Rajasthan Travel: दिसंबर में राजस्थान की इन हसीन जगहों पर घूमने का प्लान बनाएं

अगर आप भी दिसंबर में राजस्थान की हसीन जगहों को एक्सप्लोर करना चाहते हैं, तो जयपुर या उदयपुर के अलावा इन शानदार जगहों को डेस्टिनेशन पॉइंट बना सकते हैं।

 

top places to visit in rajasthan in december

Best Places to Visit in Rajasthan: राजस्थान भारत के सबसे बड़े राज्यों में से एक है। इस राज्य की खूबसूरती इस कदर प्रचलित है कि यहां हर दिन लाखों देशी और विदेशी पर्यटक घूमने के लिए पहुंचते रहते हैं। यह राज्य मेहमान नवाजी के लिए दुनिया भर में फेमस है।

रोगिस्तान के बीच में मौजूद राजस्थान कई लोगों के लिए गर्मी के मौसम में घूमने लायक नहीं होता है, लेकिन जैसे ठंड का मौसम आता है यह राज्य पर्यटकों का हब बन जाता है।

अगर आप भी दिसंबर में पड़ने वाली हल्की-हल्की ठंड के बीच राजस्थान की मनमोहक जगहों को एक्सप्लोर करना चाहते हैं, तो इस आर्टिकल में हम आपको ऐसी जगहों के बारे में बताने जा रहे हैं, जहां परिवार, दोस्त या पार्टनर के साथ घूमने के लिए जा सकते हैं।

बांसवाड़ा (Tourist places in Banswara)

Tourist places in Banswara

जयपुर, उदयपुर, जैसलमेर आदि चर्चित जगहों पर आप एक बार नहीं, बल्कि कई बार घूमने गए होंगे, लेकिन अगर आप दिसंबर के महीने में घूमने का प्लान बना रहे हैं, तो फिर आपको बांसवाड़ा पहुंच जाना चाहिए।

बांसवाड़ा की खूबसूरती इस कदर प्रचलित है कि इसके कई लोग 'राजस्थान की ग्रीन वैली' के नाम से भी जानते हैं। अरावली की हसीन पहाड़ियों के बीच स्थित बांसवाड़ा एक शांत और मनमोहक जगह के रूप में फेमस है। सर्दियों में यहां दोस्त, पार्टनर या परिवार संग घूमने का एक अलग ही मजा है।

इसे भी पढ़ें:Free Foods In Delhi: घूमने के साथ दिल्ली की इन जगहों पर फ्री में खाना खाने का आप भी लुत्फ उठाएं

धौलपुर (Why is Dholpur famous)

Why is Dholpur famous

राजस्थान के पूर्व में स्थित धौलपुर एक प्रमुख शहर होने के साथ-साथ एक ऐतिहासिक शहर भी है। यह शहर जिस तरह अपनी खूबसूरती के लिए फेमस है ठीक उसी तरह अपने लाल रंग के सैंडस्टोन के लिए प्रसिद्ध है।

धौलपुर के बारे में कहा जाता है कि यहां यादवों का शासन हुआ करता था। पानीपत की लड़ाई के बाद धौलपुर को मुगलों द्वारा जीत लिया गया था। धौलपुर में स्थित रामसागर अभयारण्य, मचकुंड मंदिर, शेरगढ़ फोर्ट और तालाब-ए-शाही जैसी बेहतरीन जगहों को एक्सप्लोर कर सकते हैं।(राजस्थान के 3 ऑफबीट ट्रेवल डेस्टिनेशन्स)

गोरम घाट (Goram Ghat, Rajasthan)

Goram Ghat, Rajasthan

हरियाली और सुगम्य पहाड़ी के बीच घूमने का जिक्र होता है तो कई शिमला, मसूरी या दार्जिलिंग जैसी चर्चित जगहों के बारे में ही जिक्र करते हैं, लेकिन अगर आप शिमला, मसूरी या दार्जिलिंग का मजा राजस्थान में उठाना चाहते हैं, तो फिर आपको गोरम घाट पहुंचना चाहिए।

गोरम घाट की खूबसूरती इस कदर प्रचलित है कि इसे कई लोग राजस्थान का दार्जिलिंग भी बोलते हैं। यह मारवाड़ और मेवाड़ की सीमा पर स्थित है। गोरम घाट में मौजूद रेलवे ट्रैक सैलानियों के बीच काफी लोकप्रिय है। कहा जाता है कि सर्दियों में जब ट्रेन पटरी से गुजरती है तो आसपास का नजारा सिर्फ सिर्फ निहारने का ही मन करता है। इसलिए पटरी के साइड-साइड में पैदल पथ का भी निर्माण किया गया है।(राजस्थान जाने से पहले इन बातों का ध्यान रखें)

माउंट आबू (Mount Abu, Rajasthan)

Mount Abu, Rajasthan

अगर आप राजस्थान में भी हिमाचल या उत्तराखंड का अनुभव लेना चाहते हैं, तो फिर आपको दिसंबर में माउंट आबू पहुंचना चाहिए। यह राजस्थान का एक मात्र हिल स्टेशन है, जहां हर समय पर्यटक घूमने के लिए पहुंचते रहते हैं।

दिसंबर के महीने में पड़ने वाली ठंड के बीच में माउंट आबू में घूमना पर्यटकों के लिए बेहद खास हो सकता है। माउंट आबू में आप दिलवाड़ा जैन मंदिर, नक्की लेक, माउंट आबू अभयारण्य, गुरु शिखर और टॉड रॉक जैसी बेहतरीन जगहों को एक्सप्लोर कर सकते हैं। माउंट आबू में आप एडवेंचर एक्टिविटीज का भी लुत्फ उठा सकते हैं।

इसे भी पढ़ें:राजस्थान की खूबसूरती में चार चांद लगाती है यह अनोखी जगह, आप भी पहुंचें


दिसंबर में राजस्थान घूमने की अन्य जगहें

राजस्थान में ऐसी अन्य कई और भी बेहतरीन जगहें मौजूद हैं जहां आप दिसंबर के महीने में परिवार,दोस्त या पार्टनर के साथ घूमने के लिए जा सकते हैं। जालौर, सीकर, बाड़मेर, प्रतापगढ़, सुजानगढ़ और चित्तौड़गढ़ जैसी बेहतरीन जगहों को भी आप एक्सप्लोर कर सकते हैं

अगर आपको यह स्टोरी अच्छी लगी हो तो इसे फेसबुक पर शेयर और लाइक जरूर करें। इसी तरह के और भी आर्टिकल पढ़ने के लिए जुड़े रहें हर जिंदगी से। अपने विचार हमें आर्टिकल के ऊपर कमेंट बॉक्स में जरूर भेजें।

Image-insta

HzLogo

HerZindagi ऐप के साथ पाएं हेल्थ, फिटनेस और ब्यूटी से जुड़ी हर जानकारी, सीधे आपके फोन पर! आज ही डाउनलोड करें और बनाएं अपनी जिंदगी को और बेहतर!

GET APP