herzindagi
coconut oil for hair loss main

झड़ते बालों के लिए नारियल तेल का इस्‍तेमाल इन 2 तरह से करें

अगर आप झड़ते बालों से परेशान हैं तो इस समस्‍या से बचने के लिए नारियल तेल का इस्‍तेमाल आर्टिकल में बताए इन 2 तरीकों में से अपनी पसंद के तरीके से करें। 
Editorial
Updated:- 2021-05-13, 14:14 IST

नारियल तेल का इस्‍तेमाल बालों के लिए सदियों से किया जा रहा है। यह बालों के शाफ्ट में गहराई से प्रवेश करके बालों के झड़ने को कम करने में मदद करता है, प्रोटीन के नुकसान को रोकता है और इसे डैमेज होने से भी बचाता है। यह बालों को मॉइश्चराइज करता है और बालों की ग्रोथ को बढ़ावा देता है। लेकिन झड़ते बालों को रोकने के लिए बालों का इस्‍तेमाल सही तरीके से कैसे करना चाहिए? हम में से ज्‍यादातर महिलाएं इस बात से अनजान हैं इसलिए आज हम आपको नारियल का तेल इस्‍तेमाल करने का सही तरीका और फायदों के बारे में बता रहें हैं। अगर आप भी झड़ते बालों से परेशान रहती हैं तो इन 2 तरीकों में से अपनी पसंद के तरीके से नारियल के तेल का इस्‍तेमाल कर सकती हैं।

झड़ते बालों के लिए नारियल तेल का इस्‍तेमाल करने का तरीका

इस आर्टिकल में हम आपके हेयर केयर रूटीन में नारियल तेल का उपयोग करने के कुछ प्रभावी तरीके बता रहे हैं:

coconut oil for hair loss inside

हॉट कोकोनट ऑयल ट्रीटमेंट

  • एक बाउल में नारियल के तेलके लगभग 2 बड़े चम्मच डालें (अपने बालों की लंबाई के अनुसार मात्रा को कम या बढ़ाएं)।
  • इसे माइक्रोवेव या गैस स्टोव में गुनगुना करें।
  • इसे गर्म न करें, सिर्फ गुनगुना होने तक प्रतीक्षा करें।
  • इसमें कुछ बूंदें मेंहदी या पेपरमिंट एसेंशियल ऑयल की मिलाएं।
  • फिर, अपनी उंगलियों को तेल में डुबोएं या यहां तक कि एक कॉटन पैड का उपयोग करके अपने स्कैल्प पर नारियल का तेल लगाएं और धीरे से मालिश करें।
  • मालिश करने से स्कैल्प का सर्कुलेशन बेहतर होता है, इसलिए बालों की ग्रोथ में सुधार के लिए मालिश करना अच्‍छा होता है।
  • अपने बालों में तेल लगाते समय उलटी विधि का इस्‍तेमाल करें।
  • बालों के झड़ने को रोकने और बालों के विकास को बढ़ावा देने के लिए उलटी विधि एक प्राचीन तकनीक है।

इसे जरूर पढ़ें:बालों की 4 समस्‍याओं का 1 इलाज है नारियल तेल, ऐसे करें इस्‍तेमाल

प्याज के रस के साथ नारियल का तेल

coconut oil for hair loss inside

सामग्री

  • नारियल तेल- 2 बड़े चम्मच
  • प्याज का रस- 2 चम्मच

बनाने और लगाने का तरीका

  • इन तीनों चीजों को एक बाउल में डाल लें।
  • अच्छी तरह से मिलाएं और स्‍कैल्‍प पर लगाएं।
  • सिर्फ कुछ मिनट के लिए इससे धीरे से मालिश करें।
  • फिर अपने बालों को शावर कैप से कवर कर लें।
  • लगभग 30 मिनट से एक घंटे तक इसे लगा रहने दें।
  • अपने बालों को बाद में माइल्ड शैम्पू से धो लें।
  • इसे हफ्ते में दो बार दोहराएं।

