Free Food In Delhi In Hindi: दिल्ली देश भर में अपनी अनोखी संस्कृति और ऐतिहासिक जगहों के लिए दुनिया भर में फेमस है। दिल्ली में स्थित ऐसी कई बेहतरीन जगहें हैं, जहां लोग घूमने-फिरने के साथ-साथ लजीज और स्वादिस्ट व्यंजनों का स्वाद चखने के लिए पहुंचते हैं।
दिल्ली के हर कोने में खाने-पीने को लेकर ऐसी कई जगहें मिल जाएगी, जो स्वाद के मामले में हैदराबाद या लखनऊ को भी पीछे छोड़ देती हैं। हालांकि, इन जगहों पर फूड कई बार महंगे भी होते हैं।
लेकिन अगर आपसे यह बोला जाए कि दिल्ली-एनसीआर में ऐसी कई जगहें मौजूद हैं, जहां आप घूमने के साथ-साथ फ्री में खाना खाने का लुत्फ उठा सकते हैं, तो फिर आपका क्या जवाब होगा?
इस आर्टिकल में हम आपको दिल्ली-एनसीआर की कुछ ऐसी जगहों के बारे में बताने जा रहे हैं, जहां आप आसानी से फ्री में खाना खा सकते हैं।
दिल्ली में फ्री में खाने के लिए किसी जगह की बात होती है, तो सबसे पहले गुरुद्वारा बंगला साहिब का नाम जरूर लिया जाता है। दिल्ली के राजीव चौक के पास स्थित यह गुरुद्वारा मुफ्त में खाना खिलाने के लिए जाना जाता है।
गुरुद्वारा बंगला साहिब में हर दिन हजारों लोगों फ्री में खाना खिलाया जाता है। यहां रोटी, सब्जी के अलावा चावल और मिष्ठान भी मिलता है। आपको बता दें कि यहां सिर्फ फ्री में खाना ही नहीं मिलता है, बल्कि आप यहां फ्री में रात भर के लिए ठहर भी सकते हैं।
इसे भी पढ़ें: भारत के इन प्रसिद्ध गुरुद्वारों में रहने और खाने की है फ्री व्यवस्था, आप भी पहुंचे
पुरानी दिल्ली का नाम सुनते ही मन में सबसे पहले खाने-पीने का विचार ही आता है। पुरानी दिल्ली की लगभग हर गली एक से एक बेहतरीन और लजीज पकवानों के लिए जाना जाता है।
अगर आप पुरानी दिल्ली में स्थित लाल किला या जामा मस्जिद घूमने के साथ-साथ फ्री में खाना खाना चाहते हैं, तो फिर आपको गुरुद्वारा शीश गंज साहिब पहुंच जाना चाहिए। गुरुद्वारा में सुबह और शाम को हजारों लोगों को फ्री में खाना खिलाया जाता है। यहां आप रोटी, सब्जी के अलावा चावल और मिष्ठान खा सकते हैं।
दिल्ली में स्थित सबसे पवित्र और प्रसिद्ध मंदिर का नाम लिया जाता है, तो उस लिस्ट में छतरपुर मंदिर का नाम जरूर शामिल रहता है। छतरपुर मंदिर विश्व भर में कई पवित्र मूर्तियों के लिए जाना जाता है। नवरात्रि में तो हर दिन लाखों भक्त इस मंदिर में दर्शन के लिए पहुंचते हैं। (भारत के प्रसिद्ध गुरुद्वारा)
अगर आप छतरपुर मंदिर घूमने या दर्शन के लिए जा रहे हैं, तो यहां भी आप फ्री में खाना खा सकते हैं। कहा जाता है कि छतरपुर मंदिर में बड़े पैमाने पर भंडारे का आयोजन होता है, जिसमें लाखों लोग फ्री में खाना खाते हैं। माना जाता है कि नवरात्रि के समय मंदिर में हर दिन भंडारे का आयोजन होता है।
इसे भी पढ़ें: आखिर क्यों कभी नहीं खोला जाता कुतुब मीनार का दरवाजा? यहां मौजूद लोहे का खंबा इसलिए माना जाता है जादुई
नई दिल्ली के पास स्थित गुरुद्वारा रकाबगंज साहिब एक बेहद ही प्राचीन और पवित्र स्थल है। यहां हर दिन लाखों भक्त दर्शन करने पहुंचते हैं। कहा जाता है कि गुरुद्वारा रकाबगंज साहिब हर दिन हजारों लोग फ्री में खाना खाते हैं।
जी हां, गुरुद्वारा रकाबगंज साहिब में लंगर का लगता है और लंगर में हर धर्म के लोग फ्री में खाना खाने के लिए पहुंचते हैं। कई लोगों का मानना है कि लंगर में मिलने वाला भोजन काफी स्वादिष्ट होता है। यहां आप रात भर के लिए स्टे भी कर सकते हैं।
अगर आपको यह स्टोरी अच्छी लगी हो तो इसे फेसबुक पर शेयर और लाइक जरूर करें। इसी तरह के और भी आर्टिकल पढ़ने के लिए जुड़े रहें हर जिंदगी से। अपने विचार हमें आर्टिकल के ऊपर कमेंट बॉक्स में जरूर भेजें।
Image credit:shutterstocks,insta,wiki
यह विडियो भी देखें
Herzindagi video
हमारा उद्देश्य अपने आर्टिकल्स और सोशल मीडिया हैंडल्स के माध्यम से सही, सुरक्षित और विशेषज्ञ द्वारा वेरिफाइड जानकारी प्रदान करना है। यहां बताए गए उपाय, सलाह और बातें केवल सामान्य जानकारी के लिए हैं। किसी भी तरह के हेल्थ, ब्यूटी, लाइफ हैक्स या ज्योतिष से जुड़े सुझावों को आजमाने से पहले कृपया अपने विशेषज्ञ से परामर्श लें। किसी प्रतिक्रिया या शिकायत के लिए, compliant_gro@jagrannewmedia.com पर हमसे संपर्क करें।