Honeymoon Destinations: हनीमून के लिए तमिलनाडु की इन जगहों को करें अपनी लिस्ट में शामिल

अगर आप भी इस साल करने वाले हैं शादी तो तमिलनाडु के इन जगहों पर हनीमून मनाने जा सकते हैं। 

 

best honeymoon place

शादी के बाद कई कपल हनीमून मनाने बाहर जाते हैं। ऐसे में ज्यादातर लोगों को यह समझ में नहीं आता कि उन्हें कहाँ जाना है। लास्ट में वों गोवा चले जाते हैं। अभी के समय में गोवा में काफी ज्यादा गर्मी होती है ऐसे में आपका हनीमून प्लान फेल हो सकता है। अगर आप शादी के बाद कहीं जाने का प्लान कर रही है तो आप तमिलनाडु भी जा सकती है।

ऊटी (Ooty)

तमिलनाडु में आप चाहें तो ऊटी भी जा सकते हैं। ऊटी एक बेहद खूबसूरत जगह है। अगर अपने यहां की वादियों को नहीं देखा तो आपने कुछ भी नहीं देखा। यह जगह के हनीमून प्लान के लिए बेस्ट साबित हो सकता है। यहां पर आपको कई सारे एडवेंचर एक्टिविटी करने भी मिल जाएंगे।

कुन्नूर (Coonoor)

तमिलनाडु में बसा कुन्नूर अपनी खूबसूरती के लिए जाना जाता है। यहां हर साल लाखों लोग हनीमून मनाने आते हैं। हरे भरे पहाड़ों के बीच आपको ऐसा महसूस होगा कि आप कश्मीर आ गए हैं। बादलों से घिरा आकाश आपके हनीमून प्लान को और भी ख़ास बना सकता है।

कोवलम (Kovalam)

Coonoor

अगर आपका मन बीच जाने का है तो आप तमिलनाडु में रहते हुए भी बीच का मज़ा ले सकते हैं। महाबलीपुरम और चेन्नई शहरों के बीच स्थित कोवलम प्राकृतिक खूबसूरती के लिए जाना जाता है। यहां पर कई तरीके की वॉटर एक्टिविटी भी होती है जो की कपल के लिए काफ़ी ख़ास है। ऐसे में अगर आप अपने हनीमून के लिए कोई डेस्टिनेशन ढूंढ रहे हैं तो इससे बेस्ट डेस्टिनेशन आपके लिए कोई भी नहीं होगा।

इसे भी पढ़ेंः Pre-Wedding Shoot: प्री-वेडिंग फोटोशूट को बनाना है यादगार तो कानपुर की इन हसीन जगहों पर पहुंचें

अगर हमारी स्टोरीज से जुड़े आपके कुछ सवाल हैं, तो वो आप हमें आर्टिकल के नीचे दिए कमेंट बॉक्स में बताएं। हम आप तक सही जानकारी पहुंचाने का प्रयास करते रहेंगे। अगर आपको ये स्टोरी अच्छी लगी है, तो इसे शेयर जरूर करें। ऐसी ही अन्य स्टोरी पढ़ने के लिए जुड़ी रहें हरजिंदगी से।

Image Credit: instagram

HzLogo

HerZindagi ऐप के साथ पाएं हेल्थ, फिटनेस और ब्यूटी से जुड़ी हर जानकारी, सीधे आपके फोन पर! आज ही डाउनलोड करें और बनाएं अपनी जिंदगी को और बेहतर!

GET APP