एक नहीं, इन पांच तरीकों से पाइनएप्पल को बनाएं स्किन केयर रूटीन का हिस्सा

पाइनएप्पल खाना तो हम सभी को अच्छा लगता है, लेकिन यह स्किन के लिए भी उतना ही फायदेमंद है। आप इन अलग-अलग तरीकों से पाइनएप्पल को स्किन केयर रूटीन का हिस्सा बना सकती हैं।

Which fruits are best for glowing skin

जब भी स्किन केयर की बात होती है तो हम सभी नेचुरल इंग्रीडिएंट्स का इस्तेमाल करना अधिक पसंद करते हैं। यही कारण है कि अब मार्केट में आर्गेनिक प्रोडक्ट्स की डिमांड लगातार बढ़ती जा रही है। हालांकि, आपको अलग से महंगे-महंगे प्रोडक्ट्स खरीदने की कोई जरूरत नहीं है। अगर आप चाहें तो अपनी किचन में रखे कुछ फलों की मदद से ही अपनी स्किन की केयर कर सकते हैं। इन्हीं में से एक है पाइनएप्पल। इसमें कई तरह के विटामिन, एंजाइम और एंटी-ऑक्सीडेंट पाए जाते हैं, जो स्किन के लिए फायदेमंद होते हैं।

विटामिन सी प्रचुर मात्रा में होने के कारण यह कोलेजन बूस्टअप करता है, जिससे आपकी स्किन अधिक यंगर नजर आती है। साथ ही, इसमें एक्सफोलिएटिंग गुण भी पाए जाते हैं, जो आपकी स्किन को अधिक स्मूथ व ग्लोइंग बनाते हैं। पाइनएप्पल एंटीऑक्सीडेंट से भरपूर होता है, जो स्किन को फ्री रेडिकल्स से होने वाले डैमेज से बचाने में मदद करता है। आप इसे कई अलग-अलग तरीकों से अपने स्किन केयर रूटीन का हिस्सा बना सकते हैं। तो चलिए आज इस लेख में हम आपको बता रहे हैं कि आप पाइनएप्पल से किस तरह अपनी स्किन की केयर कर सकते हैं-

बनाएं फेस मास्क

How to use pineapple in skin care

पाइनएप्पल की मदद से बेहतरीन फेस मास्क बनाया जा सकता है। इसके लिए आप अनानास को अच्छी तरह मैश करके उसमें दही या शहद मिक्स करें। तैयार मास्क को अपने चेहरे पर लगाकर 10-15 मिनट के लिए छोड़ दें और फिर धो लें।

यह भी पढ़ें:धूप में नहीं होगी स्किन डार्क, फॉलो करें ये टिप्स

बनाएं स्क्रब

पाइनएप्पल एक बेहतरीन स्क्रब भी साबित हो सकता है। इसके लिए आप पाइनएप्पल को बेहद बारीक काट लें। अब इसमें चीनी या ओट्स को मिक्स करके एक स्क्रब तैयार कर लें। अब आप अपने फेस पर तैयार स्क्रब लगाकर बेहद ही हल्के हाथों से मसाज करें। फिर गुनगुने पानी से चेहरा धो लें।

बनाएं हाइड्रेटिंग मिस्ट

गर्मी के मौसम में अपनी स्किन को ठंडक और रिफ्रेशिंग फील करवाने के लिए आप पाइनएप्पल की मदद से हाइड्रेटिंग मिस्ट बनाकर उसे भी अप्लाई कर सकती हैं। इसके लिए आप इसका रस निकालें और इसमें थोड़ी मात्रा में पानी के साथ मिलाकर एक स्प्रे बोतल में डालें। अब इस हाइड्रेटिंग मिस्ट से अपने चेहरे पर स्प्रे करें।

यह भी पढ़ें:लगा रही हैं विटामिन-सी सीरम, तो इन प्रोडक्ट्स का ना करें इस्तेमाल

बनाएं फेस टोनर

पाइनएप्पल की मदद से टोनर भी बनाया जा सकता है। इसके लिए आपको बस इतना करना है कि आप पाइनएप्पल के जूस और विच हेज़ल को बराबर मात्रा में मिलाकर एक ताज़ा टोनर बनाएं। अनानास के रस में विटामिन सी और ब्रोमेलैन आपकी स्किन को चमकदार और साफ करने में मदद कर सकता है, जबकि विच हेज़ल पोर्स को टाइटन कर सकता है। आप चाहें तो इस फेस टोनर में कुछ बूंदे एसेंशियल ऑयल की भी मिक्स कर सकती हैं।

How do you put pineapple on your face

करें आंखों की केयर

पाइनएप्पल आपकी आंखां की केयर करने में भी मददगार साबित हो सकता है। इसके लिए आप अपनी आंखों को बंद करें और 10-15 मिनट के लिए ठंडे अनानास के टुकड़े आंखों पर रखें। ऐसा करने से आपको आंखों की पफीनेस और डार्क सर्कल्स से छुटकारा मिलता है। यह आपकी आंखों के आसपास की नाजुक त्वचा को चमकदार बनाता है, जिससे आप अधिक खूबसूरत नजर आते हैं।

इस आर्टिकल के बारे में अपनी राय भी आप हमें कमेंट बॉक्स में जरूर बताएं। साथ ही, अगर आपको यह लेख अच्छा लगा हो तो इसे शेयर जरूर करें व इसी तरह के अन्य लेख पढ़ने के लिए जुड़ी रहें आपकी अपनी वेबसाइट हरजिन्दगी के साथ।

Image Credit- freepik

HzLogo

HerZindagi ऐप के साथ पाएं हेल्थ, फिटनेस और ब्यूटी से जुड़ी हर जानकारी, सीधे आपके फोन पर! आज ही डाउनलोड करें और बनाएं अपनी जिंदगी को और बेहतर!

GET APP