herzindagi
best hill stations near ghaziabad

गाजियाबाद से कुछ ही दूरी पर हैं ये खूबसूरत हिल स्टेशन्स, मानसून में करें ट्रैवल

Hill Stations Near Ghaziabad: अगर आप भी गाजियाबाद के आसपास में स्थित किसी हसीन जगह को एक्सप्लोर करना चाहते हैं, तो फिर परिवार, दोस्त या पार्टनर के इन हिल स्टेशन को एक्सप्लोर करने पहुंचें।  
Editorial
Updated:- 2023-07-09, 10:00 IST

Top Hill Stations Near Ghaziabad: गाजियाबाद उत्तर प्रदेश का प्रमुख शहर है। देश की राजधानी दिल्ली के पास होने के चलते यह शहर कई वजहों से भी खास है। इस शहर से दिल्ली और नोएडा में काम करने के लिए हर दिन लाखों लोग पहुंचते हैं।

लेकिन जब घूमने की बात होती है, तो गाजियाबाद में कुछ चुनिंदा जगहें हैं जहां लोग जाते रहते हैं। इन जगहों पर बार-बार घूमने की वजह से गाजियाबाद के लोग बोर भी हो जाते हैं।

अगर आप गाजियाबाद के आसपास स्थित किसी बेहतरीन हिल जगह घूमने का प्लान बना रहे हैं, तो हम आपको कुछ शानदार हिल स्टेशन के बारे में बताने जा रहे हैं जहां आप परिवार, दोस्त और पार्टनर के साथ जा सकते हैं।

कोटद्वार (Kotdwar)  

Kotdwar

गाजियाबाद के आसपास में स्थित किसी बेहतरीन हिल स्टेशन के बारे में जिक्र होता है, तो कोटद्वार का नाम जरूर शामिल रहता है। उत्तराखंड की हसीन वादियों में स्थित कोटद्वार घूमने के लिए बेहद ही शानदार और हसीन जगह है।

अगर आप नेचर लवर हैं तो यह जगह किसी जन्नत से कम नहीं है। यहां आप एक बार परिवार, दोस्त या पार्टनर के साथ घूमने के बाद आप महीने में दो बार घूमने के लिए जा सकते हैं। आपको बता दें कि मानसून के इस जगह की खूबसूरती चरम पर होती है। कोटद्वार में आप कण्वाश्रम, चरेख डंडा और सेंट जोसेफ चर्च जैसी जगहों को एक्सप्लोर कर सकते हैं।

  • दूरी-गाजियाबाद से कोटद्वार की दूरी 189 किमी है। 

इसे भी पढ़ें: दिल्ली से सिर्फ 4 घंटे की दूरी पर मौजूद हैं ये खूबसूरत जगहें

सातताल (Sattal)

Sattal

नैनीताल आप एक बार नहीं, बल्कि कई बार घूमने के लिए गए होंगे, लेकिन अगर आप नैनीताल से बोर हो चुके हैं तो फिर आपको सातताल की हसीन वादियों में पहुंच जाना चाहिए।

छोटे-बड़े पहाड़, घने जंगल और देवदार के पेड़ इस जगह की खूबसूरती में चार चांद लगाने का काम करते हैं। यह जगह सातताल झील के लिए भी काफी फेमस माना जाता है। मानसून के यहां सबसे अधिक सैलानी घूमने के लिए पहुंचते हैं। (देश का पहला वैदिक थीम पार्क)

यह विडियो भी देखें

  • दूरी-गाजियाबाद से सातताल की दूरी 281 किमी है। 

मसूरी (Mussoorie)

Mussoorie in hindi

गाजियाबाद के आसपास में घूमने के लिए इससे बेहतरीन कोई अन्य हिल स्टेशन नहीं हो सकता है। पहाड़ों की रानी के नाम से फेमस मसूरी एक बेहद ही खूबसूरत हिल स्टेशन है।

जुलाई से लेकर अगस्त तक मसूरी की खूबसूरती चरम पर होती है, क्योंकि बारिश के समय पूरा मसूरी शहर हसीन बादलों से ढक जाता है। यहां आपको बादलों के ऊपर चलने का एहसास होगा। यहां मसूरी लेक, केम्पटी फॉल्स, कंपनी गार्डन और दलाई हिल्स जैसी बेहतरीन जगहों को एक्सप्लोर कर सकते हैं।

  • दूरी-गाजियाबाद से मसूरी की दूरी 261 किमी है। 

 

इसे भी पढ़ें: ग्रेटर नोएडा से 300 किमी पर मौजूद इन बेहतरीन हिल स्टेशन्स को आप भी करें एक्सप्लोर

गाजियाबाद के आसपास स्थित अन्य हिल स्टेशन

best hill stations near ghaziabad to visit 

गाजियाबाद के आसपास अन्य कई हिल स्टेशन मौजूद हैं, जहां आप कभी भी घूमने के लिए जा सकते हैं। 210 किमी की दूरी पर मौजूद ऋषिकेश और  271 किमी की दूरी पर मौजूद नैनीताल हिल स्टेशन को भी एक्सप्लोर कर सकते हैं।  

अगर आपको यह स्टोरी अच्छी लगी हो, तो इसे फेसबुक पर जरूर शेयर करें और इसी तरह के अन्य लेख पढ़ने के लिए जुड़ी रहें आपकी अपनी वेबसाइट हरजिन्दगी के साथ। 

Disclaimer

हमारा उद्देश्य अपने आर्टिकल्स और सोशल मीडिया हैंडल्स के माध्यम से सही, सुरक्षित और विशेषज्ञ द्वारा वेरिफाइड जानकारी प्रदान करना है। यहां बताए गए उपाय, सलाह और बातें केवल सामान्य जानकारी के लिए हैं। किसी भी तरह के हेल्थ, ब्यूटी, लाइफ हैक्स या ज्योतिष से जुड़े सुझावों को आजमाने से पहले कृपया अपने विशेषज्ञ से परामर्श लें। किसी प्रतिक्रिया या शिकायत के लिए, compliant_gro@jagrannewmedia.com पर हमसे संपर्क करें।