अगर आपको द्वीपों पर घूमना अच्छा लगता है तो आप हवाई घूमने की प्लानिंग कर सकती हैं। हवाई संयुक्त राज्य अमेरिका के प्रशांत महासागर के बीच स्थित एकमात्र ऐसा राज्य है जो पूरी तरह द्वीपों से ही बना हुआ है। हवाई के द्वीपों में कुदरती खूबसूरती यहां आने वाले सैलानियों को बरबस आकर्षित करती है। यहां के समुद्र तटों पर दूर-दूर तक नजर आने वाली लहरें और साफ पानी मन को तरोताजा कर देते हैं। यहां ज्यादातर हिस्से में घने जंगल और सुंदर घाटियां हैं। यहां छोटी-छोटी नदियां भी हैं, जिनके किनारे बैठकर आप फुर्सत के लम्हे गुजार सकती हैं। आइए जानते हैं हवाई के 5 सबसे खूबसूरत द्वीपों के बारे में-
हवाई की राजधानी है होनोलूलू इस राज्य का मुख्य प्रवेश द्वार है। यह शहर इंटरनेशनल बिजनेस के लिए जाना जाता है और यहां की संस्कृति भी सैलानियों के लिए एक बड़ा अट्रैक्शन है। यहां वकीकी से पर्ल हार्बर का आधे दिन का टूर किया जा सकता है। अगर आपको अंडर वॉटर स्पोर्ट्स में दिलचस्पी है तो आप Oahu Sabmarine Scooter Adventure में बेहतरीन वक्त गुजर सकती हैं। इसका खर्च प्रति व्यक्ति तकरीबन 8000 रुपये प्रति व्यक्ति आता है। इसके अलावा आप स्नोरकेलिंग और ओपन डोर हैलिकॉप्टर टूर का भी मजा ले सकती हैं।
इसे जरूर पढ़ें: सोलो ट्रेवल में अपनी सेफ्टी से जुड़ी इन 10 अहम बातों का रखें ध्यान
यह आईलैंड हवाई के बिग आईलैंड जितना बड़ा नहीं है, लेकिन यह लानाई जितना छोटा भी नहीं है। यहां आपको वन्य प्राणियों को देखने से लेकर इतिहास और संस्कृति से जुड़ी रोचक चीजें देखने को मिलती हैं। जब आप यहां जाएं तो आप हूला डांसर्स की परफॉर्मेंस देख सकती हैं, समुद्र तट के नजदीक गोल्फ खेलने का मजा ले सकती हैं, 5 अलग-अलग प्रजाति के कछुओं के बीच आप स्नोरकेलिंग का मजा ले सकती हैं। अगर आप रिलैक्स करना चाहें तो भी यहां का एंबियंस आपको बेहद आकर्षक लगेगा।
यह विडियो भी देखें
इसे जरूर पढ़ें: मध्य प्रदेश के इन 5 ऑफबीट डेस्टिनेशन्स पर मिलता है घूमने का असली मजा
यहां के समुद्र तट की खूबसूरती के साथ सन सेट, ऊपर नजर आने वाला नीला आसमान यहां आने वालों को एक्साइटिंग फील कराता है। इस आईलैंड को पैदल चलते हुए घूमा जा सकता है। यहां दो बड़े हाईवे हैं और यहां के रिजॉर्ट भी बेहद खूबसूरत नजर आते हैं।
अगर आप नेचुरल ब्यूटी के बीच सुकून महसूस करती हैं तो Lanai घूमने जरूर जाना चाहिए। यहां Shipwreck Beach और Munro Trail देखने में आपको काफी मजा आएगा। लेकिन इसके लिए आपको पैदल चलने की जरूरत पड़ेगी। अगर आपको एंडवेंचर पसंद है तो आप समंदर में डीप डाइविंग कर सकती हैं, या फिर घुड़सवारी और लॉन बॉलिंग का मजा ले सकती हैं।
इस आईलैंड के भौगोलिक दृश्य आपका मन मोह लेंगे। यहां ब्लैक सेंड बीचेज से लेकर लावा डेजर्ट और रेन फॉरेस्ट् तक, सभी चीजें आपको अनूठे अनुभव देंगी। यहां कुदरती नजारों के साथ Kilauea ज्वालामुखी भी स्थित है, जो अभी भी सक्रिय है। इस ज्वालामुखी के सक्रिय होने की वजह से यहां लैंड मास लगातार बढ़ रहा है। यहां हाइकिंग करने और पार्कों में घूमना आपको बेहद दिलचस्प लगेगा।
हमारा उद्देश्य अपने आर्टिकल्स और सोशल मीडिया हैंडल्स के माध्यम से सही, सुरक्षित और विशेषज्ञ द्वारा वेरिफाइड जानकारी प्रदान करना है। यहां बताए गए उपाय, सलाह और बातें केवल सामान्य जानकारी के लिए हैं। किसी भी तरह के हेल्थ, ब्यूटी, लाइफ हैक्स या ज्योतिष से जुड़े सुझावों को आजमाने से पहले कृपया अपने विशेषज्ञ से परामर्श लें। किसी प्रतिक्रिया या शिकायत के लिए, compliant_gro@jagrannewmedia.com पर हमसे संपर्क करें।