यह विडियो भी देखें

झड़ते बालों के लिए नारियल तेल के फायदे

coconut oil for hair loss inside

  • टिनिया कैपिटिस एक ऐसी बीमारी है, जो स्कैल्प, आइब्रो और पलकों की त्वचा पर सतही फंगल इन्फेक्शन का कारण बनती है। यह बालों के झड़ने का कारण भी हो सकती है। नारियल तेल में एंटीफंगल गुण होते हैं और समस्‍या वाली जगह पर गुनगुने नारियल तेल को लगाने से यह स्‍कैल्‍प इंफेक्‍शन के लक्षणों को कम करने में प्रभावी होता है।
  • डैंड्रफ एक आम समस्या है जिसका सामना कई महिलाएं करती हैं। भले ही डैंड्रफ सीधे बाल झड़ने का कारण न हो, लेकिन यह स्‍कैल्‍प में खुजली पैदा करता है। जब कोई खुजली करता रहता है तो संभावना है कि इस प्रक्रिया में बालों के रोम डैमेज हो सकते हैं। नारियल के तेल में एक मॉइश्चराइजिंग प्रभाव होता है और यह डैंड्रफ और ड्राई त्वचा का इलाज करने में मदद करता है, क्योंकि इसमें एंटीमाइक्रोबियल गुण होते हैं।

  • हममें से कुछ महिलाएं गर्मी में बाहर बहुत समय बिताती हैं। इस तरह अल्ट्रा-वायलेट (यूवी) किरणों से बालों को नुकसान हो सकता है। इसके अलावा अपने बालों के लिए ब्लो ड्रायर का इस्‍तेमाल करने से भी बाल लंबे समय तक ड्राई और डैमेज हो जाते हैं और झड़ने लगते हैं। अपने बालों पर थोड़ी मात्रा में नारियल का तेल लगाने से आपके बालों को मॉइश्चराइज रखने में मदद मिलती है और ज्‍यादा नुकसान होने से बचाया जा सकता है।

इसे जरूर पढ़ें:एंटी-एजिंग वर्जिन कोकोनट ऑयल झुर्रियों को करता है दूर, बालों को बनाता है सुंदर

  • बालों का झड़ना या यहां तक कि बालों का पतला होने की समस्‍या ज्‍यादातर महिलाओं को होती है। इसके अलावा तनाव, केमिकल युक्त शैंपू, हेयर स्टाइलिंग प्रोडक्‍ट्स आदि से बालों को नुकसान हो सकता है। नारियल के तेल का उपयोग बालों के शाफ्ट में गहराई से प्रवेश करके बालों के झड़ने को कम करने में मदद करता है, प्रोटीन के नुकसान को रोकता है और इसे डैमेज होने से भी बचाता है। यह बालों को मॉइश्चराइज़ करता है और बालों की ग्रोथ को बढ़ावा देता है।

इन 2 तरीकों से बालों में नारियल तेल का इस्‍तेमाल करके आप झड़ते बालों की समस्‍या से बच सकती हैं। बालों से जुड़ी और जानकारी पाने के लिए हरजिंदगी से जुड़ी रहें।

Image Credit: Freepik.com

Disclaimer

हमारा उद्देश्य अपने आर्टिकल्स और सोशल मीडिया हैंडल्स के माध्यम से सही, सुरक्षित और विशेषज्ञ द्वारा वेरिफाइड जानकारी प्रदान करना है। यहां बताए गए उपाय, सलाह और बातें केवल सामान्य जानकारी के लिए हैं। किसी भी तरह के हेल्थ, ब्यूटी, लाइफ हैक्स या ज्योतिष से जुड़े सुझावों को आजमाने से पहले कृपया अपने विशेषज्ञ से परामर्श लें। किसी प्रतिक्रिया या शिकायत के लिए, compliant_gro@jagrannewmedia.com पर हमसे संपर्क करें।