मारुला तेल को यंग जनरेशन के लिए अमृत कहा जा सकता है। क्योंकि ये त्वचा की खूबसूरती को बनाएं रखने में बेहद प्रभावशील है। इस तेल का इस्तेमाल कई तरह के सौंदर्य उत्पादों में किया जाता है। फेस ऑयल इस समय सबसे लोकप्रिय ब्यूटी प्रोडेक्ट है। हर कोई जो अपनी त्वचा की देखभाल को लेकर सजग है, वो आज की तारीख में फेस ऑयल का इस्तेमाल कर रहा है। जैतून, बादाम, नारियल, आर्गन, गुलाब, जोजोबा आदि कई किस्मों के तेल बाजार में उपलब्ध हैं। साथ ही, अलग-अलग तरह की त्वचा के लिए अलग-अलग तरह के तेल उपलब्ध है। हालांकि, ये सभी तेल त्वचा के लिए फायदेमंद है। लेकिन आज हम आपको बताने वाले है मारुला तेल के बारे में। तो आइए जानते है कि क्या है इसमें खास और ये किस तरह से त्वचा पर असर करता है।
इसे जरूर पढ़ें: स्किन पर हो रहे हैं दाने या पड़ गए हैं काले दाग, इस तरह से इस्तेमाल करें पुदीने-तुलसी से बने आइसक्यूब्स
मारुला के रसीले फलों के पल्प और नटों से इस तेल को बनाया जाता है। मारुला तेल में कई औषधीय गुण होते हैं। ये तेल हल्का होता है और आसानी से त्वचा में मिल जाता है और तेल का भारीपन चेहरे पर नहीं दिखता। त्वचा के साथ-साथ इसका इस्तेमाल बालों और नाखूनों की देखभाल के लिए भी किया जाता है। ये तेल (पुदीने के तेल के फायदे) त्वचा की चमक बढ़ाने, नमी को बनाए रखने में फायदेमंद होता है।
चूंकि इस तेल में फायदेमंद फैटी एसिड, प्रोटीन, अमीनो एसिड, विटामिन सी और ई और एंटीऑक्सीडेंट हैं इसलिए ये त्वचा के लिए पोषण का काम करती है।
मारुला तेल से वाइटहेड्स, ब्लैकहेड्स, सोरायसिस और एक्जिमा जैसे त्वचा संबंधी रोगों से मुक्ति मिल सकती है।
ये एक उच्च गुणवत्ता वाला एंटीमाइक्रोबियल और एंटीइन्फ्लेमेटरी तेल है। इसलिए इसे लगाने पर आसानी से मुंहासों (पिंपल के लिए देसी नुस्खा) से छुटकारा पाया जा सकता है।
इसमें मौजूद फैटी एसिड त्वचा को हाइड्रेट करता है। नतीजतन, त्वचा में नमी बनी रहती है।
इस तेल में ग्लूटामिक एसिड और एल-आर्जिनिन जैसे अमीनो एसिड है जिसकी वजह से ये त्वचा की उम्र को रोकने में सहायक होताहैं।
इस तेल से झुर्रियां (झुर्रियों से छुटकारे के लिए फेस पैक) और महीन रेखाएं कम होती हैं, क्योंकि इसमें एंटीऑक्सिडेंट जैसे कि फेनोलिक यौगिक और विटामिन सी और ई फ्री रेडिकल्स होते है जो हाइपरपिग्मेंटेशन को कम करते है।
ये तेल त्वचा को सूरज की पराबैंगनी किरणों और विभिन्न प्रकार के प्रदूषण से होने वाले नुकसान से भी बचाता है। साथ ही, इसमें विटामिन सी और ई होने के कारण त्वचा की चमक बढ़ती हैं।
नॉनस्टिक होने के कारण ये तेल तैलीय त्वचा वालों के लिए भी फायदेमंद होता है। ऐसी त्वचा वालों के लिए ये मॉइस्चराइजर का काम करता है।
ड्राई और बहुत संवेदनशील त्वचा के लिए भी ये तेल वरदान साबित होताहै।
नाजुक और कमजोर नाखूनों को ठीक करने के लिए इसका इस्तेमाल मॉइस्चराइजर की तरह किया जाता है।
बालों का झड़ना और उनका असमय सफेद होना आज की तारीख में सबसे बड़ी समस्या है। ऐसे में मारुला तेल फायदेमंद साबित होता है, क्योंकि इसमें एंटीऑक्सीडेंट गुण पाए जाते है। यह गुण ऑक्सीडेटिव स्ट्रेस के कारण होने वाली बालों और स्कैल्प की समस्याओं को ठीक करने में सहायक होता है।
इसके अलावा इस तेल के और भी कई फायदे है जैसे-
फटे होंठों को ठीक करने के लिए।
स्ट्रेच मार्क्स से छुटकारा पाने के लिए।
लेकिन एक बात का ध्यान रखें कि अगर आपको मारुला तेल से एलर्जी है तो इसे इस्तेमाल ना करें। नहीं तो आपकी त्वचा को भारी नुकसान हो सकता है।
इसे जरूर पढ़ें: Glass Skin: अगर चेहरे को बनाना है शाइनी और स्किन को सॉफ्ट तो ट्राई करें ये DIY कोरियन स्किन केयर रूटीन
इस तेल के फायदे को देखते हुए ब्यूटी प्रोडेक्ट बनाने वाली कई कंपनियां इससे मॉइस्चराइजिंग क्रीम, एंटी-एजिंग क्रीम, लोशन, डीप क्लींजिंग फेसवॉश और साबुन तैयार कर रही हैं। अगर आपको ये जानकारी अच्छी लगी तो जुड़ी रहिए हमारे साथ। इस तरह की और जानकारी पाने के लिए पढ़ती रहिए हरजिंदगी।
Photo courtesy- (freepik.com, shgcdn.com, nativebotanics.com, images.rove.me, amazon.com, pinimg.com, aunaturalorganics.com)
HerZindagi ऐप के साथ पाएं हेल्थ, फिटनेस और ब्यूटी से जुड़ी हर जानकारी, सीधे आपके फोन पर! आज ही डाउनलोड करें और बनाएं अपनी जिंदगी को और बेहतर!
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों