Best Places To Celebrate Republic Day 2025: हिंदुस्तान में हर साल 26 जनवरी को गणतंत्र दिवस यानी रिपब्लिक डे मनाया जाता है। इस दिन पूरे देश में भारत का संविधान लागू हुआ था।
गणतंत्र दिवस के मौके पर राजधानी दिल्ली से लेकर जम्मू-कश्मीर और अरुणाचल प्रदेश से लेकर राजस्थान तक जश्न का माहौल रहता है। इस दिन देश की कई जगहों पर शानदार परेड होती है। इस खास मौके पर देश के फोर्ट, महल और इमारत ट्राई कलर में देखने को मिलती है।
गणतंत्र दिवस, लगभग हर भारतीयों के लिए एक ऐसा दिन होता है, जब कई लोग देश की चर्चित और खूबसूरत जगहों पर घूमने का प्लान बनाते रहते हैं। कई लोग इस खास मौके पर कई लोग परिवार के साथ भी घूमने के लिए निकलते हैं।
इस आर्टिकल में हम आपको राजस्थान की कुछ ऐसी शानदार और ऐतिहासिक जगहों के बारे में बताने जा रहे हैं, जहां आप यादगार अंदाज में गणतंत्र दिवस सेलिब्रेट कर सकते हैं।
राजस्थान में किसी शानदार और ऐतिहासिक जगह गणतंत्र दिवस सेलिब्रेट करने की बात होती है, तो एक या दो लोग नहीं, बल्कि हजारों लोग सबसे पहले जैसलमेर ही जाना पसंद करते हैं।
राजस्थान के पश्चिमी भाग में स्थित जैसलमेर एक ऐसा शहर जो पड़ोसी देश पाकिस्तान के साथ सीमा संझा करता है, इसलिए यहां गणतंत्र दिवस के मौके पर हजारों लोग परिवार के साथ घूमने के लिए पहुंचते हैं। गणतंत्र दिवस के मौके पर जैसलमेर (लोंगेवाला) बॉर्डर पर होने वाली परेड सबसे अधिक आकर्षित करती है। जैसलमेर में आप जैसलमेर वार म्यूजियम, जैसलमेर फोर्ट, गड़ीसर झील, पटवों की हवेली और सैम सैंड ड्यून्स जैसी जगहों को भी एक्सप्लोर कर सकते हैं।
यह विडियो भी देखें
इसे भी पढ़ें: Republic Day 2025: गणतंत्र दिवस सेलिब्रेट करने देश के इन चर्चित बॉर्डर पर अपनों के साथ पहुंच जाएं
अगर आप राजस्थान में जैसलमेर के अलावा किसी अन्य शानदार और ऐतिहासिक जगह परिवार के साथ गणतंत्र दिवस सेलिब्रेट करना चाहते हैं, तो फिर आप उदयपुर पहुंच सकते हैं। उदयपुर, राजस्थान की सबसे खूबसूरत जगहों में से एक है, जिसे झीलों की नगरी के नाम से भी जाना जाता है।
गणतंत्र दिवस के खास मौके पर उदयपुर में स्थित फोर्ट, इमारत और पैलेस को ट्राई कलर लाइट्स से सजा दिया जाता है। शाम के समय कई फोर्ट और इमारतों में लाइट्स शो का भी आयोजन होता है। उदयपुर में गणतंत्र दिवस सेलिब्रेट करने के साथ-साथ सिटी पैलेस, झील पिछोला, फतेह सागर और सज्जनगढ़ फोर्ट को एक्सप्लोर भी कर सकते हैं।
राजस्थान की सबसे खूबसूरत जगहों की बात होती है, तो कई लोग माउंट आबू का भी नाम लेते हैं। इसे राज्य का एकमात्र हिल स्टेशन माना जाता है, जहां दुनिया भर से पर्यटक घूमने और मौज-मस्ती करने के लिए पहुंचते हैं।
माउंट आबू, एक फैमली डेस्टिनेशन भी माना जाता है, जहां कई लोग गणतंत्र दिवस पर घूमने क लिए पहुंचते हैं। रिपब्लिक डे के मौके पर यहां स्थित कई जगहों को शानदार तरीके से सजाया जाता है। गणतंत्र दिवस के मौके पर नक्की झील के आसपास सबसे अधिक भीड़ देखी जाती है। यहां स्थित अचलगढ़ फोर्ट को ट्राई कलर में सजा दिया जाता है।
राजस्थान के अजमेर शहर के पास में स्थित पुष्कर राज्य की सबसे खूबसूरत और मनमोहक जगहों में से एक है। यहां शाही मेहमान नवाजी का लुत्फ उठाने से सिर्फ देशी ही नहीं, बल्कि विदेशी पर्यटक भी पहुंचते हैं। इस शहर को हिन्दुओं के लिए एक तीर्थ स्थल भी माना जाता है।
पुष्कर में कई लोग परिवार के साथ गणतंत्र दिवस सेलिब्रेट करने भी पहुंचते हैं। गणतंत्र दिवस के मौके पर यहां कई कार्यक्रमों का आयोजन भी होता है। इसके अलावा, फोर्ट और पैलेस को ट्राई कलर में सजा दिया जाता है। पुष्कर में आप पुष्कर झील, ब्रह्मा मंदिर और मान महल जैसी चर्चित जगहों को एक्सप्लोर कर सकते हैं। इसके अलावा, डेजर्ट सफारी का लुत्फ भी उठा सकते हैं।
इसे भी पढ़ें: गणतंत्र दिवस पर इन टूर पैकेज से घूमने का प्लान बना रहे हैं लोग, जानें कितना आएगा 3 दिनों के ट्रिप का खर्च
राजस्थान में अन्य और भी कई शानदार और ऐतिहासिक जगहें मौजूद हैं, जहां आप परिवार के साथ गणतंत्र दिवस सेलिब्रेट करने पहुंच सकते हैं। जैसे-जयपुर, हालांकि, आपको भीड़ मिल सकती है। जयपुर के अलावा, सवाई माधोपुर, बांसवाड़ा और बाड़मेर भी जा सकते हैं। इन जगहों पर भी आपको गणतंत्र दिवस की खूब चहल-पहल देखने को मिलेंगी।
अगर आपको यह स्टोरी अच्छी लगी हो, तो इसे फेसबुक पर जरूर शेयर करें। इसी तरह के अन्य लेख पढ़ने के लिए जुड़ी रहें आपकी अपनी वेबसाइट हरजिन्दगी के साथ।
Image@tripadvisor,ektasingh.07/insta
हमारा उद्देश्य अपने आर्टिकल्स और सोशल मीडिया हैंडल्स के माध्यम से सही, सुरक्षित और विशेषज्ञ द्वारा वेरिफाइड जानकारी प्रदान करना है। यहां बताए गए उपाय, सलाह और बातें केवल सामान्य जानकारी के लिए हैं। किसी भी तरह के हेल्थ, ब्यूटी, लाइफ हैक्स या ज्योतिष से जुड़े सुझावों को आजमाने से पहले कृपया अपने विशेषज्ञ से परामर्श लें। किसी प्रतिक्रिया या शिकायत के लिए, compliant_gro@jagrannewmedia.com पर हमसे संपर्क करें।