Best Places To Visit In October: हसीन वादियों, पहाड़ों या समुद्री तट के किनारे घूमने का मजा तब और ही अधिक बढ़ जाता है जब साथ में पार्टनर हो। इसलिए कई लोग हर समय पार्टनर के संग घूमने का प्लान बनाते रहते हैं।
पार्टनर संग घूमने का एक अलग ही मजा होता है, क्योंकि दोनों को एक दूसरे को करीब से जानने और क्वालिटी टाइम स्पेंड करने का पूरा समय मिल जाता है। इसलिए कई लोग हिमाचल, उत्तराखंड, साउथ इंडिया या नॉर्थ ईस्ट की बेहतरीन जगहों पर घूमने का प्लान बनाते रहते हैं।
अगर आप भी अक्टूबर के महीने में पार्टनर संग किसी हसीन जगह घूमने का प्लान बना रहे हैं, तो इस आर्टिकल में हम आपको भारत की कुछ सबसे रोमांटिक जगहों के बारे में बताने जा रहे हैं।
हिमाचल प्रदेश की हसीन वादियों ऐसी कई हसीन और अद्भुत जगहें मौजूद हैं, जहां पार्टनर संग घूमने का एक अलग ही मजा होता है। कई कपल्स शिमला, डलहौजी, धर्मशाला या कुल्लू-मनाली पहुंचते रहते हैं।
अगर आप अक्टूबर के महीने में पार्टनर संग हिमाचल की हसीन वादियों को करीब से देखना चाहते हैं, तो फिर आपको मूरंग पहुंच जाना चाहिए। समुद्र तल से करीब 3 हजार मीटर से भी अधिक ऊंचाई पर मौजूद मूरंग सतलुज नदी के किनारे मौजूद है। यह किन्नौर के पास में है। मनमोहक नजारा और सुहावना मौसम कपल्स को दीवाना बना सकते हैं। यह कई फेमस और प्राचीन मोनेस्ट्री मौजूद हैं जिन्हें एक्सप्लोर कर सकते हैं।
इसे भी पढ़ें: Travel Tips: त्यौहारों के सीजन में इन हैक्स को फॉलो कर सस्ते में प्लेन टिकट बुक करें
उत्तराखंड के नैनीताल, मसूरी, ऋषिकेश और अल्मोड़ा हिल स्टेशन को एक्सप्लोर करने हर रोज हजारों सैलानी पहुंचते रहते हैं, लेकिन अगर आप पार्टनर संग किसी हसीन जगह जाना चाहते हैं, तो फिर आपको बरकोट जाना चाहिए।
उत्तराखंड की हसीन वादियों में मौजूद बारकोट अक्टूबर के महीने में पूरी तरह बादलों से ढका रहता है। यहां पार्टनर संग सुकून का पल गुजार सकते हैं। बरकोट कपल्स के बीच काफी फेमस भी माना जाता है। बरकोट में आप सूर्य कुंड, हनुमान चट्टी, जानकी चट्टी और स्नो व्यू पॉइंट जैसी हसीन जगहों को एक्सप्लोर कर सकते हैं। यहां आप पार्टनर संग ट्रेकिंग का भी लुत्फ उठा सकते हैं।
यह विडियो भी देखें
केरल दक्षिण भारत में घूमने के लिए सबसे बेहतरीन और सबसे खूबसूरत शहर माना जाता है। हालांकि, केरल में घूमने की बात होती है, कई लोग सबसे पहले कन्नूर शहर का ही नाम लेते हैं, लेकिन पय्यन्नूर की खूबसूरती भी किसी से कम नहीं है।
अरब सागर तट के किनारे स्थित पय्यन्नूर हसीन खूबसूरती का खजाना माना जाता है। नीले रंग के पानी और नारियल के पेड़ से घिरा यह शहर किसी भी कपल्स को अपना दीवाना बना सकता है। पय्यन्नूर में मौजूद बैकवाटर्स भी आपकी यात्रा में चार चांद लगाने का काम कर सकते हैं। पय्यन्नूर एक हनीमून डेस्टिनेशन के रूप में भी काफी फेमस माना जाता है।
इसे भी पढ़ें: Gujarat Travel: जामनगर में भी की जा सकती है रोमांटिक वेकेशन, जानें यहां की कुछ खूबसूरत जगहों के बारे में
अरुणाचल प्रदेश में घूमने की बात होती है तो कई लोग तवांग या जीरो शहर का नाम लेते हैं, लेकिन अरुणाचल की हसीन वादियों में मौजूद बोमडिला की खूबसूरती भी किसी से कम नहीं है।
बोमडिला अरुणाचल प्रदेश राज्य के पश्चिम कमेंग जिले में स्थित एक खूबसूरत नगर है, जो कपल्स के बीच काफी फेमस माना जाता है। यह एक हनीमून डेस्टिनेशन भी माना जाता है। अक्टूबर के महीने में भी यह शहर बादलों से घिरा रहता है। यहां आप बोमडिला मठ, बोमडिला अभयारण्य, व्यू प्वाइंट और आर.आर. हिल जैसी बेहतरीन जगहों को पार्टनर संग एक्सप्लोर कर सकते हैं।
अगर आपको यह स्टोरी अच्छी लगी हो, तो इसे फेसबुक पर जरूर शेयर करें और इसी तरह के अन्य लेख पढ़ने के लिए जुड़ी रहें आपकी अपनी वेबसाइट हरजिन्दगी के साथ।
हमारा उद्देश्य अपने आर्टिकल्स और सोशल मीडिया हैंडल्स के माध्यम से सही, सुरक्षित और विशेषज्ञ द्वारा वेरिफाइड जानकारी प्रदान करना है। यहां बताए गए उपाय, सलाह और बातें केवल सामान्य जानकारी के लिए हैं। किसी भी तरह के हेल्थ, ब्यूटी, लाइफ हैक्स या ज्योतिष से जुड़े सुझावों को आजमाने से पहले कृपया अपने विशेषज्ञ से परामर्श लें। किसी प्रतिक्रिया या शिकायत के लिए, compliant_gro@jagrannewmedia.com पर हमसे संपर्क करें।