तुलसी का इस तरह करें इस्तेमाल घुटने तक लंबे हो सकते हैं बाल

बालों को लंबा करने के लिए अपनाएं ये घरेलू उपाय, जल्द ही अच्छी हो जाएगी ग्रोथ। 

natural ingredients for long hair pics

आधुनिकता के इस जमाने में जहां चारों ओर फैशन का मेला लगा रहता है। वहीं आज भी कुछ महिलाएं पुराने अंदाज में रहना ही पसंद करती हैं। न केवल आउटफिट्स बल्कि लंबे बालों को शौक भी कुछ महिलाओं को होता है। हालांकि, आजकल बिजी लाइफस्टाइल के चलते कोई भी महिला अपने बालों की उचित देखभाल नहीं कर पाती है।

ऐसे में बालों को लंबा होना तो दूर की बात है, बाल हेल्दी बने रहें, वहीं मुश्किल है। हालांकि, बाजार में बालों को सेहतमंद बनाए रखने के लिए आपको बहुत सारे प्रोडक्‍ट्स मिल जाएंगे। मगर जो लाभ आपको कुदरती चीजों से पहुंचेगा वह मार्केट में मिलने वाला केमिकल युक्त चीजों से कभी नहीं मिल पाएगा।

आज हम आपको बालों की लेंथ बढ़ाने के लिए एक फ्री का नुस्खा बताने जा रहे हैं, जो हमें ब्‍यूटी एक्‍सपर्ट पूनम चुघ से पता चला है। पूनम जी बताती हैं, 'तुलसी बहुत ही गुणकारी होती है। बालों के लिए तुलसी किसी वरदान से कम नहीं है। यह बालों को सेहतमंद भी रखती है और उनकी लेंथ को बढ़ाने में भी मददगार रहती है।'

tulsi hair pack at home

तुलसी का हेयर पैक

सामग्री

  • 1 मुट्ठी तुलसी की पत्तियां
  • 1 बड़ा चम्‍मच मेथी के दाने
  • 1 छोटा चम्‍मच कैस्टर ऑयल
  • 1 बड़ा चम्मच आंवला पाउडर
  • 2 बड़े चम्मच एलोवेरा जेल

विधि

  • रात में सोने से पहले मेथी के दानों को पानी में डिप कर दें।
  • सुबह उठने के बाद मेथी दानों को पीस लें और उसके पानी को भी फेंके नहीं बल्कि हेयर पैक बनाने में इस्तेमाल कर लें।
  • अब आप तुलसी के पत्तों को भी पीस लें। पीसी हुई तुलसी में मेथी का पेस्ट, आंवला पाउडर, एलोवेरा जेल, कैस्टर ऑयल आदि मिलाएं।
  • अब इस मिश्रण को बालों की जड़ों में लगाएं। आपको इस मिश्रण को लगाते हुए स्कैल्प की मसाज भी करनी होगी।
  • जब यह मिश्रण बालों में आप लगा लें, उसके बाद बालों को शावर कैप से कवर कर लें।
  • 1 घंटे तक बालों में आप इस होममेड तुलसी हेयर पैक को लगा रहने दें।
  • बाद में आपको साधारण पानी से बालों को वॉश कर लेना है और नेचुराली बालों को सूखने देना है।
tulsi for long hair

तुलसी का हेयर पैक बालों में कैसे लगाएं

  • बालों में तुलसी को हेयर पैक लगाने से पहले ऑयल को रिमूव करने के लिए शैंपू कर लें।
  • जब बाल पूरी तरह से सूख जाएं, तब आप तुलसी का यह हेयर पैक लगाएं।
  • इस हेयर पैक को आहिस्‍ता -आहिस्‍ता स्कैल्प की मसाज करते हुए लगाना चाहिए।
  • हेयर पैक लगाने के बाद आप एसी या कूलर के सामने न बैठें, न ही आपको धूप में बैठ कर बालों को सुखाना है।
  • ठीक 1 घंटे बाद बालों को नॉर्मल पानी से वॉश कर लें। अधिक देर तक बालों में हेयर पैक को रख कर पूरी तरह सुखाएं नहीं।

तुलसी के हेयर पैक से बालों को फायदे

  • बालों में डैंड्रफ की समस्या है, तो तुलसी का यह हेयर पैक आपके लिए बहुत ही फायदेमंद रहेगा।
  • बालों में यह हेयर पैक लगाने से चमक आ जाती है, साथ ही बाल मुलायम हो जाते हैं।
  • अगर बाला बहुत अधिक झड़ रहे हैं, तो आपको यह हेयर पैक जरूर लगाना चाहिए इससे उन्‍हें मजबूती मिलेगी।
  • बालों में तुलसी का हेयर पैक लगाने से स्कैल्प में किसी भी तरह के इंफेक्शन होने की संभावनाएं कम हो जाती हैं।

सावधानी

यदि स्कैल्प पर पहले से इंफेक्शन हैं या कोई घाव है, तो कोई भी नुस्खा आजमाने से पहले एक्‍सपर्ट से परामर्श जरूर लें।

यह आर्टिकल पसंद आया हो तो इसे शेयर और लाइक करें। कमेंट करके बताएं की आप बालों से जुड़ी और कौन सी समस्याओं के नुस्खे जानना चाहती हैं। इसी तरह और भी आर्टिकल्‍स पढ़ने के लिए जुड़ी रहें हरजिंदगी से।

HzLogo

HerZindagi ऐप के साथ पाएं हेल्थ, फिटनेस और ब्यूटी से जुड़ी हर जानकारी, सीधे आपके फोन पर! आज ही डाउनलोड करें और बनाएं अपनी जिंदगी को और बेहतर!

GET APP