Pathankot Me Ghumane Ki Jagah: पठानकोट, पंजाब एक खूबसूरत और ऐतिहासिक शहर माना जाता है। पंजाब के इस खूबसूरत शहर पर कई राजवंशों का राज्य भी रहा है।
पठानकोट को पंजाब का एक ऐसा शहर भी माना जाता है, जो जम्कमू श्मीर और हिमाचल प्रदेश की सीमा पर स्थित है। इसलिए पठानकोट पंजाब और देश के लिए भी प्रमुख शहर माना जाता है।
पठानकोट सामरिक महत्व के साथ-साथ अपनी खूबसूरती के लिए भी जाना जाता है। यह शहर नदियों के अलावा हिमालय की शिवालिक पर्वतमालाओं से घिरा हुआ है, जो पर्यटकों को खूब आकर्षित करता है।
पठानकोट में स्थित चमरौर एक ऐसी जगह है, जो सिर्फ पठानकोट ही नहीं, बल्कि पूरे पंजाब की खूबसूरती में चार चांद लगाने का कम करती है। इस आर्टिकल में हम आपको चमरौर की खासियत, खूबसूरती और यहां स्थित कुछ शानदार जगहों के बारे में बताने जा रहे हैं।
चमरौर की खूबसूरती और खासियत जानने से पहले आपको यह बता दें कि चमरौर पठानकोट मुख्य शहर से करीब 59 किमी की दूरी पर स्थित है। यह खूबसूरत जगह हिमालय की तलहटी के करीब स्थित है, जो पर्यटकों को खूब आकर्षित करती है।
इसे भी पढ़ें: Valley In Himachal: कुल्लू के पास में स्थित यह वैली किसी हसीन जन्नत से कम नहीं, खूबसूरती देख झूम उठेंगे
चमरौर, भले ही पठानकोट की एक छोटी सी जगह है, लेकिन अपनी खासियत के चलते यह हमेशा पर्यटकों के बीच चर्चा में बनी रहती है। चमरौर को पठानकोट के अलावा, पंजाब का मिनी गोवा भी माना जाता है, क्योंकि यह पंजाब के सबसे बड़े रणजीत सागर बांध के किनारे स्थित है।
यह विडियो भी देखें
चमरौर के बारे में कहा जाता है कि यह कई समुद्री तटीय जगहों जैसे-मुंबई, गोवा, गोकर्ण आदि की तरह छटा बिखेरता है। चमरौर के आसपास का इलाका हरियाली के लिए भी जाना जाता है। चमरौर का लगभग पूरा इलाका पहाड़ों से घिरा हुआ है। पहाड़ों की नेचुरल ब्यूटी पर्यटकों को खूब आकर्षित करती है।
पठानकोट और पंजाब वालों के लिए चमरौर एक छिपा हुआ हसीन खजाना माना जाता है। खासकर, जो पर्यटक प्रकृति से प्रेम करते हैं, उनके लिए चमरौर का काम करता है। यह का शांत और शुद्ध वातावरण भी सैलानियों को खूब मोहित करता है।
चमरौर के बारे में कहा जाता है कि जब पंजाब वाले अपने ही राज्य में गोवा का फील लेना चाहते हैं, तो सबसे पहले चमरौर ही पहुंचते हैं। वीकेंड में यहां दर्जन से अधिक लोग अपने परिवार के साथ पिकनिक मनाने के लिए पहुंचते हैं। इसके अलावा, यहां कई पर्यटक एडवेंचर एक्टिविटी जैसे-ट्रैकिंग, हाईकिंग और कैम्पिंग का भी लुत्फ उठाने के लिए पहंचते हैं।
चमरौर में ऐसी कई शानदार और मनमोहक जगहें मौजूद हैं, जिन्हें एक्सप्लोर करने के बाद हर कोई खुशी से झूम उठेगा। इसके लिए आप चमरौर में चमरौर झील से लेकर अटल सेतु ब्रिज (पूरी तरह से केबल पर बना है) जैसी जगहों को एक्सप्लोर कर सकते हैं।
इसके अलावा, चमरौर के आसपास में भी कई शानदार जगहें मौजूद हैं। जैसे- कथलौर कुशलियन वन्यजीव अभयारण्य और काठगढ़ मंदिर को एक्सप्लोर कर सकते हैं। कहा जाता है कि चमरौर के आसपास में कई पुरानी गुफाएं भी मौजूद हैं।
चमरौर घूमने का बेस्ट समय अक्टूबर से लेकर मार्च तक का माना जाता है, क्योंकि इस समय चमरौर का मौसम एकदम सुहावना रहता है। गर्मी के मौसम में यहां बहुत कम लोग ही घूमने के लिए पहुंचते हैं। हालांकि, यहां कई लोग मानसून में खूब घूमना पसंद करते हैं, क्योंकि मानसून में हर तरफ हरियाली ही हरियाली दिखाई देती है।
अगर आपको यह स्टोरी अच्छी लगी हो, तो इसे फेसबुक पर जरूर शेयर करें। इसी तरह के अन्य लेख पढ़ने के लिए जुड़ी रहें आपकी अपनी वेबसाइट हरजिन्दगी के साथ।
Image@pathankot.home.blog,mmtcdn.com
हमारा उद्देश्य अपने आर्टिकल्स और सोशल मीडिया हैंडल्स के माध्यम से सही, सुरक्षित और विशेषज्ञ द्वारा वेरिफाइड जानकारी प्रदान करना है। यहां बताए गए उपाय, सलाह और बातें केवल सामान्य जानकारी के लिए हैं। किसी भी तरह के हेल्थ, ब्यूटी, लाइफ हैक्स या ज्योतिष से जुड़े सुझावों को आजमाने से पहले कृपया अपने विशेषज्ञ से परामर्श लें। किसी प्रतिक्रिया या शिकायत के लिए, compliant_gro@jagrannewmedia.com पर हमसे संपर्क करें।