बाल खूबसूरती में चार-चांद लगाते है, इसलिए हर महिला अपने बालों की अच्छे से देखभाल करती हैं। लेकिन सर्दियों में त्वचा के साथ-साथ बाल भी रूखे और बेजान हो जाते है। ऐसे में बालों की अच्छे देखभाल की जरूरत होती है। महिलाएं ऐसे उपायों की खोज में रहती हैं, जिन्हें वह आसानी से घर में उपलब्ध चीजों से बना सकें। क्योंकि बाजार में मिलने वाले प्रोडक्ट केमिकल से युक्त होने के कारण बालों को फायदे की जगह नुकसान पहुंचाने लगते हैं। इसलिए आज हम आपके लिए एक ऐसा शैंपू लेकर आए है, जो आपके रूखे-बेजान बालों को सॉफ्ट और सिल्की बना सकें। और यह शैंपू मैं भी अपने बालों के लिए इस्तेमाल करती हूं।
चूंकि मैं अपने बालों की केयर के लिए बाजार में मिलने वाले शैंपू का इस्तेमाल नहीं करती हूं, इसलिए मैं हमेशा नेचुरल चीजों से घर में ही शैंपू बनाने की कोशिश करती हूं। अंडा शैंपू उनमें से एक है। मैं इस बात से इंकार नहीं कर सकती हूं कि जितने भी शैंपू मैंने इस्तेमाल किए हैं, उनमें से अंडे का शैंपू सबसे अच्छा है और यह आपको बालों पर कमाल कर असर करता है। अंडा, जो प्रोटीन से भरपूर होता है, नेचुरल हेयर क्लींजर के रूप में काम करता है। प्रोटीन से भरपूर, अंडा शैंपू हर टाइप के बालों के लिए बहुत अच्छा होता है। प्रोटीन बालों के शाफ्ट को मजबूत करने, बालों की ग्रोथ को बढ़ावा देने और बालों में वैल्यूम बढ़ाने में हेल्प करता है।
इसे जरूर पढ़ें:घने, लंबे और ड्रैंडफ फ्री बालों के लिए ये 5 अनमोल नेचुरल शैंपू आजमाएं
अंडे एक नेचुरल हेयर क्लींजर हैं जो जमी हुई गंदगी, ऑयल और डेड स्किन सेल्स से छुटकारा पाने के काम आता हैं। ऐसा इसलिए है क्योंकि अंडे में लेसिथिन, एक प्राकृतिक इमल्सीकारक होते हैं जो ऑयल को आपकी स्कैल्प और बालों में पानी के साथ उत्सर्जित करने के लिए काम करते हैं, जिससे उन्हें धोने में हेल्प मिलती है, जिससे आपके बाल साफ और सॉफ्ट हो जाते हैं! जब फेंटा हुए अंडे एक झागदार मिश्रण में बदल जाते हैं, तो एक प्रकार का झाग निकलती है, जिसे आप नेचुरली और आसानी से अपने बालों को धो सकती हैं। इसके अलावा फैटी एसिड से भरपूर अंडा, पानी और पोषक तत्वों से भरपूर होता है, यह न केवल आपके बालों को साफ करता है, बल्कि उन्हें मजबूत, लंबा, घना और शाइनी भी बनाता है।
अंडे का शैंपू बनाने के लिए सामग्री
- अंडा-1
- बेसन- थोड़ा सा
- नारियल का तेल - 1 चम्मच
- लैवेंडर ऑयल- कुछ बूंदें

अंडे का शैंपू बनाने का तरीका
- इस शैंपू को बनाने के लिए सबसे एक बाउल में अंडा ले लें।
- फिर इसमें बेसन और नारियल का तेल मिलाकर अच्छे से फेंट लें।
- आपको अंडे का शैंपू तैयार है। इसे बोतल में भर लें।
- अब इसमें कुछ बूंदें लैवेंडर ऑयल की मिला लें।
- बेसन बालों की गहराई से सफाई करने के साथ-साथ बालों को मजबूत भी बनाता है।
- लैवेंडर ऑयल बालों को कंडीशनर करता है।
- नारियल का तेल बालों को लंबा, घना और तेजी से बढ़ने में मदद करता है।

अपने बालों को गीला करें और लंबाई के अनुसार अपने बालों में अंडे के शैंपू को लगाएं। 3-5 मिनट के लिए मसाज करें और इसे 1 से 5 मिनट के लिए छोड़ दें। यह वास्तव में आपके बालों में वास्तव में अच्छी तरह से अवशोषित हो जाता है। एक बार ऐसा करने के बाद अपने बालों को साफ कर लें। आखिर में आप अपने बालों को एप्पल साइडर विनेगर के साथ रिंस कर सकती हैं या अंडे की गंध से छुटकारा पाने के लिए आप अपने बालों में कंडीशनर का इस्तेमाल कर सकती हैं।
इसे जरूर पढ़ें:Homemade Shampoo: घर में बने इस हनी शैंपू से पाएं सिल्की और शाइनी बाल
अगर आप भी सर्दियों में रूखे-बेजान बालों से परेशान हैं तो इस होममेड शैंपू का इस्तेमाल कर सकती हैं। हर बार की तरह इस बार भी हम आपको यहीं कहेंगे कि हालांकि यह पूरी तरह से नेचुरल है, इसके कोई साइड इफेक्ट नहीं है और बालों के लिए अंडा बहुत फायदेमंद होता है, यह बात आप जानती हैं। लेकिन फिर भी इसे इस्तेमाल करने से पहले एक बार पैच टेस्ट जरूर कर लें। और अगर यह आपके बालों को सूट नहीं करता है तो इसका इस्तेमाल बंद कर दें।
HerZindagi ऐप के साथ पाएं हेल्थ, फिटनेस और ब्यूटी से जुड़ी हर जानकारी, सीधे आपके फोन पर! आज ही डाउनलोड करें और बनाएं अपनी जिंदगी को और बेहतर!
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों