
Best hill stations to celebrate diwali: दिवाली का महापर्व आने में बस कुछ ही दिन बचे हुए हैं। जी हां, इस साल पूरे देश में 31 अक्टूबर को दिवाली का महापर्व मनाया जाएगा।
दिवाली के खास मौके पर कोई लोग अपने परिवार के साथ रहते हैं, तो कई लोग परिवार के साथ ही घूमने के लिए निकल जाते हैं। दिवाली एक ऐसा त्योहार है, जिसे देश में कहीं भी माना लीजिए हर जगह रौनक ही रौनक देखने को मिलती है।
अगर आप भी दिवाली का त्योहार परिवार के साथ किसी शानदार हिल स्टेशन की वादियों में सेलिब्रेट करना चाहते हैं, तो हम आपको कुछ बेहतरीन हिल स्टेशन्स के बारे में बताने जा रहे हैं।

देश के किसी शानदार और खूबसूरत हिल स्टेशन में दिवाली सेलिब्रेट करने की बात होती है, तो कई लोग सबसे पहले हिमाचल प्रदेश की राजधानी शिमला की हसीन वादियों में ही पहुंचते हैं। दिवाली के लिए यह सबसे सुरक्षित हिल स्टेशन भी माना जाता है।
दिवाली के मौके पर शिमला मॉल रोड से लेकर गांधी चौक को लाइट्स से सजा दिया जाता है। दिवाली के मौके पर मॉल रोड पर रात भर पर्यटक मस्ती करते हुए भी नजर आते हैं। शिमला में जब दूर-दूर पहाड़ों में रंग-बिरंगी लाइट्स जलती हैं, तो पूरा शहर जगमगा उठता है।
इसे भी पढ़ें: Diwali In India: भारत की इन धार्मिक जगहों पर दिवाली सेलिब्रेट कर लिया, तो जीवन भर नहीं भूल पाएंगे

अगर आप उत्तराखंड की हसीन वादियों में दिवाली सेलिब्रेट करना चाहते हैं, तो फिर आपको मसूरी पहुंच जाना चाहिए। यह खूबसूरत हिल स्टेशन पहाड़ों की रानी के नाम से भी जाना जाता है।
दिवाली के मौके पर दिल्ली, दिल्ली एनसीआर, पंजाब, हरियाणा और उत्तर प्रदेश कई शहरों से लोग मसूरी दिवाली सेलिब्रेट करने के लिए पहुंचते हैं। दिवाली के मौके पर मसूरी मॉल रोड से लेकर गांधी चौक को लाइट्स से सजा दिया जाता है। गांधी चौक पर कई लोग देर रात तक आतिशबाजी का लुत्फ उठाते हैं।

समुद्र तल से करीब 4 हजार से भी अधिक फीट की ऊंचाई पर दिवाली मनाने का एक अलग ही मजा है। जी हां, धर्मशाला एक ऐसी जगह है, जहां सिर्फ देशी ही नहीं, बल्कि विदेशी पर्यटक भी दिवाली सेलिब्रेट करने के लिए पहुंचते हैं।
दिवाली के मौके पर जब धमर्शाला की सड़के लाइट्स में रंग जाती है, तो नजारे सिर्फ और सिर्फ निहारने को मन करता है। दिवाली के मौके पर यह के पड़ ही रौशनी के रंग में रंग जाते हैं। धमर्शाला से दूर कुछ ही दूरी पर मौजूद मैक्लोडगंज दिवाली के मौके पर लाइट्स से रंग जाता है।

भारत के अलावा विदेश में भी योग नगरी के नाम से प्रसिद्ध ऋषिकेश दिवाली सेलिब्रेट करने के लिए एक बेस्ट हिल स्टेशन माना जाता है। गंगा नदी के किनारे स्थित यह हिल स्टेशन अपनी खूबसूरती से हर दिन हजारों लोगों को आकर्षित करता है।
कहा जाता है कि दिवाली के मौके पर त्रिवेणी घाट से लेकर लक्ष्मण झूला और राम झूला से लेकर भारत मंदिर को रंग-बिरंगी लाइटों से सजा दिया जाता है। दिवाली के मौके पर त्रिवेणी घाट के किनारे भव्य आरती का आयोजन भी होता है। यहां आप गंगा किनारे से ऋषिकेश की दिवाली की खूबसूरती को कैमरे में कैद कर सकते हैं।
इसे भी पढ़ें: Diwali Travel: दिवाली सेलिब्रेट करने दूसरे शहर में जा रहे हैं, तो इन ट्रैवल टिप्स एंड हैक्स का रखें ध्यान

नैनीताल देश का एक ऐसा हिल स्टेशन है, जहां दिवाली सेलिब्रेट करना सबसे अधिक मजा आ सकता है। जी हां, जब दिवाली के दिन रोड से लेकर मार्केट और घरों में लाइट्स जलती हैं, तो नैनी झील के किनारे से नजारा सिर्फ और सिर्फ निहारने का मन करता है।
नैनीताल में खासकर, मॉल रोड पर दिवाली की रौनक दिखाई देती है। दिवाली के मौके पर मॉल रोड पर देर रात तक पर्यटक आतिशबाजी करते हुए या घूमते हुए दिखाई देते हैं। नैनीताल में दिवाली सेलिब्रेट करने के बाद अगले दिन नैनी झील में नौका विहार भी कर सकते हैं।
अगर आपको यह स्टोरी अच्छी लगी हो, तो इसे फेसबुक पर जरूर शेयर करें। इसी तरह के अन्य लेख पढ़ने के लिए जुड़ी रहें आपकी अपनी वेबसाइट हरजिन्दगी के साथ।
Image@X,staticflickr
हमारा उद्देश्य अपने आर्टिकल्स और सोशल मीडिया हैंडल्स के माध्यम से सही, सुरक्षित और विशेषज्ञ द्वारा वेरिफाइड जानकारी प्रदान करना है। यहां बताए गए उपाय, सलाह और बातें केवल सामान्य जानकारी के लिए हैं। किसी भी तरह के हेल्थ, ब्यूटी, लाइफ हैक्स या ज्योतिष से जुड़े सुझावों को आजमाने से पहले कृपया अपने विशेषज्ञ से परामर्श लें। किसी प्रतिक्रिया या शिकायत के लिए, compliant_gro@jagrannewmedia.com पर हमसे संपर्क करें।