Where To Celebrate Diwali In India: हिंदुस्तान का महापर्व यानी दिवाली का पावन त्योहार आने में बस कुछ ही दिन बचे हुए हैं। जी हां, इस साल पूरे देश में 31 अक्टूबर को दिवाली मनाया जाएगा।
दिवाली भारतवर्ष का एक ऐसा त्योहर है, जिसे हर कस्बा, गांव और शहर में बड़े ही धूम-धाम के साथ मनाया जाता है। देश की कुछ जगहों पर दिवाली की रौनक इस कदर देखने को मिलती है कि वहां विश्व भर से पर्यटक घूमने पहुंचते हैं।
इस आर्टिकल में हम आपको देश की उन प्रसिद्ध और पवित्र धार्मिक जगहों के बारे में बताने जा रहे हैं, जहां की दिवाली देखकर आप जीवन भर नहीं भूल पाएंगे। इन जगहों पर परिवार के साथ भी पहुंच सकते हैं।
देश में किसी प्रसिद्ध और चर्चित जगह दिवाली सेलिब्रेट करने की बात होती है, तो हजारों लोग सबसे पहले अयोध्या का ही नाम लेते हैं। भगवान राम की नगरी अयोध्या में दिवाली के दिन विश्व के हर कोने पर्यटक पहुंचते हैं।
अयोध्या में जब सरयू नदी के किनारे एक साथ लाखों की संख्या में दीये जलाते हैं, तो पूरा शहर जगमगा उठता है। हर साल की तरह इस साल भी यहां दीपोत्सव मनाने की बात हो रही है। दिवाली के दिन यहां देर रात लेजर लाइट शो का भी आयोजन किया जाता है। इस बार अयोध्या की दिवाली और भी अधिक खास होने वाली है, क्योंकि राम मंदिर बनाने के बाद यह पहली दिवाली होने वाली है। कहा जा रहा है कि इस साल अयोध्या में दीपोत्सव 28 से 31 अक्टूबर तक चलने वाला है।
यह विडियो भी देखें
इसे भी पढ़ें: Ayodhya Deepotsav 2024 में शामिल होने के लिए मिल सकता है फ्री में पास, जानें कैसे कर सकते हैं ऑनलाइन रजिस्ट्रेशन
भगवान राम की नगरी अयोध्या के अलावा उत्तर प्रदेश का वाराणसी भी देश का सबसे प्रसिद्ध और पवित्र शहर माना जाता है, जहां दिवाली की रौनक देखते ही बनती है। वाराणसी में भी विश्व के हर कोने से पर्यटक दिवाली सेलिब्रेट करने के लिए पहुंचते हैं।
अयोध्या में सरयू नदी के किनारे दीये जलाए जाते हैं, तो वाराणसी में भी गंगा नदी के किनारे में लाखों की संख्या में दीये जलाए जाते हैं। दिवाली के मौके पर काशी विश्वनाथ मंदिर से लेकर अस्सी घाट, दशाश्वमेध घाट और मणिकर्णिका घाट को लाखों दीये से सजा दिया जाता है। दीये की रोशनी से पूरा शहर जगमगा उठता है। यहां आप परिवार के साथ भी घूमने के लिए पहुंच सकते हैं।
उत्तर प्रदेश में अयोध्या या वाराणसी में दिवाली सेलिब्रेट करने के अलावा आप राजस्थान के पुष्कर में भी जा सकते हैं। पुष्कर, देश का एक प्रसिद्ध धार्मिक शहर माना जाता है, क्योंकि पिंडदान के लिए पुष्कर झील देश की पवित्र जगह मानी जाती है।
दिवाली के मौके पर जब पुष्कर झील के पास में मौजूद मंदिर, फोर्ट और पैलेस के अलावा अन्य इमारतों में दीये जलाए जाते हैं, तो पूरा शहर रोशनी से जगमगा उठता है। दिवाली के दिन यहां भी देशी और विदेशी पर्यटक घूमने के लिए पहुंचते हैं। यहां आप शाही अंदाज में दिवाली सेलिब्रेट कर सकते हैं। पुष्कर में आप डेजर्ट सफाई का भी लुत्फ उठा सकते हैं।
अगर आप समतल जगहों को छोड़कर उत्तराखंड की हसीन वादियों में दिवाली सेलिब्रेट करना चाहते हैं, तो फिर आपको आपनों के साथ ऋषिकेश पहुंच जाना चाहिए। गंगा नदी के किनारे स्थित ऋषिकेश को देश का एक प्रसिद्ध धार्मिक स्थल माना जाता है। ऋषिकेश को योग नगरी के नाम से भी जाना जाता है।
दिवाली के दिन इस शहर की खूबसूरती देखने लायक होती है, क्योंकि दिवाली के मौके पर त्रिवेणी घाट से लेकर लक्ष्मण झूला और राम झूला को दीये से सजा दिया जाता है। ऋषिकेश में गंगा घाट के किनारे बैठकर दिवाली की खूबसूरती को देख सकते हैं।
इसे भी पढ़ें: Diwali Long Weekend: दिवाली लॉन्ग वीकेंड में देश की इन शानदार और खूबसूरत जगहों को बनाएं डेस्टिनेशन पॉइंट
दिवाली के मौके पर आप भारत की अन्य प्रसिद्ध धार्मिक जगहों पर भी पहुंच सकते हैं। जैसे- उत्तराखंड में गंगा नदी के संगम तट पर स्थित हरिद्वार, मध्य प्रदेश में ओंकारेश्वर और उत्तर प्रदेश में मथुरा यानी वृंदावन पहुंच सकते हैं।
अगर आपको यह स्टोरी अच्छी लगी हो, तो इसे फेसबुक पर जरूर शेयर करें। इसी तरह के अन्य लेख पढ़ने के लिए जुड़ी रहें आपकी अपनी वेबसाइट हरजिन्दगी के साथ।
Image@freepik
हमारा उद्देश्य अपने आर्टिकल्स और सोशल मीडिया हैंडल्स के माध्यम से सही, सुरक्षित और विशेषज्ञ द्वारा वेरिफाइड जानकारी प्रदान करना है। यहां बताए गए उपाय, सलाह और बातें केवल सामान्य जानकारी के लिए हैं। किसी भी तरह के हेल्थ, ब्यूटी, लाइफ हैक्स या ज्योतिष से जुड़े सुझावों को आजमाने से पहले कृपया अपने विशेषज्ञ से परामर्श लें। किसी प्रतिक्रिया या शिकायत के लिए, compliant_gro@jagrannewmedia.com पर हमसे संपर्क करें।