herzindagi
ranthambore to amber 5 famous forts in rajasthan every traveler must visit

राजस्थान के 3 ऐसे किले जिसपर कब्जे के लिए हर राजा रहता था बेताब; आज बन गया है फेमस टूरिस्ट प्लेस, जानें लोकेशन से लेकर सब कुछ

राजपूताना शौर्य और शान को दर्शाने वाले ये किले आज भी उस समय के इतिहास की गवाही देते हैं, कि यहां के राजा कैसे अपने साहस, वीरता और सम्मान के लिए जाने जाते होंगे। यह धरती केवल रेत और मरुस्थल के लिए ही नहीं जानी जाती, बल्कि यहां के किले हैं जो पूरे भारत के इतिहास और संस्कृति के अनमोल धरोहर में से एक है।
Editorial
Updated:- 2025-09-19, 12:29 IST

राजस्थान के किले केवल रक्षा और युद्ध की दृष्टि से ही नहीं बनाए गए थे। इसकी खूबसूरती में राजसी जीवन की भव्यता और कला का अद्भुत संगम देखने को मिलता है। यह किले केवल सिर्फ ईंट-पत्थरों से बने हुए ढांचे नहीं है। बल्कि राजस्थान के गौरव और आत्मसम्मान के प्रतीक माने जाते हैं। राजस्थान घूमने जाने वाले लोग, कभी नहीं हो सकता है किसी किले की खूबसूरती देखना भूल जाएं। क्योंकि, यहां की खूबसूरती ही यहां के ऐतिहासिक किलों में छिपी हुई है। चाहे आमेर का किला हो या जैसलमेर का सोनार किला सब में अनगिनत कहानियां छिपी हुई हैं। आज के इस आर्टिकल में हम आपको राजस्थान के कुछ ऐसे ही किलों की जानकारी देंगे, जिसे राजस्थान में सबसे ज्यादा फेमस माना जाता है। अगर आप पहली बार राजस्थान जा रही हैं, तो यहां आपको घूमने का प्लान जरूर बनाना चाहिए।

आमेर किला (Amer Fort)

अगर राजस्थान के खूबसूरत किलों की बात होती है, तो इसमें आमेर किला का नाम जरूर आता है। जयपुर में स्थित इस किले में आपको राजपूत और मुगल वास्तुकला का मिश्रण देखने को मिल जाएगा। इसकी सुंदर नक्काशीदार प्रवेश द्वार इसे और भी ज्यादा आकर्षित बनाती है। अक्सर लोग यहां हाथी की सवारी करते हुए अंदर आना पसंद करते हैं। यहां रात में लाइट एंड साउंड शो भी होता है। 
कैसे पहुंचे- यहां आने के लिए आपको सबसे पहले जयपुर रेलवे स्टेशन या बस स्टेशन आना होगा। अगर आप अपनी गाड़ी से आ रहे हैं, तो आपको ऑटो या कैब करने की जरूरत नहीं है।

ranthambore to amber 5 famous forts in rajasthan every traveler must visit

  • आमेर किला जयपुर रेलवे स्टेशन से लगभग लगभग 11 किमी दूर है।
  • समय- सुबह 7 बजे से रात 9 बजे तक खुला रहता है।

इसे भी पढ़ें- जयपुर गए और हाथी गांव नहीं देखा तो अधूरी होगी ट्रिप, जानें कहां है ये जगह

जैसलमेर किला (Sonar Quila/Golden Fort)

इस किले को राजस्थान का गोल्डन किला के नाम से भी जाना जाता है, क्योंकि यह दिखने में सोने के महल की तरह लगता है। राज के समय जब इसकमें लाइटें जलती हैं, तो दूर से यह किली सोने के महल से कम नहीं दिखता। यह किला जैसलमेर में स्थित है। यह पीले बलुआ पत्थर से बना है, इसलिए जब इसपर सूर्य की रोशनी पड़ती है, तो यह सोने जैसा चमकता है। यह लगभग 250 फीट ऊंची त्रिकूट पहाड़ी पर बना हुआ।

  • कैसे पहुंचे- जैसलमेर रेलवे स्टेशन से किला लगभग 2 से 3 किमी दूर है।
  • समय- सुबह 9 बजे से शाम 6 बजे तक खुला रहता है।

Golden Fort

मेहरानगढ़ किला (Mehrangarh Fort)

यह राजस्थान के जोधपुर में स्थित है। माना जाता है कि इसका इतिहास 1459 ई. पुराना है। यह समुद्र तल से लगभग 410 फीट ऊंची चट्टान पर बना हुआ। इसे राजस्थान के सबसे मजबूत और सबसे बड़े किलों में से एक माना जाता है। इसकी दीवारों का बात की जाए, तो यह 36 मीटर ऊंची और 21 मीटर चौड़ी हैं। यह किला इतना बड़ा है कि इसके अंदर मोती महल, फूल महल, शीश महल और दरबार हॉल जैसी सुविधाएं देखने को मिलती हैं।

  • कैसे पहुंचे- जोधपुर रेलवे स्टेशन से किला लगभग 5 किमी दूर है। आप यहां ऑटो या कैब ले सकती हैं।
  • समय- सुबह 9 बजे शाम 6 बजे तक खुला रहता है।

इसे भी पढ़ें- जयपुर का कर रहे हैं 3 दिन का ट्रिप प्लान, तो करें इन जगहों को एक्सप्लोर 

Mehrangarh Fort

इन किलों के अलावा राजस्थान का चित्तौड़गढ़ किला (Chittorgarh Fort) और माधोपुर का रणथंभौर किला भी सबसे फेमस किलों में से एक माना जाता है।

अगर हमारी स्टोरी से जुड़े आपके कुछ सवाल हैं, तो आप हमें आर्टिकल के ऊपर दिए गए कमेंट बॉक्स में बताएं। हम आप तक सही जानकारी पहुंचाने का प्रयास करते रहेंगे।

आपको यह स्टोरी अच्छी लगी है, तो इसे शेयर जरूर करें। ऐसी ही अन्य स्टोरी पढ़ने के लिए जुड़े रहें हर जिंदगी से।
IMAGE CREDIT- freepik

यह विडियो भी देखें

Herzindagi video

Disclaimer

हमारा उद्देश्य अपने आर्टिकल्स और सोशल मीडिया हैंडल्स के माध्यम से सही, सुरक्षित और विशेषज्ञ द्वारा वेरिफाइड जानकारी प्रदान करना है। यहां बताए गए उपाय, सलाह और बातें केवल सामान्य जानकारी के लिए हैं। किसी भी तरह के हेल्थ, ब्यूटी, लाइफ हैक्स या ज्योतिष से जुड़े सुझावों को आजमाने से पहले कृपया अपने विशेषज्ञ से परामर्श लें। किसी प्रतिक्रिया या शिकायत के लिए, compliant_gro@jagrannewmedia.com पर हमसे संपर्क करें।