Top Destination For Friends: नवंबर में दोस्तों के साथ मस्ती-धमाल करना है, तो देश की इन शानदार और मजेदार जगहों पर पहुंचें

Destination For Friends: पूर्व से लेकर पश्चिम और उत्तर से लेकर दक्षिण भारत में ऐसी कई शानदार और अद्भुत जगहें मौजूद हैं, जहां आप नवंबर में दोस्तों के साथ पहुंच सकते हैं।
image

Best places to visit in november with friends: अच्छा, अगर आपसे यह सवाल किया जाए कि घूमने का मजा पुराने दोस्तों के साथ, ऑफिस फ्रेंड या किसी अन्य के साथ आता है, तो आपका जवाब क्या होगा? शायद, आपका जवाब होगा, पुराने दोस्तों के साथ जो घूमने का मजा है, वो किसी अन्य के साथ नहीं है।

जी हां, दोस्तों के साथ घूमने का एक अलग ही मजा होता है। दोस्तों के साथ जब कोई घूमने निकलता है, तो सारी यादें जाता हो जाती हैं, जो दोस्तों के साथ बिताए थे। इसलिए साल में एक बार दोस्तों के साथ जरूर घूमने निकलना चाहिए।

इस आर्टिकल में हम आपको देश की कुछ ऐसी शानदार और मजेदार जगहों के बारे में बताने जा रहे हैं, जहां नवंबर के महीने में दोस्तों के साथ जमकर मस्ती और धमाल कर सकते हैं।

बंगुस वैली (Bangus Valley)

Bangus Valley

धरती का स्वर्ग यानी जम्मू कश्मीर में घूमने की बात होती है, तो कई लोग सबसे पहले गुलमर्ग, सोनमर्ग, पहलगाम या बेताब वैली जगहों का ही नाम लेते हैं, लेकिन बंगुस वैली जैसी अद्भुत और मनमोहक जगह का कोई नाम नहीं लेता है।

बंगुस वैली की खूबसूरती इस कदर प्रचलित है कि यह जम्मू कश्मीर में जन्नत के नाम से प्रसिद्ध है। ऊंचे-ऊंचे पहाड़, घर के मैदान और झील-झरने इस वैली की खूबसूरती में चार चांद लगाने का काम करते हैं। बर्फबारी के समय इस वैली की खूबसूरती चरम पर होती है। कई बार यहां नवंबर में भी बर्फ पड़ती है। यहां आप स्नो एक्टिविटी भी कर सकते हैं।

इसे भी पढ़ें:Beautiful Coastal Cities: ये समुद्र तटीय जगहें ओडिशा की खूबसूरती में लगाती हैं चार चांद, जल्दी ट्रिप बनाएं

कल्पा गांव (Kalpa Village)

Kalpa Village

हिमाचल प्रदेश के शिमला, कुल्लू-मनाली, धर्मशाला या डलहौजी जैसी जगहों पर अप कई बार घूमने गए होंगे, लेकिन नवंबर में दोस्तों के साथ कल्पा गांव घूमने के बाद इन सभी जगहों पर भूल जाएंगे।

समुद्र तल से करीब 9 हजार भी अधिक फीट की ऊंचाई पर मौजूद कल्पा हिमाचल के किन्नौर में स्थित एक खूबसूरत और मनमोहक गांव है। यहां के शांत और शुद्ध वातावरण में आप दोस्तों के साथ जमकर मस्ती और धमाल कर सकते हैं। कल्प में आप दोस्तों के साथ ट्रेकिंग, हाईकिंग और कैम्पिंग का भी लुत्फ उठा सकते हैं। नवंबर में यहां बर्फबारी भी मिल सकती है।

पंगोट (Pangot)

Pangot

उत्तराखंड की हसीन वादियों में मौजूद पंगोट की हसीन खजाना से कम नहीं है। यहां घूमने के बाद आप नैनीताल, मसूरी, ऋषिकेश, मुनस्यारी और अल्मोड़ा जैसी चर्चित जगहों को भी भूल जाएंगे।

ऊंचे-ऊंचे पहाड़, घने जंगल, घास के मैदान और झील-झरने पंगोट की खूबसूरती में चार चांद लगाने का काम करते हैं। पंगोट में ऐसे कई गेस्ट हाउस या कैम्प मिल जाएंगे जहां आप दोस्तों के साथ रात भर पार्टी कर सकते हैं। पंगोट की हसीन वादियों में आप दोस्तों के साथ एडवेंचर एक्टिविटी का भी लुत्फ उठा सकते हैं।

लक्कीडी हिल स्टेशन (Lakkidi hill station)

Lakkidi hill station

अगर आप नवंबर में दोस्तों के साथ दक्षिण भारत घूमने का प्लान बना रहे हैं, तो फिर आपको केरल के लक्कीडी में पहुंच जाना चाहिए। लक्कीडी एक खूबसूरत और मनमोहक हिल स्टेशन है।

लक्कीडी को हिल स्टेशन को प्रकृति प्रेमियों के लिए जन्नत भी माना जाता है। ऊंचे-ऊंचे पहाड़, घास के मैदान, घने जंगल और जंगलों से बीच दोस्तों के साथ धमाकेदार मस्ती कर सकते हैं।

इसे भी पढ़ें:Hidden Gems Of Kerala: पीरमेड हिल स्टेशन घूम लीजिए, तो आधे केरल का दीदार हो जाएगा

इन जगहों को भी एक्सप्लोर करें

अगर आप समुद्र तट के किनारे गोवा जैसी मस्ती करना चाहते हैं, तो फिर आपको गोकर्ण पहुंच सकते हैं, क्योंकि गोकर्ण को कर्नाटक का गोवा बोला जाता है। गोकर्ण के अलावा, कूर्ग और अल्लेपी भी जा सकते हैं।
दक्षिण भारत के अलावा, पूर्व भारत में आप शिलांग और गंगटोक जैसी जगहों को एक्सप्लोर कर सकते हैं। इसके अलावा, देश के पश्चिम में आप बांसवाड़ा, बूंदी और जामनगर जैसी जगहों को एक्सप्लोर कर सकते हैं।

अगर आपको यह स्टोरी अच्छी लगी हो, तो इसे फेसबुक पर जरूर शेयर करें। इसी तरह के अन्य लेख पढ़ने के लिए जुड़ी रहें आपकी अपनी वेबसाइट हरजिन्दगी के साथ।
Image@freepik

HzLogo

HerZindagi ऐप के साथ पाएं हेल्थ, फिटनेस और ब्यूटी से जुड़ी हर जानकारी, सीधे आपके फोन पर! आज ही डाउनलोड करें और बनाएं अपनी जिंदगी को और बेहतर!

GET APP