क्या नेचुरल चीजों को चेहरे पर लगाने से पहले एक्सपर्ट की सलाह लेनी चाहिए?

त्वचा की देखभाल करने के लिए सबसे पहले आपको अपनी स्किन टाइप को समझना बेहद जरूरी होता है।

should we take expert tips before using natural ingredients on face

अपनी त्वचा का ख्याल रखने के लिए हम क्या-कुछ नहीं करते हैं। महंगे से महंगे स्किन केयर ट्रीटमेंट से लेकर तरह-तरह के प्रोडक्ट्स की मदद तक लेते हैं। वैसे तो कई तरह के स्किन केयर रूटीन आपने सुने होंगे, लेकिन बात अगर नाइट स्किन केयर की करें तो ये स्किप न ही किया जाए तो ज्यादा बेहतर रहेगा। बता दें कि नाइट स्किन केयर रूटीन को रोजाना फॉलो करने से आपकी त्वचा लंबे समय तक जवां रह सकती है तथा आपकी त्वचा पर ग्लो भी बरकरार रहेगा।

नाइट स्किन केयर के कई फायदे हैं और ये अपनेआप में ही स्किन के लिए बेहद लाभदायक होता है, लेकिन इसे करते वक्त आपको कई चीजों का ख्याल भी रखना है ताकि आपकी त्वचा हमेशा खूबसूरत और मुलायम नजर आए। अगर आप भी नाइट स्किन केयर के बाद चेहरे पर ग्लो लाना चाहती हैं तो इस आर्टिकल को आखिर तक जरूर पढ़ें।

हाइड्रेशन है जरूरी

hydration for skin

त्वचा को जवां और मुलायम रखने के लिए आपको तरह-तरह से स्किन को हाइड्रेटेड रखना होगा। इसके लिए आप शीट मास्क, फेस सीरम और फेस ऑयल का इस्तेमाल कर सकती हैं। ध्यान रहे कि इसके लिए आप ऐसा प्रोडक्ट खरीदें, जिसमें Hyaluronic Acid मौजूद हो। बता दें कि ये आपकी त्वचा को नमी देने पहुंचाने का काम करता है और इसमें मौजूद तत्व चेहरे पर होने वाले एजिंग साइंस को भी घटाने में मदद करता है। (ग्लोइंग स्किन के लिए ग्रीन-टी)

इसे भी पढ़ें :इस तरह करें Oatmeal का इस्तेमाल, पैर के दाग- धब्बे हो जाएंगे कम

ऐसे चुनें प्रोडक्ट्स

product for night skin care

स्किन केयर प्रोडक्ट्स को चुनते समय ध्यान रखें कि आप ऐसे प्रोडक्ट्स को चुनें, जो कोलेजन को बूस्ट करने में मदद करता हो। ऐसा इसलिए क्योंकि कोलेजन बूस्टर प्रोडक्ट आपकी त्वचा की मिडिल लेयर तक जाकर नए सेल्स को बनाने में मदद करता है। साथ ही ये आपकी स्किन में से डेड सेल्स को जीवनदान देकर त्वचा पर खोया हुआ निखार भी वापिस लाने के लिए बेहद फायदेमंद होता है। (आईलाइनर लगाने का सही तरीका)

इसे भी पढ़ें :त्‍वचा हो रही है बूढ़ी तो स्किन केयर करते समय ना करें ये 4 गलतियां

आंखों का ख्याल रखना है जरूरी

undereye for night skin care

आंखों के नीचे मौजूद जगह का पी.एच लेवल अलग होता है, जिस कारण अंडरआई की देखभाल करने के लिए अलग प्रोडक्ट का इस्तेमाल करना जरूरी होता है। बता दें कि अंडरआई के लिए आप ऐसे प्रोडक्ट को चुनें, जो आपको कुलिंग इफेक्ट देने में मदद करें ताकि आप रिलैक्स महसूस कर सकें। साथ ही आंखों के नीचे मौजूद काले घेरे भी कम हो सके, जिससे रात को सोते समय आपको स्ट्रेस महसूस न होने पाए।

इसी के साथ अगर आपको हमारे बताई गई नाइट स्किन केयर को करते समय के लिए टिप्स पसंद आई हो तो इस आर्टिकल को शेयर जरूर करें। साथ ही नीचे दिए गए कमेंट सेक्शन में कमेंट कर हमें अपनी राय जरूर बताएं। ऐसे अन्य आर्टिकल को पढ़ने के लिए हरजिंदगी को फॉलो करें।

HzLogo

HerZindagi ऐप के साथ पाएं हेल्थ, फिटनेस और ब्यूटी से जुड़ी हर जानकारी, सीधे आपके फोन पर! आज ही डाउनलोड करें और बनाएं अपनी जिंदगी को और बेहतर!

GET APP