Tips While Ooing Other Cities For Diwali Celebrate: इस साल पूरे देश में 31 अक्टूबर को दिवाली का महापर्व मनाया जाएगा। दिवाली, देश का एक ऐसा त्योहार है जो दक्षिण से लेकर उत्तर और पूर्व से लेकर पश्चिम भारत में बड़े ही धूम-धाम के साथ मनाया जाता है।
दिवाली एक ऐसा त्योहार है, जिसे अपनों के साथ मनाने में एक अलग ही मजा आता है, लेकिन कुछ ऐसे भी लोग होते हैं, जो अपने घर से दूर किसी अन्य शहर या राज्य में दिवाली सेलिब्रेट करने पहुंच जाते हैं।
यह सच है कि भारत की कुछ जगहों पर दिवाली सेलिब्रेट करने का एक अलग ही मजा है, लेकिन दिवाली का मजा तब बेकार लगने लगता है, जब ट्रिप का प्लान सही से न हो।
इस आर्टिकल में हम आपको कुछ बेहतरीन ट्रैवल टिप्स एंड हैक्स बताने से जा रहे हैं, जिन्हें फॉलो करते हैं, तो दूसरे शहर में भी शानदार और यादगार अंदाज में दिवाली सेलिब्रेट कर सकते हैं।
जाने-आने का टिकट पहले से बुक करें
अगर आप अपने शहर से दूर किसी अन्य शहर में दिवाली सेलिब्रेट करना जा रहे हैं, तो सबसे पहली चीज ध्यान रखने वाली है, वो है जाने-आने का टिकट। अगर आपके पास बस, ट्रेन या फ्लाइट का टिकट न हो, तो आप किसी अन्य शहर में जाने की गलती न ही करें।
दिवाली के मौके पर अक्सर देखा जाता है कि बस लेकर ट्रेन में काफी भीड़ होती है। इसके अलावा, फ्लाइट का टिकट भी काफी महंगा होता है। दिवाली के मौके पर अयोध्या या वाराणसी जैसे शहरों के लिए चलते वाली ट्रेनों में तो पैर रखने तक की जगह नहीं मिलती है। ऐसे में अगर आप दिवाली किसी अन्य शहर में सेलिब्रेट करने जा रहे हैं, तो सबसे पहले टिकट बुक कर लें।
इसे भी पढ़ें:Diwali In India: भारत की इन धार्मिक जगहों पर दिवाली सेलिब्रेट कर लिया, तो जीवन भर नहीं भूल पाएंगे
पर्सनल गाड़ी से सफर करें
अगर आप अयोध्या, वाराणसी, ऋषिकेश या हरिद्वार शहर के आसपास रहते हैं और इन शहरों में जाकर दिवाली सेलिब्रेट करना चाहते हैं, तो पर्सनल गाड़ी से अच्छा कोई विकल्प नहीं हो सकता है।
अगर आप पर्सनल गाड़ी से दिवाली के मौके पर सफर करते हैं, तो ट्रेन या बस की भीड़ से बच सकते हैं। इसके अलावा, आप जहां चाहे वहां गाड़ी रोककर दिवाली की रौनक देख सकते हैं। हां, अगर आप पर्सनल गाड़ी से जा रहे हैं, तो पार्किंग का जरूर ध्यान रखें।
होटल पहले से बुक कर लें
अगर आप दिवाली के मौके पर राम की नगरी अयोध्या में दीपोत्सव देखने जा रहे हैं, तो फिर यात्रा पर निकलने से पहले ही रूम बुक कर लेना चाहिए। माना जाता है कि दिवाली के मौके पर अयोध्या में सिर्फ देशी ही नहीं, बल्कि विदेशी पर्यटक भी पहुंचते हैं, जिसके चलते शहर का लगभग हर होटल फूल हो जाता है।
अयोध्या के अलावा, उत्तर प्रदेश के वाराणसी और मथुरा में भी पर्यटकों की भीड़ उमड़ती हैं। अगर इन शहरों में भी जा रहे हैं, तो आपको पहले से ही रूम बुक कर सकते हैं।
नोट: कई बार दिवाली वाले दिन इन जगहें के होटल काफी महंगे हो जाते हैं।
सही जगह दिवाली सेलिब्रेट करने पहुंचें
दिवाली किस शहर में सेलिब्रेट करने जाना है, ये तो फिक्स कर लिया, लेकिन उस शहर में किस जगह सेलिब्रेट करना है, यह तय नहीं किया है, तो आपके सफर का मजा किरकिरा हो सकता है। ऐसे में परफेक्ट जगह का चुनाव जरूर करें।
अगर आप अयोध्या में दिवाली सेलिब्रेट करने जा रहे हैं, तो राम मंदिर और सरयू नदी के किनारे जा सकते हैं। अगर आप वाराणसी जा रहे हैं, तो अस्सी घाट, दशाश्वमेध घाट और मणिकर्णिका घाट जा सकते हैं। इसके अलावा अगर आप पुष्कर जा रहे हैं, पुष्कर झील के पास पहुंच सकते हैं।
इन टिप्स का भी ध्यान रखें
- दिवाली के शुभ मौके पर आतिशबाजी से दूर रहना ही सही है। इसलिए आप ट्रिप में अपने से आतिशबाजी का सामान लेकर न चलें।
- ट्रिप में आप अनजान लोगों से दूर ही रहे। इसके अलावा, ट्रिप में सुनसान जगहों पर न जाएं।
- ट्रिप के लिए आप फास्ट फूड और कुछ जरूरी दवा पैक कर सकते हैं।
- दूसरे शहर में दिवाली सेलिब्रेट करने ग्रुप में जा सकते हैं।
- भीड़-भाड़ वाली जगहों से दूर रहें।
अगर आपको यह स्टोरी अच्छी लगी हो, तो इसे फेसबुक पर जरूर शेयर करें। इसी तरह के अन्य लेख पढ़ने के लिए जुड़ी रहें आपकी अपनी वेबसाइट हरजिन्दगी के साथ।
Image@freepik
HerZindagi ऐप के साथ पाएं हेल्थ, फिटनेस और ब्यूटी से जुड़ी हर जानकारी, सीधे आपके फोन पर! आज ही डाउनलोड करें और बनाएं अपनी जिंदगी को और बेहतर!
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों