आधुनिकता के इस जमाने में जहां चारों ओर फैशन का मेला लगा रहता है। वहीं आज भी कुछ महिलाएं पुराने अंदाज में रहना ही पसंद करती हैं। न केवल आउटफिट्स बल्कि लंबे बालों को शौक भी कुछ महिलाओं को होता है। हालांकि, आजकल बिजी लाइफस्टाइल के चलते कोई भी महिला अपने बालों की उचित देखभाल नहीं कर पाती है।
ऐसे में बालों को लंबा होना तो दूर की बात है, बाल हेल्दी बने रहें, वहीं मुश्किल है। हालांकि, बाजार में बालों को सेहतमंद बनाए रखने के लिए आपको बहुत सारे प्रोडक्ट्स मिल जाएंगे। मगर जो लाभ आपको कुदरती चीजों से पहुंचेगा वह मार्केट में मिलने वाला केमिकल युक्त चीजों से कभी नहीं मिल पाएगा।
आज हम आपको बालों की लेंथ बढ़ाने के लिए एक फ्री का नुस्खा बताने जा रहे हैं, जो हमें ब्यूटी एक्सपर्ट पूनम चुघ से पता चला है। पूनम जी बताती हैं, 'तुलसी बहुत ही गुणकारी होती है। बालों के लिए तुलसी किसी वरदान से कम नहीं है। यह बालों को सेहतमंद भी रखती है और उनकी लेंथ को बढ़ाने में भी मददगार रहती है।'
इसे जरूर पढ़ें- बालों को काला और घना बनाते हैं ये उपाय, कुछ दिनों में दिखता है असर
सामग्री
विधि
यह विडियो भी देखें
इसे जरूर पढ़ें- केवल 10 रुपए में बालों को बनाएं चमकदार, जानें आसान नुस्खा
यदि स्कैल्प पर पहले से इंफेक्शन हैं या कोई घाव है, तो कोई भी नुस्खा आजमाने से पहले एक्सपर्ट से परामर्श जरूर लें।
यह आर्टिकल पसंद आया हो तो इसे शेयर और लाइक करें। कमेंट करके बताएं की आप बालों से जुड़ी और कौन सी समस्याओं के नुस्खे जानना चाहती हैं। इसी तरह और भी आर्टिकल्स पढ़ने के लिए जुड़ी रहें हरजिंदगी से।
हमारा उद्देश्य अपने आर्टिकल्स और सोशल मीडिया हैंडल्स के माध्यम से सही, सुरक्षित और विशेषज्ञ द्वारा वेरिफाइड जानकारी प्रदान करना है। यहां बताए गए उपाय, सलाह और बातें केवल सामान्य जानकारी के लिए हैं। किसी भी तरह के हेल्थ, ब्यूटी, लाइफ हैक्स या ज्योतिष से जुड़े सुझावों को आजमाने से पहले कृपया अपने विशेषज्ञ से परामर्श लें। किसी प्रतिक्रिया या शिकायत के लिए, compliant_gro@jagrannewmedia.com पर हमसे संपर्क करें।