Top Places Near Amroha: अमरोहा उत्तर प्रदेश का एक चर्चित शहर है। इस शहर से कई लोग दिल्ली और दिल्ली-एनसीआर में हर रोज काम करने के लिए पहुंचते हैं।
अमरोहा एक चर्चित और खूबसूरत शहर तो है, लेकिन जब इस शहर में घूमने की बात होती है, तो यहां कुछ खास नहीं है। ऐसे में जब घूमना होता होता है, तो कई लोग शहर के बाहर ही जाते हैं।
अगर आप भी अमरोहा या शहर के आसपास में रहते हैं, तो फिर अब घूमने के लिए आपको इधर-उधर भटकने की जरूरत नहीं है। इस आर्टिकल में हम आपको अमरोहा के आसपास में स्थित कुछ शानदार हिल स्टेशन्स के बारे में बताने जा रहे हैं, जहां आप वीकेंड में मौज-मस्ती करने पहुंच सकते हैं।
अमरोहा के आसपास में स्थित किसी शानदार और मनमोहक हिल स्टेशन घूमने की बात होती है, तो कई लोग सबसे पहले नैनीताल ही पहुंचते हैं। हिमालय की हसीन वादियों में मौजूद नैनीताल उत्तराखंड का सबसे खूबसूरत हिल स्टेशन भी माना जाता है।
नैनीताल अपनी खूबसूरती के साथ-साथ कई शानदार जगहों के लिए भी जाना जाता है। यहां आप नैनी झील, नैना देवी मंदिर, हिमालय स्नो व्यू पॉइंट, केव गार्डन और मॉल रोड जैसी शानदार जगहों को एक्सप्लोर कर सकते हैं। नैनीताल में आप मजेदार एडवेंचर एक्टिविटी का भी लुत्फ उठा सकते हैं।
इसे भी पढ़ें: Shangarh Beauty Of Himalaya: जिंदगी रोमांस से भर जाएगी, जब हिमाचल की इस अनोखी और अद्भुत जगह पहुंचेंगे
समुद्र तल से करीब 2 हजार मीटर की ऊंचाई पर लैंसडाउन उत्तराखंड का एक चर्चित और लोकप्रिय हिल स्टेशन है। ऊंचे-ऊंचे पहाड़, घने जंगल, देवदार के पेड़ और झील-झरने लैंसडाउन की खूबसूरती में चार चांद लगाने का काम करते हैं।
यह विडियो भी देखें
लैंसडाउन अपनी खूबसूरती के साथ-साथ एक से एक बेहतरीन एडवेंचर एक्टिविटी के लिए भी जाना जाता है। यहां आप ट्रेकिंग से लेकर हाईकिंग और रॉक क्लाइंब के अलावा, कैम्पिंग का भी लुत्फ उठा सकते हैं। यहां आप पैराग्लाइडिंग भी कर सकते हैं।
ऋषिकेश उत्तराखंड का एक लोकप्रिय और मनमोहक हिल स्टेशन माना जाता है। ऋषिकेश में पूरे भारत में योग नगरी के नाम से भी जाना जाता है। यहां देशी के साथ-साथ विदेशी पर्यटक भी घूमने के लिए पहुंचते रहते हैं।
गंगा नदी के तट पर स्थित ऋषिकेश में आप लक्ष्मण झूला, जानकारी झूला, राम झूला के अलावा त्रिवेणी घाट, परमार्थ निकेतन और स्वर्ग आश्रम जैसी शानदार जगहों को एक्सप्लोर कर सकते हैं। ऋषिकेश में आप रिवर राफ्टिंग का मजेदार लुत्फ उठा सकते हैं। गंगा नदी के पास आप कैम्पिंग भी कर सकते हैं।
इसे भी पढ़ें: Teacher Day 2024: टीचर्स डे पर बच्चों को भोपाल की इन शानदार जगहों पर घुमाने लेकर जाएं, आपका भी दिन बन जाएगा
उत्तराखंड की हसीन वादियों में नौकुचियाताल एक खूबसूरत हिल स्टेशन है। यहां का शांत वातावरण सैलानियों को खूब आकर्षित करता है। इस खूबसूरत शहर को 'नौ कोनों वाले झीलों का शहर' के नाम से जाना जाता है।
ऊंचे-ऊंचे पहाड़, झील-झरने, घास के मैदान और देवदार के बड़े-बड़े नौकुचियाताल की खूबसूरती में चार चांद लगाने का काम करते हैं। नौकुचियाताल में आप नौकुचियाताल झील, सत्तल लेक और मुक्तेश्वर जैसी शानदार जगहों को एक्सप्लोर कर सकते हैं। यहां आप हाईकिंग और बोटिंग भी कर सकते हैं।
अगर आपको यह स्टोरी अच्छी लगी हो, तो इसे फेसबुक पर जरूर शेयर करें और इसी तरह के अन्य लेख पढ़ने के लिए जुड़ी रहें आपकी अपनी वेबसाइट हरजिन्दगी के साथ।
Image@personal,upload.wikimedia
हमारा उद्देश्य अपने आर्टिकल्स और सोशल मीडिया हैंडल्स के माध्यम से सही, सुरक्षित और विशेषज्ञ द्वारा वेरिफाइड जानकारी प्रदान करना है। यहां बताए गए उपाय, सलाह और बातें केवल सामान्य जानकारी के लिए हैं। किसी भी तरह के हेल्थ, ब्यूटी, लाइफ हैक्स या ज्योतिष से जुड़े सुझावों को आजमाने से पहले कृपया अपने विशेषज्ञ से परामर्श लें। किसी प्रतिक्रिया या शिकायत के लिए, compliant_gro@jagrannewmedia.com पर हमसे संपर्क करें।