Romantic Places To Visit In November: नवम्बर का महीना वर्ष का एक ऐसा समय होता जब भारत के लगभग हर हिस्से में बारिश का मौसम खत्म हो चुका होता है और सर्दियों का मौसम शुरू हो जाता है। इस समय पहाड़ी जगहों से लेकर मैदानी और रेगिस्तानी जगहों पर भी हल्की-हल्की सर्दियां लगने लगती हैं। इसलिए इस मौसम को रोमांटिक मौसम के नाम से भी जाना जाता है।
साल के अन्य महीने की तरह नम्बर में भी कपल्स घूमने के लिए रोमांटिक जगहों की तलाश करते रहते हैं, लेकिन इधर-उधर सर्च करने के बाद भी किसी एक जगह को सेलेक्ट नहीं कर पाते हैं।
इस आर्टिकल में हम आपको भारत की कुछ ऐसी जगहों के बारे में बताने जा रहे हैं जिसे नम्बर में घूमने के लिए बेस्ट रोमांटिक प्लेसेस माना जाता है। आइए जानते हैं।
नवम्बर में घूमने की बात सबसे पहले हसीन वादियों के साथ करते हैं। जी हां, हसीन वादियों का नाम सुनते ही मसूरी का नाम सबसे पहले ज़रूर लिया जाता है। यह एक ऐसा हिल स्टेशन है जहां सबसे अधिक कपल्स घूमने के लिए पहुंचते हैं।
नवम्बर के महीने में यहां का मौसम एकदम रोमांटिक होता है। यहां की हवाओं में भी प्यार घुला रहता है। दिल्ली, हरियाणा शहर के पास में होने चलते यहां प्रेमी जोड़ों भी बहुत पहुंचते हैं।
मसूरी में आप लाल टिब्बा, गन हिल और केम्प्टी फॉल्स के अलावा अन्य कई रोमांटिक जगहों पर पार्टनर के साथ घूमने के लिए जा सकते हैं।
इसे भी पढ़ें:छुट्टियों में इस बार महाराष्ट्र के इस अद्भुत हिल स्टेशन घूम आएं
वैसे तो राजस्थान में घूमने के लिए एक से एक बेहतरीन जगहें हैं, लेकिन नवम्बर के महीने में भरतपुर में घूमने का जो मज़ा है वो राजस्थान के किसी अन्य शहर में नहीं है।
यह विडियो भी देखें
नवम्बर के समय यहां का मौसम एकदम सुहावना होता है और शहर भी खामोस रहता है। ऐसे में अगर आप पार्टनर के साथ ऐतिहासिक जगहों पर घूमने का प्लान बना रहे हैं आप भरतपुर जा सकते हैं।
भरतपुर में आप लोहागढ़ किला, लक्ष्मण मंदिर और भरतपुर पैलेस के साथ-साथ केवलादेव नेशनल पार्क जैसी जगहों पर भी घूमने के लिए जा सकते हैं।
हिंदुस्तान का दिल बोला जाने वाला मध्य प्रदेश का ओरछा शहर भी नवम्बर के महीने में घूमने के लिए बेहद ही खूबसूरत जगह है। नवम्बर के महीने में इस शहर का मौसम में इतना सुहावना होता है कि सिर्फ यहां घूमते-घूमते रहने का मन करता है।
ओरछा में पार्टनर के अलावा यहां आप एडवेंचर एक्टिविटीज का भी लुत्फ़ उठा सकते हैं। ओरछा में सड़क किनारे मिलने वाले स्ट्रीट फूड्स का स्वाद भी चखना न भूलें।(भक्ति में लीन होना है तो जाएं ओरछा)
ओरछा में आप ओरछा फोर्ट, राजा महल और चतुर्भुज मंदिर जैसी बेहतरीन जगहों पर भी पार्टनर के साथ घूमने के लिए जा सकते हैं।
इसे भी पढ़ें:उज्जैन के आसपास हैं ये 5 खूबसूरत जगहें, आप भी करें एक्सप्लोर
नवम्बर के महीने में पार्टनर के साथ अन्य कई बेहतरीन जगहों पर घूमने के लिए जा सकते हैं। अगर आप दक्षिण भारत में घूमने का प्लान बना रहे हैं तो फिर आपको कुर्ग घूमने के लिए घूमने के लिए ज़रूर पहुंचें।
इसके अलावा वेस्ट इंडिया में अगर आप भारत पार्टनर के साथ घूमने का प्लान बना रहे हैं तो आप गोवा, लोनावला या फिर रन ऑफ कच्छ जैसी रोमांटिक जगहों पर घूमने के लिए सकते हैं।
अगर आपको यह स्टोरी अच्छी लगी हो तो इसे फेसबुक पर जरूर शेयर करें और इसी तरह के अन्य लेख पढ़ने के लिए जुड़ी रहें आपकी अपनी वेबसाइट हरजिन्दगी के साथ।
Image credit:(@roaminggene,holidify)
हमारा उद्देश्य अपने आर्टिकल्स और सोशल मीडिया हैंडल्स के माध्यम से सही, सुरक्षित और विशेषज्ञ द्वारा वेरिफाइड जानकारी प्रदान करना है। यहां बताए गए उपाय, सलाह और बातें केवल सामान्य जानकारी के लिए हैं। किसी भी तरह के हेल्थ, ब्यूटी, लाइफ हैक्स या ज्योतिष से जुड़े सुझावों को आजमाने से पहले कृपया अपने विशेषज्ञ से परामर्श लें। किसी प्रतिक्रिया या शिकायत के लिए, compliant_gro@jagrannewmedia.com पर हमसे संपर्क करें।