत करते हैं। वायनाड में एडवेंचर एक्टिविटी का भी लुत्फ उठा सकते हैं।

इसे भी पढ़ें:जीवन में एक बार माना और कामेट पर्वत का दीदार करना न भूलें, घूमने का शौक पूरा हो जाएगा

गोकर्ण (Gokarna Best Places)

Gokarna Best Places

अरब सागर के तट पर स्थित गोकर्ण कर्नाटक के साथ-साथ पूरे दक्षिण भारत का एक लोकप्रिय पर्यटन केंद्र माना जाता है। गोकर्ण को एक धार्मिक पर्यटन स्थल भी माना जाता है। बारिश के मौसम में यहां देश के हर कोने से पर्यटक घूमने के लिए पहुंचते हैं।

गोकर्ण की रिमझिम बारिश में आप ओम बीच से लेकर कुडल बीच, गोकर्ण बीच और लालगुली वॉटरफॉल जैसी मनमोहक जगहों को एक्सप्लोर कर सकते हैं। इसके अलावा, गोकर्ण ट्रिप में महाबलेश्वर मंदिर और भद्रकाली मंदिर जैसे धार्मिक स्थलों को भी एक्सप्लोर कर सकते हैं।

अगर आपको यह स्टोरी अच्छी लगी हो, तो इसे फेसबुक पर जरूर शेयर करें। इसी तरह के अन्य लेख पढ़ने के लिए जुड़ी रहें आपकी अपनी वेबसाइट हरजिन्दगी के साथ।
Image@Ffreepik

HzLogo

HerZindagi ऐप के साथ पाएं हेल्थ, फिटनेस और ब्यूटी से जुड़ी हर जानकारी, सीधे आपके फोन पर! आज ही डाउनलोड करें और बनाएं अपनी जिंदगी को और बेहतर!

GET APP