लोनावला भारत के वेस्टर्न पार्ट के सबसे पॉपुलर हिल स्टेशनों में से एक है। यह समुद्र तल से 625 मीटर ऊपर स्थित है और यहां का वातावरण आपको भीतर से एक खुशी का अहसास करवाता है। चूंकि, यह मुंबई और पुणे के करीब है, इसलिए अक्सर लोग वीकेंड पर यहां आना पसंद करते हैं। लोनावला में देखने व करने के लिए बहुत कुछ है।
मसलन, अगर आपको ट्रैकिंग करना अच्छा लगता है तो ऐसे में आप लोनावला जाने का मन बना सकते हैं। लोनावला में कई किले हैं, जहां तक जाने व उसे देखने के लिए आपको ट्रैकिंग ट्रेल्स से होकर गुजरना पड़ेगा। लोनावला का हर किला नीचे की घाटी का शानदार नजारा पेश करता है। तो चलिए आज इस लेख में हम आपको लोनावला के कुछ ऐसे ही किलों के बारे में बता रहे हैं, जिन्हें देखने के लिए आप ट्रैकिंग कर सकते हैं-
1. तिकोना फोर्ट (Tikona Fort)
तिकोना फोर्ट अपने एडवेंचर ट्रैल्स और शानदार दृश्यों के लिए बेहद पॉपुलर है। यह पुणे से लगभग 60 किमी दूर कामशेत के करीब बसा हुआ है। इस किले के शीर्ष से पावना बांध और तुंग, लोहागढ़ और विसापुर गढ़ की झलक देख सकते हैं। इस किले तक पहुंचने के लिए ट्रेकर्स त्र्यंबकेश्वर महादेव और सातवाहन गुफाओं से होकर गुजरते हैं। किले के अंदर प्रसिद्ध त्र्यंबकेश्वर महादेव मंदिर भी शामिल है।
2. राजमाची किला (Rajmachi Fort)
अगर आप आउटडोर कैंपिंग या ट्रैकिंग करना काफी पसंद करते हैं तो ऐसे में आपको राजमाची किला जाने की प्लानिंग करनी चाहिए। मध्य जून से मध्य अक्टूबर, बरसात के मौसम के दौरान, यह क्षेत्र बादलों, वॉटरफॉल, हरे-भरे जंगलों और घास के मैदानों के साथ और भी अधिक सुंदर हो जाता है। लोनावाला से राजमाची तक की दूरी 15 किमी है। इस रास्ते पर दूरी तय करने में लगभग साढ़े तीन घंटे का समय लगता है।
इसे भी पढ़ें: लोनावला में हैं तो इन चीजों का उठाएं लुत्फ
3. विसापुर फोर्ट (Visapur Fort)
एक बहुत बड़े पठार से घिरा, यह एक ऐतिहासिक किला है, जो लोनावाला के हरे-भरे और मंत्रमुग्ध कर देने वाले पहाड़ों की पहचान है। 4,000 फीट की ऊंचाई पर स्थित यह किला अपनी प्रोटेक्टिव दीवारों और जटिल डिजाइनों के लिए प्रसिद्ध है। किले में गुफाएं और पानी का कुंड है। यहां पर हनुमान को समर्पित कई मंदिर हैं। इससे पता चलता है कि निवासी हनुमान के भक्त थे। यह किला लोहागढ़ किले से थोड़ा ऊंचा है। विसापुर फोर्ट तक जाते हुए आप ट्रैकिंग कर सकते हैं और रास्ते के खूबसूरत नजारों को देख सकते हैं।
4. तुंगा फोर्ट (Tunga Fort)
तीन तरफ से पावना झील से घिरे इस किले को कथिंगगढ़ के नाम से भी जाना जाता है। अगर आपको ट्रैकिंग करना अच्छा लगता है तो ऐसे में आप तुंगा फोर्ट जा सकते हैं। इस किले पर चढ़ना थोड़ा चुनौतीपूर्ण हो सकता है। इस किले में खड़ी चढ़ाई है और किले तक एक संकीर्ण मार्ग है। पावना बांध के नीचे से ऊपर तक 300 मीटर का रास्ता है।
5. लोहागढ़ फोर्ट (Lohagad Fort)
लोनावाला के नजदीक लोहागढ़ फोर्ट महाराष्ट्र के सबसे पॉपुलर हिल फोर्ट में से एक है। यह फोर्ट समुद्र तल से 1,033 मीटर की ऊंचाई पर बना है। खासतौर से मानसून सीजन में हजारों ट्रेकर्स यहां के खूबसूरत नज़ारों को देखने के लिए यहां आते हैं। यह जगह एडवेंचर स्पोर्ट लवर के बीच नाइट ट्रेक के लिए काफी मशहूर है। लोहागढ़ फोर्ट घूमने का सबसे अच्छा समय मानसून के मौसम के दौरान होता है क्योंकि बारिश के कारण यहां का मौसम बेहद ही खूबसूरत नजर आता है।
इसे भी पढ़ें: लोहागढ़ फोर्ट में घूमने के अलावा इन चीजों का उठाएं लुत्फ
इस आर्टिकल के बारे में अपनी राय भी आप हमें कमेंट बॉक्स में जरूर बताएं। साथ ही, अगर आपको यह लेख अच्छा लगा हो तो इसे शेयर जरूर करें व इसी तरह के अन्य लेख पढ़ने के लिए जुड़ी रहें आपकी अपनी वेबसाइट हरजिन्दगी के साथ।
Image Credit- wikipedia
HerZindagi ऐप के साथ पाएं हेल्थ, फिटनेस और ब्यूटी से जुड़ी हर जानकारी, सीधे आपके फोन पर! आज ही डाउनलोड करें और बनाएं अपनी जिंदगी को और बेहतर!
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों