विटामिन ई कैप्सूल स्किन के लिए काफी फायदेमंद होता है। इससे नेचुरली निखार चेहरे पर आता है। ऐसा इसलिए क्योंकि विटामिन ई कैप्सूल स्किन की गहराई से सफाई करता है। लेकिन क्या चेहरे पर इसका इस्तेमाल रात के समय करना अच्छा होता है। इसके बारे में डॉक्टर स्वाति ने जानकारी दी। साथ ही, इसे चेहरे पर लगाने के फायदे बताए। आर्टिकल में जानते हैं विटामिन ई कैप्सूल लगाने से क्या होता है।
विटामिन ई कैप्सूल को रातभर चेहरे पर लगाने के तीन फायदे
विटामिन ई कैप्सूल चेहरे पर लगाने के कई सारे फायदे होते हैं। साथ ही, इसके इस्तेमाल से आपको पार्लर जानें की जरूरत नहीं पड़ेगी। साथ ही, आपके चेहरे पर नेचुरल निखार आएगा।
विटामिन ई कैप्सूल से त्वचा पर बनी रहती है नमी
विटामिन ई कैप्सूल में नेचुरल मॉइश्चराइजर होता है। इसे जब आप रात के समय लगाकर रखते हैं, तो इससे त्वचा गहराई से साफ हो जाती है। साथ ही, चेहरे पर मौजूद ड्राईनेस भी कम हो जाती है। इसके लिए आपको चेहरे पर विटामिन ई कैप्सूल लगाना है और पूरी रात के लिए लगा रहने देना है। सुबह उठकर चेहरे को साफ करें। इससे आपका चेहरा हाइड्रेट रहेगा।
विटामिन ई कैप्सूल से डार्क स्पॉट और दाग-धब्बे हो सकते हैं हल्के
स्किन पर डार्क स्पॉट या दाग धब्बे होते हैं, तो उन्हें कम करने के लिए विटामिन ई कैप्सूल का इस्तेमाल करें। इससे आपकी स्किन रिपेयर हो जाती है। साथ ही, आपके दाग भी हल्के हो सकते हैं। लेकिन इसका इस्तेमाल आपको नियमित रूप से करना होगा। तभी इसका फायदा चेहरे पर नजर आएगा। साथ ही, आपकी स्किन ग्लोइंग नजर आएगी।
इसे भी पढ़ें: Vitamin E Capsule: विटामिन ई कैप्सूल के साथ मिला लें ये एक चीज, चेहरे की रंगत में दिखेगा असर
विटामिन ई कैप्सूल एंटी-एजिंग में है असरदार
एक्सपर्ट की राय के अनुसार, रात के समय स्किन सेल्स रिपेयर होते हैं। ऐसे में अगर आप विटामिन ई कैप्सूल का इस्तेमाल करें। इससे एंटी-एजिंग की समस्या कम हो जाती है। इसके लिए आपको विटामिन ई कैप्सूल को चेहरे पर लगाकर मसाज करनी है। इसे पूरी रात लगा रहने दें। फिर चेहरे को अगली सुबह साफ कर लें। इससे आपकी स्किन हेल्दी रहेगी।
इसे भी पढ़ें: एक्सपर्ट से जानें विटामिन ई कैप्सूल किस स्किन टाइप पर करें इस्तेमाल
विटामिन ई कैप्सूल को लगाने से त्वचा की कई सारी समस्याएं दूर होती हैं। इससे चेहरे पर कोलेजन होता है, जो त्वचा में कसाव पैदा करता है। एक्सपर्ट भी इसका इस्तेमाल करने को कहते हैं। इससे स्किन को काफी फायदे होते हैं। साथ ही, चेहरा ग्लोइंग नजर आता है।
नोट: चेहरे पर किसी भी चीज को लगाने से पहले पैच टेस्ट करें। साथ ही, एक्सपर्ट सलाह जरूर लें।
इस आर्टिकल के बारे में अपनी राय आप हमें कमेंट बॉक्स में जरूर बताएं। साथ ही,अगर आपको यह लेख अच्छा लगा हो तो इसे शेयर जरूर करें। इसी तरह के अन्य लेख पढ़ने के लिए जुड़ी रहें आपकी अपनी वेबसाइट हर जिन्दगी के साथ
Image Credit- Freepik
HerZindagi ऐप के साथ पाएं हेल्थ, फिटनेस और ब्यूटी से जुड़ी हर जानकारी, सीधे आपके फोन पर! आज ही डाउनलोड करें और बनाएं अपनी जिंदगी को और बेहतर!
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों