26 January 2024 Long Weekend: घूमना-फिरना लगभग हर किसी को पसंद होता है। जब भी किसी को थोड़ा बहुत समय मिलता है या कोई विशेष अवसर होता है, तो वो किसी न किसी बेहतरीन जगह घूमने के लिए पहुंच जाते हैं।
अगर आप घूमने का शौक रखते हैं और 26 जनवरी के खास मौके पर परिवार, दोस्त और पार्टनर के साथ घूमने का प्लान बना रहे हैं, तो फिर आपके पास इस बार बेहतरीन मौका है।
26 जनवरी वाले वीकेंड में आप सिर्फ 1 दिन की छुट्टी लेकर पूरे 5 दिन हिमाचल, उत्तराखंड, दक्षिण भारत, राजस्थान से लेकर गुजरात की कई हसीन और अद्भुत जगहों को एक्सप्लोर कर सकते हैं। आइए जानते हैं कैसे प्लान बन सकते हैं?
26 जनवरी के खास मौके पर घूमने का प्लान कैसे बनाएं? (26 January 2024 Long Weekend)
अगर आप 24 जनवरी से लेकर 28 जनवरी तक घूमने का बेहतरीन लुत्फ उठाना चाहते हैं, तो आप धमाकेदार ट्रिप प्लान बना सकते हैं। इसके लिए आप ऑफिस से 25 जनवरी को छुट्टी लेकर दोस्त, परिवार या पार्टनर के साथ गहने निकल सकते हैं।
26 जनवरी 2024 में लॉन्ग वीकेंड? (Long Weekend In January Date)
जनवरी में आप कुछ इस तरह घूमने का प्लान आसानी से बना सकते हैं-
- 24 जनवरी- (बुधवार-हजरत अली जन्मदिन की छुट्टी)
- 25 जनवरी- (बृहस्पतिवार-ऑफिस से छुट्टी ले सकते हैं)
- 26 जनवरी- (शुक्रवार-गणतंत्र दिवस-सरकारी छुट्टी)
- 27 जनवरी- (शनिवार-वीकेंड की छुट्टी)
- 28 जनवरी- (रविवार-वीकेंड की छुट्टी)
इस तरह आप 25 जनवरी को ऑफिस से छुट्टी लेकर पूरे 5 दिन घूमने के बेहतरीन लुत्फ उठा सकते हैं। हालांकि, आपको बता दें कि किसी-किसी ऑफिस में हजरत अली जन्मदिन की छुट्टी नहीं होती है। ऐसे में 25 जनवरी को छुट्टी लेकर पूरे 4 दिन भी घूमने के लुत्फ उठा सकते हैं। आप इन छुट्टियों में भारत की कई हसीन और अद्भुत जगहों को एक्सप्लोर करने पहुंच सकते हैं।
26 जनवरी को घूमने की बेस्ट जगहें (best places to visit on 26 january)
अगर आप 26 जनवरी के खास मौके पर भारत की कुछ हसीन जगहों पर घूमने के साथ-साथ कुछ ऐतिहासिक जगहों को एक्सप्लोर करना चाहते हैं, तो इन जगहों पर ट्रेवल डेस्टिनेशन बना सकते हैं।
- वाघा बॉर्डर (Wagah Border)- पंजाब के अमृतसर में स्थित वाघा बॉर्डर एक ऐसी जगह है, जहां 26 जनवरी के खास मौके पर हजारों लोग घूमने के लिए पहुंचते हैं। 26 जनवरी के मौके पर यहां भारतीय सैनिकों के द्वारा खास प्रोग्राम आयोजित होता है। अमृतसर में वाघा बॉर्डर घूमने के साथ-साथ जलियांवाला बाग और गोल्डन टेम्पल भी एक्सप्लोर कर सकते हैं।
- जैसलमेर (What is Jaisalmer famous for)- राजस्थान का जैसलमेर शहर खूबसूरती के साथ-साथ ऐतिहासिक तथ्यों के लिए भी काफी फेमस है। यहां हर दिन हजारों देशी और विदेशी पर्यटक घूमने के लिए पहुंचते रहते हैं। 26 जनवरी के खास मौके पर जैसलमेर में भारत-पाक सीमा, जैसलमेर वॉर म्यूजियम, जैसलमेर फोर्ट, गडीसर झील और पटवों की हवेली को एक्सप्लोर करने के अलावा डेजर्ट सफारी का भी लुत्फ उठा सकते हैं।

- शिमला (Shimla tourist places)-अगर आप 26 जनवरी के खास मौके पर हिमाचल प्रदेश की किसी बेहतरीन जगह को एक्सप्लोर करना चाहते हैं, तो फिर आपको शिमला की हसीन वादियों में परिवार, दोस्त और पार्टनर के साथ पहुंच जाना चाहिए। शिमला में गांधी चौक पर 26 जनवरी के खास मौके पर हजारों को मौज-मस्ती करने पहुंचते हैं। शिमला में आप द रिज, जाखू मंदिर, मॉल रोड, क्राइस्ट चर्च और कुफरी जैसी बेहतरीन जगहों को एक्सप्लोर कर सकते हैं।
- मसूरी (What is Mussoorie famous for)- पहाड़ों की रानी के नाम से फेमस मसूरी 26 जनवरी के खास मौके पर घूमने के लिए एक बेहतरीन हिल स्टेशन है। समुद्र तल से करीब 2 हजार से भी अधिक मीटर की ऊंचाई पर यहां की वादियों में घूमने का एक अलग ही मजा है। मसूरी में आप केम्पटी फॉल्स, लण्ढोर, कंपनी गार्डन, दलाई हिल्स, झरीपानी फॉल्स और कैमल्स बैक रोड जैसी बेहतरीन पॉइंट को एक्सप्लोर कर सकते हैं। यहां आप ट्रेकिंग और हईकिंग का भी लुत्फ उठा सकते हैं।
अगर आपको यह स्टोरी अच्छी लगी हो तो इसे फेसबुक पर शेयर और लाइक जरूर करें। इसी तरह के और भी आर्टिकल पढ़ने के लिए जुड़े रहें हर जिंदगी से। अपने विचार हमें आर्टिकल के ऊपर कमेंट बॉक्स में जरूर भेजें।
Image-insta
HerZindagi ऐप के साथ पाएं हेल्थ, फिटनेस और ब्यूटी से जुड़ी हर जानकारी, सीधे आपके फोन पर! आज ही डाउनलोड करें और बनाएं अपनी जिंदगी को और बेहतर!
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों