herzindagi
best places to visit in jhakri himachal pradesh

बर्फ़बारी में पैसा वसूल है हिमाचल की यह अनसुनी जगह, आप भी घूमने पहुंचें

अगर आप भी बर्फ़बारी का भरपूर मज़ा उठाना चाहते हैं तो हिमाचल की इस अनसुनी जगह आप भी ज़रूर पहुंचें।  
Editorial
Updated:- 2022-11-02, 12:00 IST

हिमाचल प्रदेश और उत्तराखंड जैसी जगहों पर हर दिन लाखों देशी और विदेशी सैलानी घूमने के लिए पहुंचते रहते हैं। खासकर भारतीय लोग नई-नई जगह घूमने का बेहद शौक रहते हैं। अगर बर्फ़बारी का समय हो तो घूमने का मज़ा चार गुणा अधिक बढ़ जाता है।

आप हिमाचल प्रदेश में शिमला, मनाली, धर्मशाला, डलहौजी आदि जगहों पर कई बार बर्फ़बारी का लुत्फ़ उठाने गए होंगे, लेकिन क्या आप किसी अनसुनी जगह और हसीन वादियों के साथ बर्फ़बारी का लुत्फ़ उठाना पसंद करते हैं?

इस लेख में हम आपको हिमाचल प्रदेश में मौजूद झाकरी (झाकड़ी) की उन जगहों के बारे में बताने जा रहे हैं जहां एक बार बर्फ़बारी देखने और घूमने के बाद आप उसी स्थान का हो जाना चाहेंगे। आइए जानते हैं।

झाकरी डैम

jhakri dam

अगर आप हसीन वादियों के साथ-साथ विशाल और अद्भुत डैम के आसपास घूमने चाहते हैं तो सबसे पहले आपको झाखरी/झाकड़ी डैम घूमने के लिए ज़रूर पहुंचना चाहिए।

यह डैम झाकरी का आकर्षण का केंद्र है। स्थानीय लोगों के बीच यह पिकनिक स्थल के रूप में भी फेमस है। इस जगह को लेकर कहा जाता है कि बर्फ़बारी के दौरान डैम से लेकर आसपास की जगह सफ़ेद चादर यानी बर्फ से ढक जाती है। जब बर्फ से ढक जाती है तो इस जगह की खूबसूरती देखने लायक होती है।

इसे भी पढ़ें:भारत का एक अनोखा गांव, जहां के लोग खाते हैं भारत में और सोते हैं दूसरे देश में

एप्पल पॉइंट

apple point jhakhri

यह तो लगभग हर कोई जनता है कि उत्तराखंड के साथ-साथ हिमाचल प्रदेश की कुछ जगहों पर सेब की खेती बड़े पैमाने पर होती है। ऐसे में अगर आप झाकरी में एप्पल गार्डन में घूमना चाहते हैं तो आपको एप्पल पॉइंट घूमने के लिए ज़रूर पहुंचना चाहिए।

झाकरी में स्थित एप्पल पॉइंट सबसे ऊंचा स्थान माना जाता है। कहा जाता है कि यहां से लगभग पूरा झाकरी शहर दिखाई देता है। खासकर बर्फ़बारी के दैरान यहां पूरा शहर सफ़ेद चादर में ढाका हुआ दिखाई देता है।(यह जगह सैलानियों की बनी पहली पसंद)

यह विडियो भी देखें

घमेनी हिल

Tourist Attraction Jhakri

झाकरी में मौजूद घमेनी हिल एक बेहद ही लोकप्रिय और अद्बुत जगह है। मुख्य शहर से कुछ दूरी पर मौजूद घमेनी हिल हर तरफ से ऊंचे-ऊंचे पहाड़ और देवदार के पेड़ों से घिरा हुआ है।

इस फेमस स्थान पर आपको हर समय सैलानी घूमते हुए मिल जाएंगे, लेकिन यहां घूमने का जो मज़ा बर्फ़बारी के समय होता वो मज़ा किसी अन्य समय नहीं होता है। जब पेड़ और सड़क भी बर्फ से ढक जाते हैं वो देखने मात्र से भी मन तृप्त हो उठता है।

इसे भी पढ़ें:नवरात्रि की छुट्टियों में इस अलौकिक जगह आप भी घूमने पहुंचें

इन जगहों पर भी घूमने पहुंचें

Jhakri Village Tourist Attraction

झाकरी डैम, एप्पल पॉइंट और घमेनी हिल के अलावा झाकरी में ऐसी कई अद्भुत जगहें हैं जहां आप घूमने के लिए जा सकते हैं। जैसे-कुशवा झाकरी-ब्रिज, झाकरी मार्केट, तन्नी जुब्बर लेक और झाकरी मेमोरियल भी घूमने के लिए जा सकते हैं।(मशोबरा हिल स्टेशन)

झाकरी कैसे पहुंचें?

यहां घूमना जितना आनंददायक होता है उतना ही यहां पहुंचना आसान है। हालांकि, दिल्ली, हरियाणा, पंजाब, उत्तराखंड, उत्तर प्रदेश आदि जगहों से सीधा झाकरी नहीं पहुंच सकते हैं, लेकिन शिमला पहुंचने के बाद आप यहां आसानी से पहुंच सकते हैं। आपको बता दें कि शिमला से झाकरी की दूरी 132 किमी दूर है। शिमला में लोकल टैक्सी या कैब लेकर आप यहां आसानी से पहुंच सकते हैं।

Disclaimer

हमारा उद्देश्य अपने आर्टिकल्स और सोशल मीडिया हैंडल्स के माध्यम से सही, सुरक्षित और विशेषज्ञ द्वारा वेरिफाइड जानकारी प्रदान करना है। यहां बताए गए उपाय, सलाह और बातें केवल सामान्य जानकारी के लिए हैं। किसी भी तरह के हेल्थ, ब्यूटी, लाइफ हैक्स या ज्योतिष से जुड़े सुझावों को आजमाने से पहले कृपया अपने विशेषज्ञ से परामर्श लें। किसी प्रतिक्रिया या शिकायत के लिए, compliant_gro@jagrannewmedia.com पर हमसे संपर्क करें।