herzindagi
andamans tourism milestone sindhu vessel first historic voyage india active volcano

सिंधु जहाज से 500 से ज्यादा यात्रियों ने पहली बार किया एक्टिव ज्वालामुखी का सफर, आप भी करना चाहती हैं तो जानें बुकिंग का पूरा प्रोसेस

भारत के एकमात्र एक्टिव ज्वालामुखी बैरन द्वीप तक पहली जहाज यात्रा सफल हो गई है। यह जहाज 24 अक्टूबर की रात 9 बजे हड्डो व्हार्फ से चला था और शनिवार 25 अक्टूबर को वापस लौटा है।
Editorial
Updated:- 2025-10-28, 12:49 IST

भारत के एक्टिव ज्वालामुखी के पास से गुजरने वाला जहाज यात्रियों को साथ सुरक्षित लौट आया है। पहली बार भारत में किसी जहाज से 500 से ज्यादा यात्रियों के साथ सक्रिय ज्वालामुखी के पास से सफर किया है। एक्टिव ज्वालामुखी बैरन द्वीप, पोर्ट ब्लेयर से लगभग 140 किलोमीटर दूर स्थित है। यह यात्रा यात्रियों को एक ऐसे स्थान तक ले गई, जो बेहद दूर और रोमांच से भरा हुआ है। आज से पहले एक साथ इतने यात्रियों को ज्वालामुखी वाला स्थल करीब से देखने का मौका नहीं मिला था, लेकिन इस कदम से इको-टूरिज्म (पर्यावरण अनुकूल पर्यटन) को बढ़ावा देने में मदद की है। अगर आप भी अंडमान और निकोबार द्वीप समूह घूमने का प्लान कर रही हैं, तो यह आर्टिकल आपके काम आएगा। आज के इस आर्टिकल में हम आपको इस जहाज में यात्रा करने से जुड़ी खास जानकारी विस्तार से देंगे।

कैसा होता है यहां का नजारा?

जब जहाज ज्वालामुखी के पास से गुजरता है, तो अंधेरे में सुंदर रोशनी का नजारा देखने को मिलता है। यह जहाज रात लगभग 3 बजे य ज्वालामुखी के पास पहुंचा था, रात में पहुंचने की वजह से इसकी लाल रोशनी अंधेरे आसमान के बीच अलग ही नजारा पेश कर रही थी। चमकते हुए ज्वालामुखी को पास देखना वाकई यात्रियों के लिए किसी फिल्मी सीन से कम नहीं होगा।

जहाज ज्वालामुखी के चारो तरफ चक्कर लगाता है, इसलिए इससे सुबह आपको ज्वालामुखीय भूमि की सुंदरता भी देखने को मिलती है। समुद्र और ज्वालामुखी की रोशनी सुबह के नजारे को भी खूबसूरत बनाती है। इस जहाज में 500 में 125 सरकारी स्कूलों के विद्यार्थी भी शामिल थे। यह एडवेंचर प्रेमियों के लिए अच्छी जगह में से एक है।

इसे भी पढ़ें- IRCTC का अंडमान- निकोबार टूर पैकेज सोशल मीडिया पर हो रहा है वायरल, 50 हजार के अंदर यात्रियों को होटल के साथ कई सुविधाएं मिल रही हैं

andamans tourism milestone sindhu vessel first historic voyage india active volcano1

कैसे कर सकते हैं सिंधु जहाज में सफर

अगर आप इस जहाज में सफर करना चाहती हैं, तो ध्यान रखें कि आपको 4 पैकेज मिलते हैं। इसमें रीफ सूट, आइलैंड ब्रीज, कोरल सूट और लैगून की सुविधा मिलती है। अभी इस जहाज में सफर के लिए आपको ऑफलाइन ही बुकिंग करनी होगी। सफर से पहले आपको व्यक्तिगत जानकारी डालनी होती है। आप ऑफलाइन पूरी जानकारी लेने के बाद टिकट बुक करवा सकती हैं। इसके अलावा आप एजेंट से भी टिकट बुकिंग का सहारा ले सकती हैं।

इसे भी पढे़ं- हनीमून के लिए कहां जाते हैं सबसे ज्यादा कपल्स, एक बार देख लें यह आर्टिकल

andamans tourism milestone sindhu vessel first historic voyage india active volcano2

हम आप तक सही जानकारी पहुंचाने का प्रयास करते रहेंगे। साथ ही आपको ये स्टोरी अच्छी लगी है, तो इसे शेयर जरूर करें। ऐसी ही अन्य स्टोरी पढ़ने के लिए जुड़े रहें हर जिंदगी से।

image credit- freepik

यह विडियो भी देखें

Herzindagi video

Disclaimer

हमारा उद्देश्य अपने आर्टिकल्स और सोशल मीडिया हैंडल्स के माध्यम से सही, सुरक्षित और विशेषज्ञ द्वारा वेरिफाइड जानकारी प्रदान करना है। यहां बताए गए उपाय, सलाह और बातें केवल सामान्य जानकारी के लिए हैं। किसी भी तरह के हेल्थ, ब्यूटी, लाइफ हैक्स या ज्योतिष से जुड़े सुझावों को आजमाने से पहले कृपया अपने विशेषज्ञ से परामर्श लें। किसी प्रतिक्रिया या शिकायत के लिए, compliant_gro@jagrannewmedia.com पर हमसे संपर्क करें।