Close
चाहिए कुछ ख़ास?
Search

    केरल का कर रहे हैं 3 दिन का ट्रिप प्लान, तो इन जगहों को देखना ना भूलें 

    अगर आप केरल घूमने के लिए 3 दिन की ट्रिप प्लान कर रहे हैं, तो आपको केरल की इन जगहों को जरूर देखना चाहिए।
    author-profile
    Updated at - 2021-11-18,17:04 IST
    Next
    Article
    best places to visit in kerela in  days in hindi

    हिन्दुस्तान के अरब सागर के तट पर स्थित केरल एक ऐसा राज्य है, जिसे जन्नत की संज्ञा दी जाती है। क्योंकि केरल में घूमने के लिए इतना कुछ है कि आप इन जगहों को एक्सप्लोर करके नए-नए एक्सपीरियंस हासिल कर सकते हैं। केरल में आपको कई खूबसूरत नेचुरल लोकेशन देखने को मिल जाएंगी। 

    इसके अलावा, आप यहां बीच, मंदिर और कई ऐतिहासिक स्थलों को देखने और घूमने का भी लुत्फ उठा सकते हैं। इसलिए केरल में ऐसी जगहों की कमी नहीं है, जहां आप घूमने का प्लान बना सकते हैं। लेकिन अगर आप केरल घूमने का 3 दिन का ट्रिप प्लान कर रहे हैं, तो आप इन जगहों को एक्सप्लोर कर सकते हैं। 

    मुन्नार

    nummar best places in hindi

    मुन्नार भारत के केरल राज्य में पश्चिमी घाट यानि पर्वत श्रृंखला का एक शहर है। पहले ब्रिटिश राज में यह एक हिल स्टेशन और रिसॉर्ट हुआ करता था। इस जगह को 19 वीं सदी के अंत में स्थापित किया गया था। हालांकि, यहां घूमने के लिए कई जगहे हैं लेकिन अगर आप तीन दिन की ट्रिप प्लान कर रही हैं, तो आप इन जगहों को एक्सप्लोर कर सकते हैं। 

    पहला दिन 

    टूरिस्ट प्लेस के लिए केरल में मुन्नार को सबसे बेहतरीन जगहों में से एक माना जाता है। यहां की प्राकृतिक सौंदर्य और नदी और झरने पूरे भारत में जाने जाते हैं। आप पहले दिन यहां के पार्क और झरने को देखने के लिए जा सकते हैं। मुन्नार में आप माट्टु पेटी धाम को देखने के लिए जा सकते हैं। 

    दूसरा दिन 

    दूसरा दिन आप मुन्नार में मौजूद किलों की मनोरम सुंदरता और महलों के अद्भुत दृश्यों को देखने का लुत्फ उठा सकते हैं। क्योंकि मुन्नार में कई ऐसे किले, महल मौजूद हैं, जो ना सिर्फ ऐतिहासिक हैं बल्कि बेहद खूबसूरत भी हैं। आप मुन्नार का सबसे मशहूर दर्शनीय स्थल अनामुडी पीक घूमने का प्लान बना सकते हैं। 

    तीसरा दिन 

    तीसरे दिन आप मुन्नार में पार्क या कुछ एडवेंचर चीजों को करने का लुत्फ उठा सकते हैं। जैसे आप इको पॉइंट पर जाकर शांत वातावरण का लुत्फ उठा सकते हैं। वहीं, आप रोज गार्डन जाकर प्रकृति से रुबरु हो सकते हैं। 

    इसे ज़रूर पढ़ें- बजट में कैसे करें मालदीव की ट्रिप प्लान, जानें

    आलप्पुझा 

    keral best place

    केरल का वेनिस कहा जाने वाला आलप्पुझा बेहद खूबसूरत जगह है। हालांकि, इसे अल्लेप्पी के नाम से भी जाना जाता है। आलप्पुझा को एक्सप्लोर करने के लिए पर्यटकों की भीड़ लगी रहती है। यहां पर आप पूरे एक हफ्ते तक आराम से घूम सकते हैं। लेकिन अगर आप तीन दिन की ट्रिप प्लान कर रहे हैं, तो आप इन जगहों को एक्सप्लोर कर सकते हैं। 

    पहला दिन 

    अगर आप यहां अपने दोस्तों या फिर पार्टनर के साथ आए हैं, तो आप हाउसबोट को एक्सप्लोर कर सकते हैं। (पार्टनर के साथ रोमांटिक ट्रिप चाहते हैं तो घूमें ये 5 जगहें) यहां आप अपने पार्टनर के साथ कई तरह की गतिविधियां कर सकते हैं। इसके अलावा, आप बैकवॉटर्स में एक रोमांटिक डेट भी प्लान कर सकते हैं। 

    Recommended Video

    दूसरा दिन kerala best places

    दूसरे दिन आप झीलों को देखने के लिए जा सकते हैं। आलप्पुझा में कई ऐसी झीले हैं, जो बेहद खूबसूरत हैं। जैसे कुट्टनाड, वेम्बनाड आदि। इन जगहों को एक्सप्लोर करने के बाद यकीनन आपको अच्छा लगेगा। 

    तीसरा दिन 

    तीसरे दिन आप यहां के मंदिर और पार्क देखने के लिए जा सकते हैं। आप श्री कृष्ण मंदिर का दर्शन कर सकते हैं या फिर आप श्री नागराजा मंदिर में पूजा करने के लिए जा सकते हैं। वहीं, आप रेवी करुणाकर संग्रहालय भी देख सकते हैं। 

    इसे ज़रूर पढ़ें- केरल के इन 4 खूबसूरत डेस्टिनेशन्स पर जरूर घूमने जाएं

     

    आप केरल के 3 दिन के टूर पर इन जगहों को देखने के लिए जा सकते हैं। आपको लेख पसंद आया हो तो इसे शेयर और लाइक ज़रूर करें, साथ ही, ऐसी अन्य जानकारी पाने के लिए जुड़े रहें हरजिन्दगी के साथ।

    Image Credit- (@Travel website and google)
    Disclaimer

    आपकी स्किन और शरीर आपकी ही तरह अलग है। आप तक अपने आर्टिकल्स और सोशल मीडिया हैंडल्स के माध्यम से सही, सुरक्षित और विशेषज्ञ द्वारा वेरिफाइड जानकारी लाना हमारा प्रयास है, लेकिन फिर भी किसी भी होम रेमेडी, हैक या फिटनेस टिप को ट्राई करने से पहले आप अपने डॉक्टर की सलाह जरूर लें। किसी भी प्रतिक्रिया या शिकायत के लिए, compliant_gro@jagrannewmedia.com पर हमसे संपर्क करें।

    बेहतर अनुभव करने के लिए HerZindagi मोबाइल ऐप डाउनलोड करें

    Her Zindagi