Best Places To Visit In April With Friends: एक दोस्त दूसरे दोस्त से-'हर किसी को दुनिया घूमने का शौक नहीं होता...पर जिन्हें होता है...वो इसकी असली कीमत समझते हैं!'
जी हां, दोस्तों के साथ घूमने और मौज-मस्ती करने में जो मजा आता है, वो मजा किसी और चीज में नहीं। जब चार यार एक साथ खूबसूरत या एडवेंचर जगह पहुंच जाते हैं, तो ट्रिप अपने आप यादगार और हसीन बन जाती है। इसलिए साल में एक बार पुराने दोस्तों के साथ ट्रिप पर जरूर जाना चाहिए।
अगर आप भी अप्रैल के महीने में अपने पुराने दोस्तों के साथ देश की किसी शानदार और मजेदार जगह घूमने का प्लान बना रहे हैं, तो हम आपको कुछ शानदार जगहों के बारे में बताने जा रहे हे हैं, जहां धमाकेदार अंदाज में मस्ती कर सकते हैं।
मुनस्यारी (Munsyari Best Places)
उत्तराखंड के कुमाऊं मंडल के पिथौरागढ़ जिले में स्थित मुनस्यारी एक ऐसी जगह है, जहां एक बार घूमने के साथ लगभग हर कोई दोबारा जाना चाहेगा। मुनस्यारी, उत्तराखंड के सबसे खूबसूरत और लोकप्रिय हिल स्टेशन्स में से भी एक माना जाता है। यहां देशी के साथ-विदेशी पर्यटक भी घूमने के लिए पहुंचते हैं।
मुनस्यारी, दोस्तों के साथ घूमने के लिए भी एक बेस्ट डेस्टिनेशन माना जाता है। अप्रैल के महीने में यहां कई ग्रुप हसीन दृश्यों का लुत्फ उठाने के साथ-साथ एडवेंचर एक्टिविटी का भी लुत्फ उठाने के लिए पहुंचते हैं। खासकर, ट्रैकिंग, हाईकिंग और कैम्पिंग के लिए सबसे अधिक संख्या में पर्यटक पहुंचते हैं।
इसे भी पढ़ें:Pathankot Hidden Places: मिनी गोवा के नाम से प्रसिद्ध है पंजाब की यह मनमोहक जगह, नजारे देख आप भी झूम उठेंगे
मनाली (Best Things To Do In Manali)
अप्रैल के महीने में दोस्तों के साथ घूमने और मौज-मस्ती करने की बात हो और मनाली जैसी जगह का नाम न लिया, ऐसा बहुत कम ही देखा जाता है। अप्रैल की चिलचिलाती गर्मी में मनाली में कई लोग एक साथ ठंडी हवाओं का लुत्फ उठाने और पार्टी करने के लिए पहुंचते हैं।
मनाली, अपनी खूबसूरती के साथ-साथ एक बेस्ट फ्रेंड्स स्पॉट भी माना जाता है। यहां आप दोस्तों के साथ एडवेंचर एक्टिविटी करने के साथ-साथ यादगार और शानदार पार्टी भी कर सकते हैं। मनाली में दोस्तों के साथ हिडिम्बा मंदिर, वशिष्ठ मंदिर, सोलंग वैली, अटल टनल और रोहतांग दर्रा जैसी शानदार जगहों को एक्सप्लोर भी कर सकते हैं।
सोनमर्ग (Sonmarg Best Places)
जम्मू और कश्मीर के गांदरबल जिले में स्थित सोनमर्ग देश के टॉप हिल स्टेशन्स में से एक माना जाता है। सोनमर्ग में सिर्फ अप्रैल में ही नहीं, बल्कि साल के हर महीने पर्यटक मौज-मस्ती करने के लिए पहुंचते हैं। अप्रैल में यहां का मौसम भी एकदम सुहावना रहता है।
सोनमर्ग में दोस्तों के साथ थजिवस ग्लेशियर, बालटाल घाटी, कृष्णासर झील, गंगाबल झील और जीरो प्वाइंट जैसी शानदार और मनमोहक जगहों को एक्सप्लोर कर सकते हैं। सोनमर्ग में दोस्तों के साथ खूबसूरत जगहों को एक्सप्लोर करने के साथ-साथ यादगार और शानदार एडवेंचर एक्टिविटी का भी लुत्फ उठा सकते हैं।
गंगटोक (Gangtok Best Places)
अगर आप अप्रैल की चिलचिलाती गर्मी में नॉर्थ ईस्ट इंडिया की किसी शानदार और मनमोहक जगह घूमने का प्लान बना रहे हैं, तो फिर आपको गंगटोक पहुंच जाना चाहिए। गंगटोक पूर्वी भारत के सबसे खूबसूरत औत टॉप क्लास हिल स्टेशन्स में सेक माना जाता है।
बादलों से ढके ऊंचे-ऊंचे पहाड़, घने जंगल और झील-झरनों के साथ आप दोस्तों के साथ धमाकेदार समय बिता सकते हैं। यहां आप त्सोम्गो चांगु झील, नाथू ला दर्रा, ताशी व्यू पॉइंट और सेवन सिस्टर्स वॉटरफॉल जैसी जगहों को एक्सप्लोर कर्ण एके साथ-साथ एडवेंचर एक्टिविटी का भी लुत्फ उठा सकते हैं। अप्रैल में यहां का मौसम भी एकदम सुहावना रहता है।
इसे भी पढ़ें:Tourist Entry Fees: सिक्किम में नहीं कर पाएंगे अब फ्री में यात्रा, पर्यटकों को देना पड़ेगा एंट्री फीस
मुन्नार (Things To Do In Munnar)
अप्रैल के महीने में दोस्तों के साथ दक्षिण भारत में भी घूमने और मौज-मस्ती करने के लिए एक से एक बेहतरीन और शानदार जगहें मौजूद हैं। केरल का मुन्नार भी एक ऐसी जगह है, जहां हर कई लोग अपने दोस्तों के साथ मौज-मस्ती करने के लिए पहुंचते रहते हैं।
मुन्नार अपनी खूबसूरती के साथ-साथ एक बेस्ट फ्रेंड्स स्पॉट भी माना जाता है। मुन्नार की हसीन में ऐसे कई रेसॉर्ट, विला और गेस्ट हाउस मौजूद हैं, जहां आप दोस्तों के साथ यादगार पार्टी कर सकते हैं। मुन्नार में कैम्पिंग से लेकर हाईकिंग, ट्रैकिंग, टी गार्डन टूर और जंगल सफारी का लुत्फ उठाना न भूलें।
अगर आपको यह स्टोरी अच्छी लगी हो, तो इसे फेसबुक पर जरूर शेयर करें। इसी तरह के अन्य लेख पढ़ने के लिए जुड़ी रहें आपकी अपनी वेबसाइट हरजिन्दगी के साथ।
Image@in_munsyari,munsiyaritourism/insta
HerZindagi ऐप के साथ पाएं हेल्थ, फिटनेस और ब्यूटी से जुड़ी हर जानकारी, सीधे आपके फोन पर! आज ही डाउनलोड करें और बनाएं अपनी जिंदगी को और बेहतर!
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों