शादी एक ऐसा बंधन है जो आपको ताउम्र के लिए एक सिक्योर और लिविंग रिलेशनशिप में बांधे रखता है। इस दौरान हम अपने पार्टनर के साथ सारी जिंदगी बिताते हैं और एक-दूसरे के सुख-दुख में पूरा सहयोग देते हैं। मगर ये तभी संभव है जब आप अपने पार्टनर के साथ टाइम स्पेंड करेंगे। वैसे तो आपको पास बहुत सारे ऑप्शन हैं जैसे- रोड ट्रिप प्लान करना, हिल्स स्टेशन जाना, दो से तीन दिन की ट्रिप प्लान करना।
हालांकि, जब बात रोड ट्रिप पर जाने की होती है, तो हमें काफी एक्साइटमेंट होती है...खासकर दोस्तों और पार्टनर के साथ जाने की। मगर रोड ट्रिप पर जाने के लिए वक्त और अच्छा खासा बजट चाहिए होता है। ऐसे में अपने पार्टनर के साथ कुछ देर पार्क में वक्त बिताना अच्छा साबित हो सकता है, क्योंकि आज हम आपको दिल्ली के फेमस पार्क के बारे में बता रहे हैं जिसे पार्टनर के साथ एक्सप्लोर किया जा सकता है।
दिल्ली में इस पार्क को IP पार्क के नाम से भी जाना जाता है। यह पार्क कपल्स के लिए काफी फेमस है, जहां पार्टनर के साथ शाम को घूमने का प्लान बनाया जा सकता है। पेड़-पौधों से भरे इस पार्क में आकर आपको न सिर्फ अच्छा लगेगा, बल्कि मन को शांति भी मिलेगी। (अक्टूबर में इन हसीन जगहों पर पहुंचें)
यह पार्क ऐसा है जिसे फ्री में शांति के पल बिता सकते हैं और ढेर सारे पिक्स ले सकते हैं, लेकिन फोटो लेने के लिए फोन का ही इस्तेमाल करें क्योंकि कैमरे से फोटो लेना वर्जित है। इस पार्क में पहुंचने के लिए आप मेट्रो या कैब का चुनाव कर सकते हैं।
इसे जरूर पढ़ें- पार्टनर को करना चाहते हैं खुश तो दिल्ली के इन रोमांटिक जगह पर जरूर जाएं
अगर आप कनॉट प्लेस की तरफ रहते हैं, तो सेंट्रल पार्क को एक्सप्लोर किया जा सकता है। यह पार्क बहुत खूबसूरत है जहां आपको फव्वारे और एंफीथियेटर की सीढ़ियों पर लगे गमलों व पार्क के किनारों पर बनी क्यारियों में लगे रंग-बिरंगे फूल मिलेंगे, जो तमाम चीजें पार्क की शोभा बढ़ा रहे हैं।
यह विडियो भी देखें
यहां पार्क काफी अच्छा है जहां आपने पार्टनर के साथ खूबसूरत लम्हे बिताए जा सकते हैं। यह जगह कपल्स के लिए एकदम परफेक्ट है। यहां आप अपने पार्टनर के साथ घंटो समय बिता सकती हैं। खास बात यह है कि इस डेट के लिए आपके ज्यादा पैसे भी खर्च नहीं होंगे।
खुले आसमान में महबूब के साथ बैठने का मजा ही अलग है। इसके लिए पार्क से बेहतर भला दूसरी कोई जगह हो सकती है क्या? इस खूबसूरत एहसास के लिए आप बुद्धा जयंती पार्क एक्सप्लोर कर सकते हैं। जैसा कि इसके नाम से पता चलता है।
इस पार्क में बुद्ध का स्टैचू लगा है, जिससे यह पार्क और भी सुंदर लगता है। पार्क में आर्टिफिशियल तालाब भी है जिसमें आप पैर डालकर घंटों बैठ सकते हैं, यकीनन आपको अच्छा लगेगा।
दिल्ली का लोधी गार्डन की खूबसूरती की जितनी तारीफ की जाए उतना कम है। यह गार्डन 90 एकड़ जमीन पर फैला हुआ है। इस गार्डन की खासियत यह है कि यहां आपको छोटा तालाब भी देखने को मिलेगा जिसमें बत्तख तैरती हैं।
इसे जरूर पढ़ें- दिल्ली से 200 किमी के अंदर स्थित हैं ये रोमांटिक जगहें, आप भी पहुंचें
सोचिए तालाब किनारे पार्टनर के साथ बैठना कितना हसीन पल है। यहीं नहीं आप यहां अपने पार्टनर के साथ सुंदर-सुंदर फोटो भी क्लिक करवा सकती हैं। यहां आपको कुछ पुरानी इमारतें भी देखने को मिलेंगी।
उम्मीद है कि आपको हमारा ये आर्टिकल पसंद आया होगा। इसी तरह के अन्य आर्टिकल पढ़ने के लिए आर्टिकल के ऊपर आ रहे कमेंट सेक्शन में हमें कमेंट कर जरूर बताएं और जुड़े रहें हमारी वेबसाइट हरजिंदगी के साथ।
Image Credit- (@Freepik)
हमारा उद्देश्य अपने आर्टिकल्स और सोशल मीडिया हैंडल्स के माध्यम से सही, सुरक्षित और विशेषज्ञ द्वारा वेरिफाइड जानकारी प्रदान करना है। यहां बताए गए उपाय, सलाह और बातें केवल सामान्य जानकारी के लिए हैं। किसी भी तरह के हेल्थ, ब्यूटी, लाइफ हैक्स या ज्योतिष से जुड़े सुझावों को आजमाने से पहले कृपया अपने विशेषज्ञ से परामर्श लें। किसी प्रतिक्रिया या शिकायत के लिए, compliant_gro@jagrannewmedia.com पर हमसे संपर्क करें।