herzindagi
best places around delhi within  hour drive

दिल्ली से सिर्फ 4 घंटे की दूरी पर मौजूद हैं ये खूबसूरत जगहें

अगर आप भी वीकेंड में घूमने का प्लान बना रहे हैं तो महज 4 घंटे की दूरी पर मौजूद इन खूबसूरत जगहों को एक्सप्लोर कर सकते हैं।  
Editorial
Updated:- 2023-05-12, 12:23 IST

Weekend Getaways From Delhi Within 4 Hours: दिल्ली यानी देश की राजधानी में ऐसी कई ऐतिहासिक और मनमोहक जगहें मौजूद हैं जहां घूमने के लिए दूर-दूर से लोग पहुंचते हैं, लेकिन जब दिल्ली वालों को सुकून का पल बिताना होता है तो सभी लोग शहर से दूर घूमने का प्लान बनाते हैं।

दिल्ली और दिल्ली-एनसीआर वाले जब भी वीकेंड में घूमने का प्लान बनाते हैं तो वो हिल स्टेशन की तरफ ही रुख करते हैं, लेकिन दिल्ली के आसपास ही कुछ ऐसी हसीन जगहें मौजूद हैं जिन्हें आप बहुत कम खर्चे में एक्सप्लोर कर सकते हैं।

इस आर्टिकल में हम आपको कुछ ऐसी मनमोहक और खूबसूरत जगहों के बारे में बताने जा रहे हैं जो दिल्ली से लगभग 4 घंटे की दूरी पर मौजूद हैं। आइए जानते हैं।

झुंझुनू (Jhunjhunu)

Jhunjhunu

झुंझुनू राजस्थान का एक छोटा, लेकिन बेहद ही खूबसूरत शहर है। हरियाणा और राजस्थान की सीमा पर मौजूद यह शहर वीकेंड में एक्सप्लोर करने के लिए एक बेस्ट स्थल हो सकता है।

झुंझुनू को एक ऐतिहासिक शहर भी माना जाता है, क्योंकि यहां एक से एक खूबसूरत महल और फोर्ट मौजूद हैं। इस खूबसूरत शहर को कई लोग राजवाड़ा भूमि के नाम से भी जानते हैं। झुंझुनू में आप नेहरू पार्क, बादलगढ़ का किला, मेड़तनी की बावड़ी और खेतड़ी महल जैसी बेहतरीन जगहों को एक्सप्लोर कर सकते हैं। इसके अलावा, प्रसिद्ध रानी सती मंदिर को भी एक्सप्लोर करना न भूलें।

  • दूरी-दिल्ली से मानेसर की दूरी लगभग 205 किमी है। दिल्ली से यहां साढ़े तीन से चार घंटे की ड्राइव करके पहुंच सकते हैं।

इसे भी पढ़ें:फरीदाबाद के आसपास में मौजूद इन बेहतरीन जगहों को करें एक्सप्लोर

तिजारा फोर्ट (Tijara fort)

Tijara fort rajasthan

दिल्ली और दिल्ली-एनसीआर के लोग राजस्थान के अलवर में घूमने के लिए जाते रहते हैं। खासकर वीकेंड में यहां कई लोग घूमने का प्लान बनाते हैं। ऐसे में अगर आप इस वीकेंड अलवर जाना चाहते हैं तो फिर आपको तिजारा फोर्ट जरूर पहुंचना चाहिए।

यह विडियो भी देखें

18 वीं शताब्दी में निर्मित तिजारा फोर्ट एक पहाड़ी की सबसे उंची चोटी पर मौजूद है। चोटी की ऊंचाई से आप एक से एक अभूत और मनमोहक दृश्यों को भी देख सकते हैं। फोर्ट तक पहुंचने के लिए आप ट्रैकिंग भी कर सकते हैं। वैसे आपको बता दें कि फोर्ट को एक हेरिटेज होटल में तब्दील कर दिया गया है। ऐसे में आप यहां वीकेंड में यहां आराम से ठहर भी सकते हैं।

  • दूरी-दिल्ली से मानेसर की दूरी लगभग 115 किमी है। दिल्ली से तीन से साढ़े तीन घंटे की ड्राइव करके पहुंच सकते हैं।

मानेसर (Manesar)

Manesar

दिल्ली से कुछ ही दूरी पर मौजूद मानेसर हरियाणा का एक बेहद ही खूबसूरत शहर है। शांत वातावरण और एडवेंचर के रूप में फेमस यह जगह वीकेंड में घूमने के लिए एक बेस्ट डेस्टिनेशन है। इस शहर में ऊंची-ऊंची बिल्डिंग के साथ-साथ हरियाली का भी दीदार कर सकते हैं।

मानेसर शहर रॉक क्लाइंबिंग, ट्रेकिंग, ज़ोर विंग, एयर राइफल शूटिंग आदि कई एडवेंचर एक्टिविटीज के लिए फेमस है। यहां आप मानेसर गोल्फ कोर्स को भी एक्सप्लोर कर सकते हैं।

  • दूरी-दिल्ली से मानेसर की दूरी लगभग 52 किमी है। दिल्ली से यहां दो से ढाई घंटे की ड्राइव करके पहुंच सकते हैं।

इसे भी पढ़ें:चौखुटिया की हसीन वादियों में पार्टनर संग घूमने पहुंचें

नीमराना फोर्ट (Neemrana Fort)

Neemrana Fort

नीमराना फोर्ट राजस्थान का एक खूबसूरत फोर्ट होने के साथ-साथ एक ऐतिहासिक फोर्ट भी है। लगभग 15 वीं शताब्दी में निर्मित यह फोर्ट दिल्ली और दिल्ली-एनसीआर के लोगों के लिए हमेशा से एक बेस्ट डेस्टिनेशन का काम करता है।

शानदार, रोमांटिक और आनंद से भरा यह फोर्ट वीकेंड में घूमने के लिए सबसे अच्छी जगहों में से एक हो सकती है। यहां आप परिवार, दोस्तों और पार्टनर के साथ भी घूमने के लिए जा सकते हैं। नीमराना के आसपास में मौजूद नीमराना की बावड़ी, विनय विलास महल और सिलीसेढ़ झील जैसी जगहों को भी एक्सप्लोर कर सकते हैं।

  • दूरी-दिल्ली से मानेसर की दूरी लगभग 148 किमी है। दिल्ली से यहां तीन से साढ़े तीन घंटे की ड्राइव करके पहुंच सकते हैं।

अगर आपको यह स्टोरी अच्छी लगी हो, तो इसे फेसबुक पर जरूर शेयर करें और इसी तरह के अन्य लेख पढ़ने के लिए जुड़ी रहें आपकी अपनी वेबसाइट हरजिन्दगी के साथ।

Image Credit:(@sutterstocks)

Disclaimer

हमारा उद्देश्य अपने आर्टिकल्स और सोशल मीडिया हैंडल्स के माध्यम से सही, सुरक्षित और विशेषज्ञ द्वारा वेरिफाइड जानकारी प्रदान करना है। यहां बताए गए उपाय, सलाह और बातें केवल सामान्य जानकारी के लिए हैं। किसी भी तरह के हेल्थ, ब्यूटी, लाइफ हैक्स या ज्योतिष से जुड़े सुझावों को आजमाने से पहले कृपया अपने विशेषज्ञ से परामर्श लें। किसी प्रतिक्रिया या शिकायत के लिए, compliant_gro@jagrannewmedia.com पर हमसे संपर्क करें।